ETV Bharat / state

पाली : पैसों की लेनदेन में खूनी संघर्ष, 4 की हालत गंभीर - ETV Bharat news

मारवाड़ जंक्शन के सिरियारि थाना क्षेत्र में दो परिवारों के बीच पैसों की लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसके बाद एक परिवार ने दूसरे परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों और ग्रामीणों ने मामले की निष्पक्ष जांच के साथ दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है.

पाली में जानलेवा हमला, Deadly attack in Pali
पाली में खूनी संघर्ष
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 3:36 PM IST

मारवाड़ जंक्शन (पाली). मारवाड़ जंक्शन के सिरियारि थाना क्षेत्र के सिचाना गांव में दो परिवारों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसमें एक परिवार ने दूसरे परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें एक ही परिवार के 4 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर होने पर जोधपुर रेफर कर दिया गया.

पाली में खूनी संघर्ष

सिरियारि थानाधिकारी गिरवर सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मारवाड़ के सिचाना गांव में रहने वाले उपेंद्र सिंह राजपूत के परिवार और गांव के ओगड राम देवासी के बीच काफी समय से रुपये को लेनदेन को लेकर अनबन चल रही थी. अनबन काफी ज्यादा बढ़ गई जिसके बाद देवासी ने उपेंद्र सिंह के परिवार पर हमला कर दिया. इस हमले में उपेंद्र के पिता और धर्मपत्नि के साथ ही परिवार के कई सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हमलावरों ने लाठी और लोहे के सरिये से हमला किया, जिससे सबको गंभीर चोटें आईं.

पढ़ेंः राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी की मांग, 2021 में हज पर जाने वालों के साथ 2020 में चुने गए लोगों को भी दी जाए तवज्जो

सूचना पाकर सिरियारी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर होने पर जोधपुर रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार हमलावर इसी गांव के हैं. बता दें कि हमलावरों के सिरियारी थाने में 4 मामले विचाराधीन हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों के मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, राजपूत समाज इस हमले को लेकर काफी आक्रोश में है. समाज के लोगों ने कहा कि हमलावर के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो जिला स्तर पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. स्थानीय लोगों और ग्रामीणों ने मामले की निष्पक्ष जांच के साथ दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है.

मारवाड़ जंक्शन (पाली). मारवाड़ जंक्शन के सिरियारि थाना क्षेत्र के सिचाना गांव में दो परिवारों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसमें एक परिवार ने दूसरे परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें एक ही परिवार के 4 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर होने पर जोधपुर रेफर कर दिया गया.

पाली में खूनी संघर्ष

सिरियारि थानाधिकारी गिरवर सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मारवाड़ के सिचाना गांव में रहने वाले उपेंद्र सिंह राजपूत के परिवार और गांव के ओगड राम देवासी के बीच काफी समय से रुपये को लेनदेन को लेकर अनबन चल रही थी. अनबन काफी ज्यादा बढ़ गई जिसके बाद देवासी ने उपेंद्र सिंह के परिवार पर हमला कर दिया. इस हमले में उपेंद्र के पिता और धर्मपत्नि के साथ ही परिवार के कई सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हमलावरों ने लाठी और लोहे के सरिये से हमला किया, जिससे सबको गंभीर चोटें आईं.

पढ़ेंः राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी की मांग, 2021 में हज पर जाने वालों के साथ 2020 में चुने गए लोगों को भी दी जाए तवज्जो

सूचना पाकर सिरियारी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर होने पर जोधपुर रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार हमलावर इसी गांव के हैं. बता दें कि हमलावरों के सिरियारी थाने में 4 मामले विचाराधीन हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों के मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, राजपूत समाज इस हमले को लेकर काफी आक्रोश में है. समाज के लोगों ने कहा कि हमलावर के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो जिला स्तर पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. स्थानीय लोगों और ग्रामीणों ने मामले की निष्पक्ष जांच के साथ दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.