पाली. जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. एक बार फिर से पाली में मौत का आंकड़ा बढ़ने लगा है. पाली में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के चलते 2 लोगों की मौत हो गई. जिनका कोविड-19 नियमों के तहत अंतिम संस्कार किया गया.
बताया जा रहा है मौत होने वाले मरीजों में एक पाली उपखंड और एक रानी उपखंड का है. अब पाली में संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 42 तक पहुंच चुका है. इधर, गुरुवार को पाली में 26 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. जिन्हें प्रशासन की ओर से कोविड केयर सेंटर में रखा गया है.
पाली जिला कलेक्टर अंशदीप की ओर से जारी किए गए प्रेस नोट के अनुसार गुरुवार को पाली मेडिकल कॉलेज में 806 सैंपल की जांच की गई. इनमें 26 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई. जिले में अब कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3,559 हो चुका है. जिनमें से 3,269 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.
पाली में वर्तमान समय में 281 संक्रमित मरीजों के केस एक्टिव है. गुरुवार को पाली में सामने आए 26 मरीजों में से छह पाली शहर के हैं. पाली ग्रामीण का एक, रोहट के चार, सोजत के 10, मारवाड़ जंक्शन के एक, बाली में एक, सुमेरपुर में तीन संक्रमित मरीज सामने आए. वहीं गुरुवार को 33 मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हें उनके घर लौटा दिया गया है.