बाली (पाली). जिले के देसूरी उपखंड के ढालोप ग्राम में शनिवार को अरंडी खाने से 3 परिवारों के 24 भेड़ों की मौत हो गई, जबकि 25 बीमार भेड़ों का उपचार किया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद देसूरी स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. नथाराम चौधरी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर मृत भेड़ों का पोस्टमार्टम किया.
पढ़ें- रोजगार नहीं है...कुछ है तो सिर्फ आंखों में आंसू और घर लौटने का इंतजार...इसमें भी e-Ticket बना दीवार
डॉ. चौधरी ने बताया कि भेड़ें शनिवार दोपहर को खेत में चर रही थी. इस दौरान अरंडी की फसल के खेत में चरने से भेड़ों का टोला बीमार हो गया और शाम होते-होते सड़क किनारे और नदी में एक-एक कर 24 भेड़ों की मौत हो गई. भेड़पालकों के अनुसार भेड़ों को पानी पिलाने के लिए ले जाते वक्त वे अरंडी के खेत में घुस गई थी, तभी यह हादसा हुआ.
पढ़ें- आशियाने की चाह में टूटती उम्मीद...मजदूर बोले- रोटी तो मिल रही, बस एक बार परिवार से मिला दो
भेड़पालकों का कहना है कि एक तो लॉकडाउन के चलते रोजगार ना मिलने से वे आर्थिक तंगी झेल रहे थे. अब एक साथ 24 भेड़ों के मर जाने से उन्हें दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. भेड़पालकों ने राज्य सरकार से मुआवजे की मांग की है.