पाली. जिले में कोरोना वायरस संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना की चपेट में अब पाली के जिला रसद अधिकारी सहित दो कर्मचारी भी आ चुके हैं. गुरुवार देर रात को जारी हुई रिपोर्ट में पाली जिले के रसद अधिकारी और रसद कार्यालय में काम करने वाला कंप्यूटर ऑपरेटर और तहसील कार्यालय की एक महिला कर्मचारी पॉजिटिव आई है. जिले में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1146 तक पहुंच चुका है.
वहीं जिले में कोरोना संक्रमण के चलते 12 लोगों की मौत भी हो चुकी है. बुधवार को 28 साल के युवक की बांगड़ अस्पताल में मौत हुई है. यह युवक मारवाड़ जंक्शन के दुदौड़ गांव का रहने वाला था. 3 दिन पहले युवक एक शादी समारोह में भाग लेकर आया था. उसके बाद अचानक तबीयत खराब होने के बाद उसे बांगड़ अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. युवक का कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत अंतिम संस्कार किया जाएगा.
जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 34 हजार 494 लोगों के सैम्पल लिए गए हैं, जिनमें अब तक 31 हजार 428 सैम्पल नेगेटिव प्राप्त हुए है. अब तक कुल 1146 कोरोना पाॅजिटिव में से 999 लोग रिकवर हो चुके हैं. गुरुवार को 21 सैम्पल की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है, जबकि 14 लोगों को रिकवरी के बाद छुट्टी दी गई है. वर्तमान में 135 केस एक्टिव है. जिले में अब तक 12 लोगों की मृत्यु कोरोना से हो चुकी है.
यह भी पढ़ें- प्रियंका गांधी के आवास को लेकर सियासत तेज, कांग्रेस के दिग्गजों ने कहा- ये BJP की ओछी मानसिकता
गुरुवार को 21 पाॅजिटिव केस आए हैं, जिनमें पाली शहर में 4, पाली ग्रामीण में 2, उपखण्ड रोहट में 2, सोजत में 2, देसूरी में 2, जैतारण में एक, मारवाड़ जंक्शन में 3, बाली में एक और उपखण्ड क्षेत्र सुमेरपुर में 4 सैम्पल की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. गुरूवार को रिकवरी के बाद 14 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इनमें पाली शहर से 6, पाली ग्रामीण से एक, उपखण्ड क्षेत्र सोजत से एक और बाली उपखण्ड क्षेत्र से 6 व्यक्ति को रिकवरी के बाद छुट्टी दे दी गई है.