ETV Bharat / state

पाली में Corona के 2 नए मामले, पूर्व पार्षद और वर्तमान पार्षद के पति भी आए चपेट में

author img

By

Published : Jun 25, 2020, 4:44 PM IST

पाली में गुरुवार सुबह आई रिपोर्ट में 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैंं. इन मरीजों में एक पूर्व पार्षद और दूसरे वर्तमान पार्षद के पति हैं. वहीं, पाली जिले में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 996 तक पहुंच चुका है.

पाली न्यूज़, corona cases
पाली में मिले 2 नए कोरोना मरीज

पाली. जिले में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार सुबह आई रिपोर्ट में पाली में 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैंं. इन मरीजों में एक पूर्व पार्षद और दूसरे वर्तमान पार्षद के पति हैं. वर्तमान पार्षद के पति को पिछले 4 दिनों से बुखार आ रहा था. पार्षद के पति का सैंपल लेने के बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. प्रशासन की ओर से पार्षद के पति को बांगड़ अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

पाली में मिले 2 नए कोरोना मरीज

पढ़ें: COVID-19 : प्रदेश में 76 नए मामले आए सामने, कुल पॉजिटिव आंकड़ा पहुंचा 16 हजार के पार

वहीं, पाली जिले में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 996 तक पहुंच चुका है. पाली में बढ़ रहे संक्रमित मरीजों के आंकड़े को देखते हुए जिला कलेक्टर अंशदीप ने अधिकारियों की बैठक भी ली है. इस बैठक में अधिकारियों को पाली जिले में शामिल हुए नए कंटेनमेंट जोन के लोगों को हर आवश्यक सामग्री सप्लाई करने के लिए निर्देशित किया गया है. साथ ही जिले में संक्रमण को रोकने के लिए भी प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें: Special: 10वीं-12वीं बोर्ड की किताब में उदय सिंह और हल्दीघाटी युद्ध का पाठ्यक्रम सरासर गलत: इतिहासकार

पाली में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा एक हजार तक पहुंचने वाला है, लेकिन पाली के लिए राहत की खबर ये भी है कि यहां कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर जल्द अपने घर लौट रहे हैं. वर्तमान में यहां कोरोना के 165 एक्टिव केस हैं यानी यहां वर्तमान में 16.40 फीसदी ही कोरोना एक्टिव केस हैं. साथ ही पाली में अभी मृत्यु दर 0.9 फीसदी है. इस तरह पाली में कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिकवरी रेट 82.70 फीसदी है.

राजस्थान में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण...

राजस्थान में गुरुवार सुबह तक कोरोना के 76 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद राज्य में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 16,085 हो गया है. साथ ही बता दें कि प्रदेश में अब तक 12 हजार 646 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और 12 हजार 386 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं, अब तक कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश में 375 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही अभी तक प्रदेश में कोरोना के 3 हजार 64 एक्टिव केस मौजूद हैं, जिसमें 4 हजार 665 प्रवासी शामिल हैं.

पाली. जिले में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार सुबह आई रिपोर्ट में पाली में 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैंं. इन मरीजों में एक पूर्व पार्षद और दूसरे वर्तमान पार्षद के पति हैं. वर्तमान पार्षद के पति को पिछले 4 दिनों से बुखार आ रहा था. पार्षद के पति का सैंपल लेने के बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. प्रशासन की ओर से पार्षद के पति को बांगड़ अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

पाली में मिले 2 नए कोरोना मरीज

पढ़ें: COVID-19 : प्रदेश में 76 नए मामले आए सामने, कुल पॉजिटिव आंकड़ा पहुंचा 16 हजार के पार

वहीं, पाली जिले में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 996 तक पहुंच चुका है. पाली में बढ़ रहे संक्रमित मरीजों के आंकड़े को देखते हुए जिला कलेक्टर अंशदीप ने अधिकारियों की बैठक भी ली है. इस बैठक में अधिकारियों को पाली जिले में शामिल हुए नए कंटेनमेंट जोन के लोगों को हर आवश्यक सामग्री सप्लाई करने के लिए निर्देशित किया गया है. साथ ही जिले में संक्रमण को रोकने के लिए भी प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें: Special: 10वीं-12वीं बोर्ड की किताब में उदय सिंह और हल्दीघाटी युद्ध का पाठ्यक्रम सरासर गलत: इतिहासकार

पाली में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा एक हजार तक पहुंचने वाला है, लेकिन पाली के लिए राहत की खबर ये भी है कि यहां कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर जल्द अपने घर लौट रहे हैं. वर्तमान में यहां कोरोना के 165 एक्टिव केस हैं यानी यहां वर्तमान में 16.40 फीसदी ही कोरोना एक्टिव केस हैं. साथ ही पाली में अभी मृत्यु दर 0.9 फीसदी है. इस तरह पाली में कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिकवरी रेट 82.70 फीसदी है.

राजस्थान में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण...

राजस्थान में गुरुवार सुबह तक कोरोना के 76 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद राज्य में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 16,085 हो गया है. साथ ही बता दें कि प्रदेश में अब तक 12 हजार 646 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और 12 हजार 386 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं, अब तक कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश में 375 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही अभी तक प्रदेश में कोरोना के 3 हजार 64 एक्टिव केस मौजूद हैं, जिसमें 4 हजार 665 प्रवासी शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.