पाली. जिला सदर थाना पुलिस की ओर से गुरुवार को दो अलग-अलग वारदातों का खुलासा करते हुए खेतावास गांव में हुई 11 तोला सोना और 3 किलो चांदी के जेवरात के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सांपा गांव के सरकारी स्कूल में कंप्यूटर और अन्य सामान चोरी के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
सूने मकान की अलमारी से हुई थी चोरी...
सदर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खेतावास निवासी नेमाराम सीरवी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 8 मार्च को वह और उसका परिवार बाहर गया हुआ था. इस दौरान पीछे से अज्ञात लोगों ने उसके घर का ताला तोड़ अलमारी में रखे करीब 11 तोला सोने के वह 3 किलो चांदी के जेवरात चोरी कर दिए. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खेतावास निवासी लक्ष्मणराम पुत्र नारायणलाल गुर्जर और गोल निवासी राकेश उर्फ रिंकू को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें: कब होगी राजस्थान कांग्रेस में राजनीतिक नियुक्तियां, इंतजार में कार्यकर्ता
दोनों से पूछताछ में आरोपियों ने इस चोरी की वारदात को कबूल किया है. इसके अलावा इन दोनों ने खेतावास, सांपा, गोल नींबडा, जाडन, उतवन, पड़ासला के अलावा और भी कई गांवों में चोरी की वारदात अंजाम दिया है.
दो साल पहले स्कूल में हुई चोरी का खुलासा हुआ...
सदर थाना पुलिस की ओर से सांपा गांव में डेढ़ वर्ष पूर्व राजकीय विद्यालय से दो कंप्यूटर एलसीडी व अन्य सामान चोरी के मामले में सांपा निवासी गजेंद्र पुत्र मदन लाल मेघवाल और ओडो की ढाणी इंदिरा नगर निवासी सुमेर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने स्कूल में चोरी की वारदात को स्वीकार किया है. इसके साथ ही क्षेत्र के आसपास हुई कई छोटी-मोटी चोरियों की वारदात कबूल की है.