जैतारण (पाली). कोरोना वायरस का ग्राफ प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में जैतारण में सोमवार को एक साथ कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं. पॉजिटिव आए मरीज उपखंड कार्यालय के कर्मचारी है. जिसके बाद प्रशासन ने 3 दिन के लिए कार्यालय बंद करने के आदेश जारी किए हैं.
उपखंड अधिकारी भास्कर बिश्नोई ने एक आदेश जारी कर क्षेत्र में कोरोना के संक्रमण की प्रबल आशंका की रोकथाम के लिए उपखंड कार्यालय और इसके चारों ओर 100 मीटर दूरी तक के क्षेत्र को 20 जुलाई से 23 जुलाई तक के लिए शून्य गतिशीलता क्षेत्र घोषित किया है.
इस क्षेत्र में संचालित समस्त शासकीय कार्यालय आमजन के लिए बंद है. वहीं कार्यालय से संबंधित अतिआवश्यक कार्य वर्क फ्रॉम होम से संपादित करवाने की वैकल्पिक व्यवस्था संबंधित कार्यालय अध्यक्ष द्वारा करने के आदेश जारी किए गए है.
पढ़ेंः Corona Update : प्रदेश में कोरोना के 401 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा 29,835...अबतक 563 की मौत
बता दें कि इन दिनों राजस्थान में कोरोना का संक्रमण बड़े ही तेजी से फैल रहा है. ऐसे में सरकार लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है. वहीं बाहर जाने पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की अपील कर रही है.