ETV Bharat / state

पाली शहरी सरकार के बेड़े का हुआ विस्तार, अब 50 की जगह 65 होंगे पार्षद - etv bharat rajasthan

पाली शहर में 10 साल बाद चुनावी रंग बदल रहा है. शहरी सरकार में अब 50 की जगह 65 पार्षद होंगे. यानी पाली नगर परिषद में 15 नये वार्डों का गठन किया जाएगा.

पाली में अब 50 की जगह 65 होंगे पार्षद
author img

By

Published : Jun 11, 2019, 1:47 PM IST

पाली. शहरी सरकार में अब 50 की जगह 65 पार्षद होंगे. यानी पाली नगर परिषद में 15 नये वार्डों का गठन किया जाएगा. राज्य सरकार ने वार्डों के परिसीमन करने के आदेश जारी कर दिए हैं. इसको लेकर सोमवार को स्वायत्त शासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया हैं. अगस्त तक ही नये वार्डों का गठन कर दिया जाएगा. बताया जा रहा हैं कि नवंबर में होने वाले शहरी सरकार के चुनाव इसी परिसीमन के आधार पर करवाये जाएंगे.

पाली शहरी सरकार के बेड़े का हुआ विस्तार, अब 50 की जगह 65 होंगे पार्षद

जानकारी के अनुसार शहर की आबादी बढ़ने के साथ हर 5 साल बाद शहर में वार्ड की संख्या भी बढ़ रही है. हालांकि नये परिसीमन में राज्य सरकार ने वर्ष 2011 में कराई जनगणना को ही आधार माना है. मगर वास्तविक रूप से आबादी ज्यादा बढ़ने पर सरकार ने पाली में इस बार 15 वार्ड बढ़ाने की मंजूरी दी है. वर्तमान में शहर में 50 वार्ड हैं.

पाली शहर में अब 50 के बजाय 65 वार्ड होने जा रहे हैं. इसके अलावा सोजत, सुमेरपुर और सादड़ी में 10-10 वार्ड बढ़ाया गया है. वहीं वाली, तखतगढ़, रानी, जैतारण, और फालना में 5-5 वार्ड बढ़ाया गया हैं. राज्य सरकार ने वार्डों के परिसीमन करने के आदेश जारी कर दिए हैं जिसकी प्रक्रिया सोमवार से ही शुरू हो गई हैं. जैसा कि नवंबर में नगर निकायों के चुनाव होने को हैं तो पाली के साथ ही सुमेरपुर और तखतगढ़ नगर पालिका के चुनाव भी संभवत नवंबर में ही करवाये जा सकते हैं.

पाली. शहरी सरकार में अब 50 की जगह 65 पार्षद होंगे. यानी पाली नगर परिषद में 15 नये वार्डों का गठन किया जाएगा. राज्य सरकार ने वार्डों के परिसीमन करने के आदेश जारी कर दिए हैं. इसको लेकर सोमवार को स्वायत्त शासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया हैं. अगस्त तक ही नये वार्डों का गठन कर दिया जाएगा. बताया जा रहा हैं कि नवंबर में होने वाले शहरी सरकार के चुनाव इसी परिसीमन के आधार पर करवाये जाएंगे.

पाली शहरी सरकार के बेड़े का हुआ विस्तार, अब 50 की जगह 65 होंगे पार्षद

जानकारी के अनुसार शहर की आबादी बढ़ने के साथ हर 5 साल बाद शहर में वार्ड की संख्या भी बढ़ रही है. हालांकि नये परिसीमन में राज्य सरकार ने वर्ष 2011 में कराई जनगणना को ही आधार माना है. मगर वास्तविक रूप से आबादी ज्यादा बढ़ने पर सरकार ने पाली में इस बार 15 वार्ड बढ़ाने की मंजूरी दी है. वर्तमान में शहर में 50 वार्ड हैं.

पाली शहर में अब 50 के बजाय 65 वार्ड होने जा रहे हैं. इसके अलावा सोजत, सुमेरपुर और सादड़ी में 10-10 वार्ड बढ़ाया गया है. वहीं वाली, तखतगढ़, रानी, जैतारण, और फालना में 5-5 वार्ड बढ़ाया गया हैं. राज्य सरकार ने वार्डों के परिसीमन करने के आदेश जारी कर दिए हैं जिसकी प्रक्रिया सोमवार से ही शुरू हो गई हैं. जैसा कि नवंबर में नगर निकायों के चुनाव होने को हैं तो पाली के साथ ही सुमेरपुर और तखतगढ़ नगर पालिका के चुनाव भी संभवत नवंबर में ही करवाये जा सकते हैं.

Intro:पाली. पाली शहर में 10 साल बाद चुनावी रंग बदल रहा है। शहरी सरकार में अब 50 की जगह 65 पार्षद होंगे। यानी पाली नगर परिषद में 15 नए वार्डों का गठन किया जाएगा। राज्य सरकार ने वार्डो के परिसीमन करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसको लेकर सोमवार को स्वायत्त शासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। अगस्त महीने तक ही नए वार्डों का गठन कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि नवंबर में होने वाले शहरी सरकार के चुनाव इसी परिसीमन के आधार पर करवाए जाएंगे। जानकारी के अनुसार शहर की आबादी बढ़ने के साथ हर 5 साल बाद शहर में वार्ड की संख्या भी बढ़ रही है। नए परिसीमन में हालांकि राज्य सरकार ने वर्ष 2011 में कराई जनगणना को ही आधार माना है। मगर वास्तविक रूप से आबादी ज्यादा बढ़ने पर सरकार ने पाली में इस बार 15 वार्ड बढ़ाने की मंजूरी दी है। वर्तमान में शहर में 50 वार्ड हैं।


Body:पाली शहर में अब 50 के बजाय 65 वार्ड होने जा रहे हैं इसके अलावा सोजत सुमेरपुर व सादड़ी में 1010 भाग 2 बढ़ाया गया है वही वाली तखतगढ़ रानी जैतारण वह फालना में 55 वालों को बढ़ाया गया है राज्य सरकार ने वार्डो के परिसीमन करने के आदेश जारी कर दिए हैं यह प्रक्रिया सोमवार से ही शुरू हो गई है नवंबर में ही नगर निकायों के चुनाव होंगे पाली के साथ ही सुमेरपुर व तखतगढ़ नगर पालिका के चुनाव भी संभवत नवंबर में करवाए जा सकते हैं


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.