ETV Bharat / state

पाली में कोरोना का कहर जारी, 148 नए मामलों के साथ कुल आंकड़ा 4511

author img

By

Published : Aug 31, 2020, 1:44 PM IST

पाली में सोमवार को 148 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं. जिसके बाद कुल पॉजिटिवों का आंकड़ा 4511 हो गया है. वहीं, रविवार को 169 कोरोना रिकवर मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

पाली न्यूज, corona case reported in pali
पाली में कोरोना के 148 नए केस

पाली. जिले में बदलते मौसम के साथ कोरोना अपना विकराल रूप दिखाता नजर आ रहा है. पिछले 24 घंटों में पाली में 148 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4511 तक पहुंच चुका है.

पाली में कोरोना के 148 नए केस

जिले में पिछले 24 घंटे में 148 पाॅजिटिव केस दर्ज किए गए हैं. जिनमें पाली शहर में 47, पाली ग्रामीण में 2, रोहट उपखंड में 2, सोजत में 46, देसूरी उपखंड क्षेत्र में 6, जैतारण में 10, मारवाड़ जंक्शन में 9, बाली में एक, सुमेरपुर में 22 और रानी उपखंड क्षेत्र में 3 सैंपल की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. अब तक कुल 3698 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. रविवार को 169 व्यक्तियों की रिकवरी के बाद अस्पताल से छुटी दे दी गई है.

यह भी पढ़ें. राजस्थान में कोरोना के 645 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 80872...अब तक 1048 मौतें

वर्तमान में जिले में 779 एक्टिव केस हैं. जिसमें पाली शहर में 164, पाली ग्रामीण में 15, रोहट उपखंड में 15, सोजत मे 207, देसूरी में 63, रायपुर में 45, जैतारण में 65, मारवाड़ जंक्शन में 31, बाली में 53, सुमेरपुर में 90 और रानी उपखंड क्षेत्र में 31 कोरोना एक्टिव केस हैं. जिले में अब तक कुल 92 हजार 900 सैंपल लिए जा चुके हैं और 85 हजार 798 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. साथ ही 948 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.

यह भी पढ़ें. राजस्थान सरकार ने जारी की अनलॉक-4 की गाइडलाइन, केन्द्र सरकार से भिन्न हैं ये नियम

चिकित्सा विभाग के अनुसार पाली जिला अस्पताल में 44, सोजत अस्पताल में 9 और विभिन्न कोविड केयर सेंटर में 131 मरीज वर्तमान में भर्ती है. इसके साथ 565 मरीज होम आईसोलेट हैं. वहीं, जिले में अब तक 3529 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. इस संक्रमण के चलते पाली में 52 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

पाली. जिले में बदलते मौसम के साथ कोरोना अपना विकराल रूप दिखाता नजर आ रहा है. पिछले 24 घंटों में पाली में 148 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4511 तक पहुंच चुका है.

पाली में कोरोना के 148 नए केस

जिले में पिछले 24 घंटे में 148 पाॅजिटिव केस दर्ज किए गए हैं. जिनमें पाली शहर में 47, पाली ग्रामीण में 2, रोहट उपखंड में 2, सोजत में 46, देसूरी उपखंड क्षेत्र में 6, जैतारण में 10, मारवाड़ जंक्शन में 9, बाली में एक, सुमेरपुर में 22 और रानी उपखंड क्षेत्र में 3 सैंपल की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. अब तक कुल 3698 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. रविवार को 169 व्यक्तियों की रिकवरी के बाद अस्पताल से छुटी दे दी गई है.

यह भी पढ़ें. राजस्थान में कोरोना के 645 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 80872...अब तक 1048 मौतें

वर्तमान में जिले में 779 एक्टिव केस हैं. जिसमें पाली शहर में 164, पाली ग्रामीण में 15, रोहट उपखंड में 15, सोजत मे 207, देसूरी में 63, रायपुर में 45, जैतारण में 65, मारवाड़ जंक्शन में 31, बाली में 53, सुमेरपुर में 90 और रानी उपखंड क्षेत्र में 31 कोरोना एक्टिव केस हैं. जिले में अब तक कुल 92 हजार 900 सैंपल लिए जा चुके हैं और 85 हजार 798 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. साथ ही 948 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.

यह भी पढ़ें. राजस्थान सरकार ने जारी की अनलॉक-4 की गाइडलाइन, केन्द्र सरकार से भिन्न हैं ये नियम

चिकित्सा विभाग के अनुसार पाली जिला अस्पताल में 44, सोजत अस्पताल में 9 और विभिन्न कोविड केयर सेंटर में 131 मरीज वर्तमान में भर्ती है. इसके साथ 565 मरीज होम आईसोलेट हैं. वहीं, जिले में अब तक 3529 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. इस संक्रमण के चलते पाली में 52 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.