ETV Bharat / state

पाली में एक बार फिर कोरोना विस्फोट, 48 घंटे में सामने आए 126 मरीज, दूसरी लहर में पहली मौत

पाली में 126 नए कोरोना संक्रमित केस मिले हैं. वहीं एक संक्रमित की मौत हो गई है. बांगड़ अस्पताल में इकट्ठा कर अधिक से अधिक सैम्पलिंग के लिए तैनात किया जा रहा है.

126 new corona cases in Pali, राजस्थान न्यूज
पाली में 126 नए कोरोना संक्रमित
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 10:58 AM IST

पाली. जिले में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के काले बादल तेजी से मंडराना शुरू हो चुके हैं. पिछले 48 घंटों में पाली जिले में 126 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हो चुकी है. इधर, इस सीजन की कोरोना संक्रमण के चलते पहली मौत भी हो चुकी है.

पाली में 126 नए कोरोना संक्रमित

सोमवार को जैतारण के पाटवा क्षेत्र में रहने वाले 63 वर्षीय एक वृद्ध की जयपुर एम्स अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है. इधर, पाली में अचानक हुए इस कोरोना विस्फोट के बाद अब बांगड़ अस्पताल प्रशासन भी काफी सतर्क हो गया है. बांगड़ अस्पताल को एक बार फिर से उन वार्डों को शुरू करना पड़ा है. जिन वार्डों को संक्रमित मरीज कम होने के कारण बंद कर दिया गया था. इधर, मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से बैठक लेकर एक बार फिर से जिले में सेम्पलिंग तेज करने की रूपरेखा भी तैयार की जा रही है.

यह भी पढ़ें. कोरोना वैक्सीनेशन के बाद इन 5 बातों का विशेष ध्यान रखकर ऐसे जीते कोरोना से जंग....

बता दें कि पाली में कोरोना संक्रमण की दस्तक शादियों की सीजन से पहले ही शुरू हो गई थी. महाराष्ट्र सहित कई प्रदेशों से प्रवासी तेजी से पाली में लौटे थे. ईटीवी भारत ने भी इस मुद्दे पर पाली प्रशासन को कई बार चेताया था. होली और शादियों के सीजन में बेपरवाह भीड़ ने इस संक्रमण को काफी फैला दिया. प्रशासन की ओर से इस संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए गए लेकिन पाली भी अब उसकी चपेट में आ चुका है.

यह भी पढ़ें. Rajasthan Corona Update: राजस्थान में एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट 2429 नए मामले आए सामने, 12 मरीजों की मौत

पाली में 86 दिन बाद एक बार फिर से कोरोना संक्रमण से मरीज की मौत हो चुकी है. चिकित्सा विभाग को एक बार फिर से अपने सभी लैब टेक्नीशियन को बांगड़ अस्पताल में इकट्ठा कर अधिक से अधिक सैम्पलिंग के लिए तैनात किया जा रहा है. इधर, प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए पाली शहर में मंगलवार रात 8:30 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. यह लोगों के ऊपर कोरोना संक्रमण का पहला संकट है. अगर लोग अब भी सतर्क नहीं हुए तो यह नाइट कर्फ्यू दिन में भी तब्दील हो चुका है और जो संक्रमण का आंकड़ा 48 घंटों में सामने आ रहा है. वह 24 घंटों में और भी अधिक पहुंच सकता है.

पाली. जिले में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के काले बादल तेजी से मंडराना शुरू हो चुके हैं. पिछले 48 घंटों में पाली जिले में 126 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हो चुकी है. इधर, इस सीजन की कोरोना संक्रमण के चलते पहली मौत भी हो चुकी है.

पाली में 126 नए कोरोना संक्रमित

सोमवार को जैतारण के पाटवा क्षेत्र में रहने वाले 63 वर्षीय एक वृद्ध की जयपुर एम्स अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है. इधर, पाली में अचानक हुए इस कोरोना विस्फोट के बाद अब बांगड़ अस्पताल प्रशासन भी काफी सतर्क हो गया है. बांगड़ अस्पताल को एक बार फिर से उन वार्डों को शुरू करना पड़ा है. जिन वार्डों को संक्रमित मरीज कम होने के कारण बंद कर दिया गया था. इधर, मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से बैठक लेकर एक बार फिर से जिले में सेम्पलिंग तेज करने की रूपरेखा भी तैयार की जा रही है.

यह भी पढ़ें. कोरोना वैक्सीनेशन के बाद इन 5 बातों का विशेष ध्यान रखकर ऐसे जीते कोरोना से जंग....

बता दें कि पाली में कोरोना संक्रमण की दस्तक शादियों की सीजन से पहले ही शुरू हो गई थी. महाराष्ट्र सहित कई प्रदेशों से प्रवासी तेजी से पाली में लौटे थे. ईटीवी भारत ने भी इस मुद्दे पर पाली प्रशासन को कई बार चेताया था. होली और शादियों के सीजन में बेपरवाह भीड़ ने इस संक्रमण को काफी फैला दिया. प्रशासन की ओर से इस संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए गए लेकिन पाली भी अब उसकी चपेट में आ चुका है.

यह भी पढ़ें. Rajasthan Corona Update: राजस्थान में एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट 2429 नए मामले आए सामने, 12 मरीजों की मौत

पाली में 86 दिन बाद एक बार फिर से कोरोना संक्रमण से मरीज की मौत हो चुकी है. चिकित्सा विभाग को एक बार फिर से अपने सभी लैब टेक्नीशियन को बांगड़ अस्पताल में इकट्ठा कर अधिक से अधिक सैम्पलिंग के लिए तैनात किया जा रहा है. इधर, प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए पाली शहर में मंगलवार रात 8:30 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. यह लोगों के ऊपर कोरोना संक्रमण का पहला संकट है. अगर लोग अब भी सतर्क नहीं हुए तो यह नाइट कर्फ्यू दिन में भी तब्दील हो चुका है और जो संक्रमण का आंकड़ा 48 घंटों में सामने आ रहा है. वह 24 घंटों में और भी अधिक पहुंच सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.