ETV Bharat / state

नागौर लोकसभा सीट: पांच विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं ने मतदान में पुरुषों को पीछे छोड़ा - Womens polling

लोकतंत्र के महापर्व में नागौर लोकसभा सीट पर वोटिंग करने में महिलाओं ने पुरूषों से बाजी मारी है. यह बाजी महिला मतदाताओं ने नगौर लोकसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाले पांच विधानसभा क्षेत्रों में मारी है.

मतदान के दौरान कतार में लगी महिलाएं
author img

By

Published : May 13, 2019, 11:07 PM IST

नागौर. अपना सांसद चुनने के लिए नागौर की जनता ने 6 मई को मतदान किया. इस बार मतदान की खास बात यह रही कि पुरुष वोटर्स की तुलना में महिलाओं में मतदान को लेकर खास उत्साह दिखा. कुल आठ विधानसभा क्षेत्रों में से तीन ही ऐसे रहे. जहां पुरुषों का मतदान प्रतिशत महिलाओं से ज्यादा रहा. जबकि पांच विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा वोटिंग की.

निर्वाचन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, नागौर, खींवसर और मकराना में पुरुषों ने ज्यादा मतदान किया. जबकि, लाडनूं, डीडवाना, जायल, परबतसर और नावां की महिलाओं ने वोट देने के मामले में पुरूषों से ज्यादा जागरूकता दिखाई. कुल मतदान प्रतिशत में भी महिलाएं आगे रही. नागौर में पुरुष मतदान का आंकड़ा 61.82 और महिला मतदान का आंकड़ा 62.50 फीसदी रहा है. आपको बता दें कि नागौर में पुरुष साक्षरता दर 79.79 फीसदी और महिला साक्षरता दर 61.13 फीसदी है.

VIDEO: नागौर में वोटिंग करने में महिलाएं पुरूषों से आगे

निर्वाचन विभाग के आंकड़ें बताते हैं कि नागौर के कुल 19,24,567 में से 11,96,021 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें 10,00,581 पुरुष मतदाताओं में से 6,18,522 और 9,23,978 महिला मतदाताओं में से 5,77,496 ने मतदान किया. लाडनूं में 56.60 फीसदी पुरुष और 62.92 फीसदी महिलाओं ने वोट दिया.

डीडवाना में यह आंकड़ा क्रमशः 58.56 और 62.90, जायल में 60.82 व 61.37, नागौर में 63.30 व 61.31, खींवसर में 66.51 व 61.23, मकराना में 65.74 व 64.08, परबतसर में 60.76 व 62.11 और नावां में 61.78 व 64.08 फीसदी रहा है. आपको बता दें कि नागौर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे 13 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का फैसला 23 मई को होगा. यहां कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा और एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल में कड़ी टक्कर है.

2014 के मुकाबले तीन फीसदी बढ़ा महिला मतदान का आंकड़ा
पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार महिला मतदान के आंकड़े में बढ़ोतरी हुई है. आंकड़ों पर गौर करें तो 2014 में नागौर में महिला मतदान का आंकड़ा 59.50 फीसदी था. जबकि इस बार यह आंकड़ा 62.50 फीसदी हुआ है.

नागौर. अपना सांसद चुनने के लिए नागौर की जनता ने 6 मई को मतदान किया. इस बार मतदान की खास बात यह रही कि पुरुष वोटर्स की तुलना में महिलाओं में मतदान को लेकर खास उत्साह दिखा. कुल आठ विधानसभा क्षेत्रों में से तीन ही ऐसे रहे. जहां पुरुषों का मतदान प्रतिशत महिलाओं से ज्यादा रहा. जबकि पांच विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा वोटिंग की.

निर्वाचन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, नागौर, खींवसर और मकराना में पुरुषों ने ज्यादा मतदान किया. जबकि, लाडनूं, डीडवाना, जायल, परबतसर और नावां की महिलाओं ने वोट देने के मामले में पुरूषों से ज्यादा जागरूकता दिखाई. कुल मतदान प्रतिशत में भी महिलाएं आगे रही. नागौर में पुरुष मतदान का आंकड़ा 61.82 और महिला मतदान का आंकड़ा 62.50 फीसदी रहा है. आपको बता दें कि नागौर में पुरुष साक्षरता दर 79.79 फीसदी और महिला साक्षरता दर 61.13 फीसदी है.

VIDEO: नागौर में वोटिंग करने में महिलाएं पुरूषों से आगे

निर्वाचन विभाग के आंकड़ें बताते हैं कि नागौर के कुल 19,24,567 में से 11,96,021 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें 10,00,581 पुरुष मतदाताओं में से 6,18,522 और 9,23,978 महिला मतदाताओं में से 5,77,496 ने मतदान किया. लाडनूं में 56.60 फीसदी पुरुष और 62.92 फीसदी महिलाओं ने वोट दिया.

डीडवाना में यह आंकड़ा क्रमशः 58.56 और 62.90, जायल में 60.82 व 61.37, नागौर में 63.30 व 61.31, खींवसर में 66.51 व 61.23, मकराना में 65.74 व 64.08, परबतसर में 60.76 व 62.11 और नावां में 61.78 व 64.08 फीसदी रहा है. आपको बता दें कि नागौर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे 13 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का फैसला 23 मई को होगा. यहां कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा और एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल में कड़ी टक्कर है.

2014 के मुकाबले तीन फीसदी बढ़ा महिला मतदान का आंकड़ा
पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार महिला मतदान के आंकड़े में बढ़ोतरी हुई है. आंकड़ों पर गौर करें तो 2014 में नागौर में महिला मतदान का आंकड़ा 59.50 फीसदी था. जबकि इस बार यह आंकड़ा 62.50 फीसदी हुआ है.

Intro:नागौर. नागौर की जनता ने अपना सांसद चुनने के लिए 6 मई को मतदान किया था। इस बार मतदान की खास बात यह रही कि पुरुष वोटर्स की तुलना में महिलाओं में मतदान को लेकर खास उत्साह दिखा। कुल आठ विधानसभा क्षेत्रों में से तीन ही ऐसे रहे। जहां पुरुषों का मतदान प्रतिशत महिलाओं से ज्यादा रहा। जबकि पांच विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा वोटिंग की। निर्वाचन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, नागौर, खींवसर और मकराना में पुरुषों ने ज्यादा मतदान किया। जबकि, लाडनूं, डीडवाना, जायल, परबतसर और नावां की महिलाओं ने वोट देने के मामले में पुरूषों से ज्यादा जागरूकता दिखाई। कुल मतदान प्रतिशत में भी महिलाएं आगे रही। नागौर में पुरुष मतदान का आंकड़ा 61.82 और महिला मतदान का आंकड़ा 62.50 फीसदी रहा है।
आपको बता दें कि नागौर में पुरुष साक्षरता दर 79.79 फीसदी और महिला साक्षरता दर 61.13 फीसदी है।


Body:निर्वाचन विभाग के आंकड़ें बताते हैं कि नागौर के कुल 19,24,567 में से 11,96,021 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 10,00,581 पुरुष मतदाताओं में से 6,18,522 और 9,23,978 महिला मतदाताओं में से 5,77,496 ने मतदान किया।
लाडनूं में 56.60 फीसदी पुरुष और 62.92 फीसदी महिलाओं ने वोट दिया। डीडवाना में यह आंकड़ा क्रमशः 58.56 और 62.90, जायल में 60.82 व 61.37, नागौर में 63.30 व 61.31, खींवसर में 66.51 व 61.23, मकराना में 65.74 व 64.08, परबतसर में 60.76 व 62.11 और नावां में 61.78 व 64.08 फीसदी रहा है। आपको बता दें कि नागौर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे 13 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का फैसला 23 मई को होगा। यहां कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा और एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल में कड़ी टक्कर है।

2014 के मुकाबले तीन फीसदी बढ़ा महिला मतदान का आंकड़ा

पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार महिला मतदान के आंकड़े में बढ़ोतरी हुई है। आंकड़ों पर गौर करें तो 2014 में नागौर में महिला मतदान का आंकड़ा 59.50 फीसदी था। जबकि इस बार यह आंकड़ा 62.50 फीसदी हुआ है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.