ETV Bharat / state

नागौर में पेयजल समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन - नागौर में पेयजल व्यवस्था

नागौर में शुक्रवार को वार्ड 28 सहित अन्य इलाके में पानी सप्लाई नहीं होने पर लोगों ने नगर परिषद के बाहर आधे घंटे तक जाम लगा दिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

नागौर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, nagore news
पेयजल समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 6:12 PM IST

नागौर. शहर में पेयजल की समस्या चरम पर है. जिससे परेशान नागौर वासी हर दिन नगर परिषद के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. शुक्रवार को वार्ड 28 के इस्लामपुरा सहित अन्य इलाके में पानी सप्लाई नहीं होने से गुस्साएं लोगों ने नगर परिषद के बाहर मुख्य मार्ग पर आधे घंटे तक जाम लगा दिया. इस दौरान उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया.

इसके अलावा महिलाओं सहित वार्डवासियों ने प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मौके पर हंगामा खड़ा कर दिया. वहीं, इलाके के लोगों ने पानी की समस्या के निराकरण नहीं होने पर चेतावनी देते हुए कहा कि बार-बार अधिकारियों को परेशानी बताने के बाद भी उनकी समस्या का हल नहीं किया जा रहा है.

पेयजल समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन

ऐसे में पानी की समस्या लगातार गहराती जा रही है. विरोध-प्रदर्शन और जाम की सूचना मिलते ही पार्षद घेवर चौहान, नगर परिषद अधिकारी और PHED के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश शुरू की.

पढ़ें: अजमेर: ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर पुलिस प्रशासन की अपील, छठी शरीफ और जुम्मे पर नहीं आए दरगाह

इसके बावजूद लोगों ने पानी समस्या का निराकरण नहीं होने तक प्रदर्शन बंद करने से साफ मना कर दिया. इसके अलावा पार्षद चौहान और पीएचईडी अधिकारियों की समझाइश पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन खत्म किया. मौके पर पीएचईडी अधिकारी महिलाओं के साथ ही वार्ड क्षेत्र में गए और उनकी ओर से समस्या के स्थाई निराकरण के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.

5 बार हुई बैठक..फिर भी नहीं हुआ समाधान

जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 5 बार नागौर नगर परिषद के कार्मिकों जलदाय विभाग और अमृत योजना से जुड़े अधिकारियों की बैठक हो चुकी है. नागौर में सभापति और नगर परिषद के कार्मिकों की बैठकें हो चुकी है लेकिन समस्या का समाधान अब तक नहीं हो पाया है. इस दौरान महिलाओं सहित अन्य वार्डवासियों ने रोष जताते हुए कहा कि पानी की समस्या का जल्द निराकरण नहीं हुआ तो विरोध प्रदर्शन और सड़क मार्ग जाम करने को मजबूर होना पडे़गा.

नागौर. शहर में पेयजल की समस्या चरम पर है. जिससे परेशान नागौर वासी हर दिन नगर परिषद के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. शुक्रवार को वार्ड 28 के इस्लामपुरा सहित अन्य इलाके में पानी सप्लाई नहीं होने से गुस्साएं लोगों ने नगर परिषद के बाहर मुख्य मार्ग पर आधे घंटे तक जाम लगा दिया. इस दौरान उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया.

इसके अलावा महिलाओं सहित वार्डवासियों ने प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मौके पर हंगामा खड़ा कर दिया. वहीं, इलाके के लोगों ने पानी की समस्या के निराकरण नहीं होने पर चेतावनी देते हुए कहा कि बार-बार अधिकारियों को परेशानी बताने के बाद भी उनकी समस्या का हल नहीं किया जा रहा है.

पेयजल समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन

ऐसे में पानी की समस्या लगातार गहराती जा रही है. विरोध-प्रदर्शन और जाम की सूचना मिलते ही पार्षद घेवर चौहान, नगर परिषद अधिकारी और PHED के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश शुरू की.

पढ़ें: अजमेर: ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर पुलिस प्रशासन की अपील, छठी शरीफ और जुम्मे पर नहीं आए दरगाह

इसके बावजूद लोगों ने पानी समस्या का निराकरण नहीं होने तक प्रदर्शन बंद करने से साफ मना कर दिया. इसके अलावा पार्षद चौहान और पीएचईडी अधिकारियों की समझाइश पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन खत्म किया. मौके पर पीएचईडी अधिकारी महिलाओं के साथ ही वार्ड क्षेत्र में गए और उनकी ओर से समस्या के स्थाई निराकरण के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.

5 बार हुई बैठक..फिर भी नहीं हुआ समाधान

जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 5 बार नागौर नगर परिषद के कार्मिकों जलदाय विभाग और अमृत योजना से जुड़े अधिकारियों की बैठक हो चुकी है. नागौर में सभापति और नगर परिषद के कार्मिकों की बैठकें हो चुकी है लेकिन समस्या का समाधान अब तक नहीं हो पाया है. इस दौरान महिलाओं सहित अन्य वार्डवासियों ने रोष जताते हुए कहा कि पानी की समस्या का जल्द निराकरण नहीं हुआ तो विरोध प्रदर्शन और सड़क मार्ग जाम करने को मजबूर होना पडे़गा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.