कुचामनसिटी. राजस्थान में कुचामनसिटी में गुरुवार को 'मेरा वोट मेरी ताकत' स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसके तहत वोटर्स को जागरूक किया गया. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग के निर्देशों पर इस बार स्वीप कार्यक्रम के तहत कई नवाचार किए जा रहे हैं. जिले में भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नवाचारों का सिलसिला जारी है.
निर्वाचन विभाग की ओर से नावां विधानसभा क्षेत्र में आगामी 25 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. लोकतंत्र के पर्व में भागीदारी ज्यादा से ज्यादा लोगों की हो, इसके लिए सबसे अपील की जा रही है. इसके लिए स्वीप कार्यक्रम और लोगों को घर-घर जाकर पीले चावल देकर पूरे परिवार को मतदान करने की अपील की जा रही है. इसी प्रकार युवा मतदाताओं को भी शिक्षण संस्थानों में जाकर आगामी 25 नवंबर को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
पढ़ें : प्रत्याशियों को 23 नवंबर तक 3 बार बताना होगा क्राइम रिकॉर्ड, जानिए निर्देश व नियम
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगदीश राय ने बताया कि इस बार मतदान प्रतिशत त्यादा रहे, इसके लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं. मतदाताओं को इस बार मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होने की जानकारी भी दी जा रही है. गौरतलब है कि निर्वाचन विभाग की ओर से जारी मतदाता सूची के अनुसार नागौर तथा डीडवाना कुचामन जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में सर्वाधिक वोटर 20 से 29 वर्ष आयु वर्ग के हैं.
कुल 26 लाख 77 हजार 607 मतदाता में से 20 से 29 वर्ष आयु वर्ग के वोटर्स की संख्या 6 लाख 92 हजार 873 है. इसी प्रकार सबसे कम मतदाता संख्या 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की है. जिले में 80 वर्ष व इससे अधिक के मतदाताओं की संख्या 44 हजार 833 है. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगदीश राय ने बताया कि नागौर तथा डीडवाना कुचामन जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में 18 व 19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 1 लाख 34 हजार 747 है. ये मतदाता पहली बार अपना विधायक चुनने के लिए वोट डालेंगे.
वहीं, 30 से 39 आयु वर्ग में 5 लाख 81 हजार 445, 40 से 49 आयु वर्ग में 4 लाख 85 हजार 573, 50 से 59 वर्ष आयु वर्ग में 3 लाख 83 हजार 103, 60 से 69 वर्ष आयु वर्ग में 2 लाख 40 हजार 55 तथा 70 से 79 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 1 लाख 14 हजार 978 है.