नागौर. जिले के डीडवाना इलाके के एक गांव में एक महीने पहले हुई दुष्कर्म की घटना की पीड़िता और उसके परिजन न्याय के लिए भटक रहे हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को डीडवाना में समाज के लोगों और ग्रामीणों ने धरना दिया और आक्रोश रैली निकाली.
जिले के डीडवाना इलाके के एक गांव में एक महीने पहले छात्रा को नशीला पेय पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने के मामले में सोमवार को पीड़िता के समाज के लोगों और ग्रामीणों ने डीडवाना के प्रजापत समाज भवन में एक सभा की. उसके बाद कचहरी परिसर तक विरोध रैली निकाली. कचहरी परिसर के बाहर पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया.
जानकारी के अनुसार छात्रा डीडवाना के राजकीय बांगड़ कॉलेज में परीक्षा देने आई थी. इसी दौरान गांव के ही युवक ने पीड़िता को नशीला पेय पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया और अपहरण कर ले गया. उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता ने घर आकर वारदात की जानकारी परिजनों को दी तो उन्होंने मौलासर थाने में मामला दर्ज करवा दिया. मगर वारदात के एक महीने बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. परिजनों ने डीडवाना एसडीएम को एक सप्ताह पहले एक ज्ञापन भी दिया था. मगर आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं.
अब दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों के साथ प्रजापत समाज के लोग और ग्रामीण न्याय के लिए मैदान में आ गए हैं. आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर महिलाओं और पुरुषों ने प्रजापत भवन से लेकर डीडवाना के कचहरी परिसर तक रैली निकालकर विरोध जताया. परिजनों के साथ प्रजापत समाज के लोग और ग्रामीण धरने पर बैठ गए. पुलिस ने धरना स्थल पर पहुंचकर आश्वासन भी दिया. लेकिन परिजनों का कहना है कि अब उन्हें आश्वासन नहीं न्याय चाहिए.