ETV Bharat / state

नागौर में सुपर मार्केट से शातिर महिलाओं ने उड़ाए सामान...घटना सीसीटीवी में कैद - etv bharat rajasthan news

नगौर के बोरावड कस्बे में सुपर मार्केट में घुसकर शातिर महिलाओं ने हजारों का सामान (Vicious women theft goods from the super market) पार कर दिया. शातिर महिलाओं ने अपने कपड़ों में छिपा लिए और फिर बाहर निकल गईं. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

Vicious women theft goods from the super market
नागौर में सुपर मार्केट से शातिर महिलाओं ने उड़ाए सामान
author img

By

Published : May 22, 2022, 10:50 PM IST

नागौर. मकराना उपखंड के बोरावड कस्बे में चोरी का एक हैरान करने वाली वीडियो (Vicious women theft goods from the super market) सामने आया है. इसमें कुछ महिलाएं खरीदारी करते हुए अपने कपड़ों में घी के डब्बे, बादाम आदि सामान छिपाकर ले जाती दिखाई दीं. मामले को लेकर सुपर मार्केट के संचालक प्रकाश नेत्रा ने अज्ञात चार महिलाओं के खिलाफ पुलिस थाना मकराना में मामला दर्ज करवाया है.

सुपर मार्केट की स्टोर इंचार्ज सोनू कंवर ने बताया कि शुक्रवार को शाम 4:25 पर चार महिलाएं खरीदारी करने आई थीं. उस समय दो कर्मचारी कार्य कर रहे थे. उनमें से एक बिलिंग काउंटर पर और एक महिला कर्मचारी कॉस्मेटिक के सामान के पास कार्य कर रहीं थीं. महिलाओं ने महिला कर्मचारी से खरबूजे के बीज मांगे जिसे ढूंढने में वह व्यस्त हो गई. इस दौरान 3 महिलाओं ने बारी-बारी से अलग-अलग ब्रांड के घी के 8 पैकेट, एक बादाम का पैकेट तथा पांच साबुन के पैकेट अपने कपड़ों में छिपा लिए.

नागौर में सुपर मार्केट से शातिर महिलाओं ने उड़ाए सामान

पढ़ें. Job Fraud in Jaipur : दिल्ली में PWD विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 36.70 लाख रुपये की ठगी, मामला दर्ज

चारों महिलाओं ने इस पूरी वारदात को केवल 10 मिनट में ही अंजाम दिया और फरार हो गईं. शातिर महिलाओं की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. महिलाएं ही इतनी शातिर थीं कि उन पर किसी को शक न हो इसलिए उन्होंने 200 रुपये का सामान भी खरीदा. इसके बाद चारों महिलाएं दो-दो गुट में बंटकर अलग-अलग दिशाओं में चली गई. शाम को स्टॉक में घी के आठ डिब्बे, एक बादाम का पैकेटे कम मिलने पर मैनेजर ने सीसीटीवी खंगाला तो चोरी की वारदात सामने आई. मकराना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात शातिर महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नागौर. मकराना उपखंड के बोरावड कस्बे में चोरी का एक हैरान करने वाली वीडियो (Vicious women theft goods from the super market) सामने आया है. इसमें कुछ महिलाएं खरीदारी करते हुए अपने कपड़ों में घी के डब्बे, बादाम आदि सामान छिपाकर ले जाती दिखाई दीं. मामले को लेकर सुपर मार्केट के संचालक प्रकाश नेत्रा ने अज्ञात चार महिलाओं के खिलाफ पुलिस थाना मकराना में मामला दर्ज करवाया है.

सुपर मार्केट की स्टोर इंचार्ज सोनू कंवर ने बताया कि शुक्रवार को शाम 4:25 पर चार महिलाएं खरीदारी करने आई थीं. उस समय दो कर्मचारी कार्य कर रहे थे. उनमें से एक बिलिंग काउंटर पर और एक महिला कर्मचारी कॉस्मेटिक के सामान के पास कार्य कर रहीं थीं. महिलाओं ने महिला कर्मचारी से खरबूजे के बीज मांगे जिसे ढूंढने में वह व्यस्त हो गई. इस दौरान 3 महिलाओं ने बारी-बारी से अलग-अलग ब्रांड के घी के 8 पैकेट, एक बादाम का पैकेट तथा पांच साबुन के पैकेट अपने कपड़ों में छिपा लिए.

नागौर में सुपर मार्केट से शातिर महिलाओं ने उड़ाए सामान

पढ़ें. Job Fraud in Jaipur : दिल्ली में PWD विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 36.70 लाख रुपये की ठगी, मामला दर्ज

चारों महिलाओं ने इस पूरी वारदात को केवल 10 मिनट में ही अंजाम दिया और फरार हो गईं. शातिर महिलाओं की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. महिलाएं ही इतनी शातिर थीं कि उन पर किसी को शक न हो इसलिए उन्होंने 200 रुपये का सामान भी खरीदा. इसके बाद चारों महिलाएं दो-दो गुट में बंटकर अलग-अलग दिशाओं में चली गई. शाम को स्टॉक में घी के आठ डिब्बे, एक बादाम का पैकेटे कम मिलने पर मैनेजर ने सीसीटीवी खंगाला तो चोरी की वारदात सामने आई. मकराना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात शातिर महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.