नागौर. जिले में शुक्रवार को दिन भर मौसम बदला-बदला रहा. जिलेभर में अधिकांश स्थानों पर कहीं रिमझिम तो कहीं तेज बारिश हुई और ठंडी हवा चली. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की दो घटनाओं में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक महिला का पति भी झुलस गया है.
जानकारी के अनुसार आकाशीय बिजली गिरने की घटना जयपुर नागौर की सीमा पर स्थित मीण्डा के पास देदरों के बास की है. जहां रामूराम बिजारणियां और भंवरी देवी बिजारणियां अपने खेत पर काम कर रहे थे. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से भंवरी देवी बिजारणियां की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसका पति रामूराम बिजारणियां आकाशीय बिजली गिरने से बुरी तरह झुलस गया. वहीं मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने उसे रेनवाल के राजकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
पढ़ेंः सरकार ने किसानों का कोई पेमेंट नहीं रोका, PM बीमा योजना में नहीं है कोई कट ऑफ डेट : कृषि मंत्री
इस हादसे की सूचना मिलने पर नावां एसडीएम ब्रह्मलाल जाट ने तहसीलदार गुरुप्रसाद तंवर, पंचायत समिति के विकास अधिकारी रामनिवास जाट और नावां थाने के जाब्ते को मौके पर भेजा. पुलिस ने भंवरी देवी के शव को नजदीकी मीण्डा के राजकीय अस्पताल में रखवाया था. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. इस संबंध में नावां एसडीएम ब्रह्मलाल जाट का कहना है कि आकाशीय बिजली गिरने से पीड़ित परिवार को सरकारी नियमानुसार सहायता राशि दिलवाई जाएगी.
इधर, जिले के लाडनूं इलाके में भी आकाशीय बिजली गिरने से एक हादसा हुआ. जहां एक महिला की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार जसवंतगढ़ के पास उदरासर की यह घटना है. जहां महिला गीता देवी अपने पीहर आई हुई थी. वह अपने खेत में बनी ढाणी में थी, जहां आकाशीय बिजली उस पर गिर गई. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने महिला के शव को राजकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.