नागौर. जिले के कुचामन सिटी से गुजर रहे मेगा हाइवे पर शनिवार सुबह करीब सवा 3 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में मरने वालों की संख्या 13 हो गई है. 4 घायलों में से एक महिला ने SMS अस्पताल में दम तोड़ दिया है. एक पुरुष, महिला और बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है. SMS के ट्रोमा सेंटर में उपचार चल रहा है. चार महिला, एक बच्ची सहित 13 लोगों की पहले मौत हो चुकी है.
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के लातूर और शोलापुर के लोग 2 मिनी बसों में सवार होकर धार्मिक यात्रा पर हरियाणा के हिसार में अपने धर्म गुरु रामपाल के आश्रम जा रहे थे. जब बस किशनगढ़-हनुमानगढ़ मेगा हाइवे से कुचामन सिटी के पास से गुजरी, तो सामने से आ रही लावारिस गोवंश को बचाने के प्रयास में एक मिनी बस अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई. इसके बाद उसके पीछे चल रही बस का चालक भी बस को संभाल नहीं पाया. तेज गति में होने के कारण दूसरी बस भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से हादसे के शिकार लोगों को कुचामन के राजकीय अस्पताल पहुंचाया.
यह भी पढ़ें- अलवरः बानसूर सड़क हादसे में महिला की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 1 बच्ची और 5 महिलाओं समेत 11 लोगों की मौत हुई और 8 घायल हुए, लेकिन 6 घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रेफर किया गया. यहां जयपुर ले जाते समय एक और महिला ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद मृतकों की संख्या 12 हो गई है. घटना का जायजा लेने पहुंचे एएसपी नितेश आर्य ने बताया कि मृतकों के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल मरने वालों की संख्या 13 हो चुकी है.