ETV Bharat / state

सऊदी अरब से तलाक...तलाक...तलाक, कलेक्टर ने मामला दर्ज करने के दिए आदेश - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

नागौर की महिला थाना में तीन तलाक का मामला सामने आया है, जहां महिला के पति ने सऊदी अरब से मैसेज भेज कर उसे तलाक दे दिया. इस पर महिला ने जिला कलेक्टर की सुनवाई में परिवाद पेश किया तो कलेक्टर ने महिला थाने को मामला दर्ज करने के आदेश दिए.

triple talaq case in Nagaur, crime in Nagaur
नागौर में तीन तलाक का मामला
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 8:20 PM IST

नागौर. जिले के महिला थाना क्षेत्र में तीन तलाक का मामला सामने आया है. तीन तलाक कानून पास होने के बाद नागौर शहर में यह पहला मामला है. एक व्यक्ति ने सऊदी अरब से अपनी पत्नी को तीन बार तलाक-तलाक का मैसेज भेज कर तलाक दे दिया. जिसके बाद महिला ने महिला थाने में मामला दर्ज कराया है.

जानकारी के अनुसार चूरू के रहने वाले एक व्यक्ति ने सऊदी अरब से अपनी पत्नी को तीन बार तलाक-तलाक का मैसेज भेजा और रिश्ता तोड़ दिया. साथ ही पीड़ित महिला पर दहेज कम लाने की बात को लेकर मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया. जिस पर पीड़िता ने महिला थाने पहुंच कर रिपोर्ट दी, लेकिन गंभीरता से नहीं लिया गया. यहां तक कि मामला भी दर्ज नहीं किया गया.

पढ़ें- पहले महिला को बातों में उलझाया...फिर शातिराना तरीके से गायब कर लिए सोने के गहने

न्याय नहीं मिलने पर पीड़िता ने सोमवार को जिला कलेक्टर की जनसुनवाई में परिवाद पेश किया. जिसके बाद नागौर जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने तत्काल महिला थाना पुलिस को कलेक्ट्रेट में तलब करते हुए एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए. बता दें कि पीड़िता का विवाह 2018 में हुआ था, जिसका एक पुत्र भी है.

नागौर. जिले के महिला थाना क्षेत्र में तीन तलाक का मामला सामने आया है. तीन तलाक कानून पास होने के बाद नागौर शहर में यह पहला मामला है. एक व्यक्ति ने सऊदी अरब से अपनी पत्नी को तीन बार तलाक-तलाक का मैसेज भेज कर तलाक दे दिया. जिसके बाद महिला ने महिला थाने में मामला दर्ज कराया है.

जानकारी के अनुसार चूरू के रहने वाले एक व्यक्ति ने सऊदी अरब से अपनी पत्नी को तीन बार तलाक-तलाक का मैसेज भेजा और रिश्ता तोड़ दिया. साथ ही पीड़ित महिला पर दहेज कम लाने की बात को लेकर मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया. जिस पर पीड़िता ने महिला थाने पहुंच कर रिपोर्ट दी, लेकिन गंभीरता से नहीं लिया गया. यहां तक कि मामला भी दर्ज नहीं किया गया.

पढ़ें- पहले महिला को बातों में उलझाया...फिर शातिराना तरीके से गायब कर लिए सोने के गहने

न्याय नहीं मिलने पर पीड़िता ने सोमवार को जिला कलेक्टर की जनसुनवाई में परिवाद पेश किया. जिसके बाद नागौर जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने तत्काल महिला थाना पुलिस को कलेक्ट्रेट में तलब करते हुए एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए. बता दें कि पीड़िता का विवाह 2018 में हुआ था, जिसका एक पुत्र भी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.