नागौर. जिले के लाडनूं उपखंड क्षेत्र के तंवरा गांव में बुधवार को एक व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली. बता दें कि व्यक्ति ने पेड़ पर फंदा बनाकर उससे झूल गया. वहीं, मृतक सिकंदर पेशे से चालक था जो मंगलवार शाम 6 बजे ही डयूटी से घर आया था.
जानकारी के अनुसार तंवरा निवासी सिकंदर नामक व्यक्ति ने अपने घर से थोड़ी सी दूरी पर स्थित स्कूल में पेड़ से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. स्कूल के ठीक सामने उसकी बुआ का मकान था. सुबह जब उसकी बुआ उठी तो देखा कि एक व्यक्ति स्कूल के पेड़ से लटका हुआ है. सिकंदर की बुआ ने अपने पड़ोसियों को इसकी सूचना दी. लोगों ने वहां जाकर देखा तो सिकंदर का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. वहीं, इस घटना की जानकारी जसवंतगढ़ पुलिस को दी गई.
पढ़ें- मानवता शर्मसारः डस्टबिन में मिला मृत नवजात...इलाके में फैली सनसनी
बता दें कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर लाडनूं के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. सिकंदर के पिता इब्राहिम का कहना है कि सिकंदर की 6 साल पहले ही शादी हुई थी. उन्होंने बताया कि उसके 2 लड़के भी हैं. पुलिस का कहना है कि खुदकुशी के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच की जा रही है.