ETV Bharat / state

डेगाना से फुलेरा तक 6 घंटे तक रेलगाड़ियां बंद, कुचामन सिटी रेलवे स्टेशन पर बन रहा सबवे

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 10, 2023, 6:24 PM IST

कुचामनसिटी रेलवे स्टेशन पर रविवार को सबवे का काम शुरू हुआ. इसके चलते 6 घंटे तक ट्रेनें बंद रखनी पड़ी.

subway construction at Kuchaman City railway station
डेगाना से फुलेरा तक 6 घंटे तक रेलगाड़ियां बंद

कुचामनसिटी. नारायणपुरा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक से प्लेटफार्म दो पर जाने को लेकर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इसी को लेकर रेलवे ने कुचामन के प्लेटफार्म पर सबवे बनाने का कार्य रविवार सुबह शुरू किया है.

सब-वे बन जाने से अब लगभग एक दर्जन से अधिक गांवों के निवासियों को कुछ ही दिन में आवागमन के लंबे रास्ते की मुश्किलों से निजात मिल जाएगी. कुचामन सिटी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 1 से 2 पर जाने को लेकर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इसी को लेकर रेलवे ने कुचामन के प्लेटफार्म पर सबवे बनाने का कार्य रविवार सुबह से शुरू किया गया है. जिसकी वजह से रविवार को 6 घंटे के लिए कुचामन से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनें बंद कर दी गई हैं.

पढ़ें: झीलों की नगरी में पर्यटकों को जल्द मिलेगी एक और सौगात, नीमच माता रोप-वे का जल्द ले सकेंगे आनंद

जिससे डेगाना से फुलेरा के बीच से रेलगाड़ियों में यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इसी के साथ कुचामन रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों को एक सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी. रेलवे के ठेकेदार ने बताया कि 11 करोड़ की लागत से बनने वाला यह अंडरपास फुलेरा से जोधपुर के बीच पहला अंडरपास बनाया जा रहा है. जिससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी. काम तेजी के साथ शुरू हो गया है. अधिकारियों का कहना था कि यह कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

कुचामनसिटी. नारायणपुरा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक से प्लेटफार्म दो पर जाने को लेकर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इसी को लेकर रेलवे ने कुचामन के प्लेटफार्म पर सबवे बनाने का कार्य रविवार सुबह शुरू किया है.

सब-वे बन जाने से अब लगभग एक दर्जन से अधिक गांवों के निवासियों को कुछ ही दिन में आवागमन के लंबे रास्ते की मुश्किलों से निजात मिल जाएगी. कुचामन सिटी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 1 से 2 पर जाने को लेकर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इसी को लेकर रेलवे ने कुचामन के प्लेटफार्म पर सबवे बनाने का कार्य रविवार सुबह से शुरू किया गया है. जिसकी वजह से रविवार को 6 घंटे के लिए कुचामन से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनें बंद कर दी गई हैं.

पढ़ें: झीलों की नगरी में पर्यटकों को जल्द मिलेगी एक और सौगात, नीमच माता रोप-वे का जल्द ले सकेंगे आनंद

जिससे डेगाना से फुलेरा के बीच से रेलगाड़ियों में यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इसी के साथ कुचामन रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों को एक सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी. रेलवे के ठेकेदार ने बताया कि 11 करोड़ की लागत से बनने वाला यह अंडरपास फुलेरा से जोधपुर के बीच पहला अंडरपास बनाया जा रहा है. जिससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी. काम तेजी के साथ शुरू हो गया है. अधिकारियों का कहना था कि यह कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.