नागौर. रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस, नागौर पुलिस और चिकित्सा विभाग की टीमों की मुस्तैदी के बीच रेड जोन मुंबई के विरार मीरा रोड से स्पेशल ट्रेन नागौर पहुंची. ऐसे में जिले के 8 तहसीलों के 231 लोगों को रेलवे स्टेशन पर चिकित्सा विभाग द्वारा थर्मल स्कैनिंग से जांच के बाद भोजन के पैकेट देकर स्वागत किया गया.
नागौर के कार्यवाहक उपखंड अधिकारी की मौजूदगी में रोडवेज की बसों में बैठाकर प्रवासियों के गांवों तक भेजा गया. नागौर के 170, खींवसर के 39, डेगाना के एक, डीडवाना के 10, जायल के चार, लाडनू के पांच, मकराना से एक और रिया बाड़ी से एक प्रवासी को नागौर जिला प्रशासन ने राजस्थान रोडवेज के द्वारा इन सभी को उनके गांव भेजा. ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेंद्र कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि रेड जोन मुंबई के विरार मीरा रोड से आने वाले प्रवासियों की जांच की. इन सभी को 8 तहसीलों में बने संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया. 14 दिनों के लिए इन 231 को चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है.
![nagaur news birar mira road red zone news migrant labour news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7223709_1.jpg)
यह भी पढ़ेंः नागौर में कोरोना जांच लैब के लिए राज्य सरकार ने स्वीकृत किए 135 लाख रुपए
नागौर जिला प्रशासन ने स्टेशन पर श्रमिकों को खाने के पैकेट और पानी भी उपलब्ध कराया गया है. प्रशासन ने उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड के लिए विशेष ट्रेन में पंजीकृत करने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए रेल सेवाएं के जरिए पूर्व में भेजा जा चुका है. सरकार द्वारा बड़ी संख्या में प्रवासी लोगों को बसों से ले जाना आसान नहीं है. सरकार चरणबद्ध तरीके से प्रवासी लोगों को उनके पैतृक जिलों में विशेष ट्रेन के जरिए पहुंचा रही है.
![nagaur news birar mira road red zone news migrant labour news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7223709_2.jpg)