ETV Bharat / state

एसडीएम ने दुकानदारों को तय समय पर दुकानों को बंद करने की दी हिदायत - एसडीएम सैय्यद शीराज अली जैदी

नागौर के मकराना उपखण्ड अधिकारी सैय्यद शीराज अली जैदी के द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हुए दुकानदारों को दुकानें बंद करने की हिदायत दी गई. इसके साथ ही सब्जी विक्रेताओं को भी एक स्थान पर खड़े रहकर सब्जी का बेचान नहीं करने की हिदायत और क्षेत्रवासियों को मुंह पर मास्क लगाने की हिदायत दी गई.

मकराना की खबर,  नागौर में कोरोना,  nagaur news,  rajasthan news,  rajasthan hindi news,  Corona in nagaur,  एसडीएम सैय्यद शीराज अली जैदी,  मकराना में एसडीएम का दौरा
एसडीएम ने किया दौरा
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 6:48 PM IST

मकराना (नागौर). कोरोना महामारी के चलते मकराना क्षेत्र में सुबह 8 बजे से 3 बजे तक ही प्रतिष्ठान खुले रखने की अनुमति प्रदान की गई है. इस समयावधि के बाद भी अगर कोई दुकानदार या प्रतिष्ठान खुले रखता है तो उसके खिलाफ प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है.

प्रशासन की ओर से विगत दिनों तीन दुकानों को सीज किए जाने सहित एक दर्जन के कारीब दुकानों पर कार्य करने वाले श्रमिक और दुकानों के स्वामियों को गिरफ्तार किए जाने की कार्रवाई की जा चुकी है. इसी के तहत मंगलवार को मकराना उपखण्ड अधिकारी सैय्यद शीराज अली जैदी के द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हुए दुकानदारों को दुकाने बंद करने की हिदायत दी गई.

पढ़ेंः गहलोत सरकार को चेतावनी, प्रदेश में कभी भी बंद हो सकती है एंबुलेंस सेवा...

एसडीएम 3 बजे के बाद शहर के दौरे पर रहे. कुछे एक दुकानों के स्वामी दुकाने बंद करते हुए पाए गए तो कुछ दुकानों में साफ सफाई का कार्य किया जा रहा था. इसके साथ ही एसडीएम ने सभी दुकानदारों को हिदायत देते हुए तय समयानुसार दुकानों को बंद करने को कहा.

मकराना के गौडा बास क्षेत्र की सब्जी मण्डी में ठेले लगाकर सब्जी का बेचान करने वाले सब्जी विक्रेताओं को भी हिदायत दी कि वे एक स्थान पर खड़े रहकर सब्जी का बेचान नहीं करे और शहर भर में घूम-घूम कर सब्जी बेचे. साथ ही सब्जी का बेचान करते समय दो गज की सामाजिक दूरी बनाये रखें.

एसडीएम की ओर से दिये गये निर्देशों की पालना नहीं करने वाले सब्जी विक्रेताओं पर कुछ सख्ती भी करनी पड़ी, जिसके बाद ही यह सब्जी विक्रेता यहां से रवाना हो सके. एसडीएम के द्वारा शहर भर में दौरा किए जाने के बाद ही मकराना में 4 बजे तक अधिकांश मार्गों पर सन्नाट पसर गया.

पढ़ेंः पायलट की 'घर वापसी' के बाद BJP पर बरसे गहलोत, कहा- हमारे साथियों ने धज्जियां उड़ा दी...

एसडीएम ने शहर के नदी चौक, मेवलिया बड, गौडा बास इमाम चौक, चमनपुरा, आदर्श नगर, मंगलाना रोड़, जूसरी रोड़, माताभर रोड़, बाईपास रोड़, गुणावती रोड़, दो मस्जिद रोड़, पुलिया क्षेत्र, बोरावड़ रोड़ सहित अनेक स्थानों का दौरा करते हुए दुकानों को बंद करवाया और क्षेत्र वासियों को मुंह पर मास्क लगाने की हिदायत दी.

मकराना (नागौर). कोरोना महामारी के चलते मकराना क्षेत्र में सुबह 8 बजे से 3 बजे तक ही प्रतिष्ठान खुले रखने की अनुमति प्रदान की गई है. इस समयावधि के बाद भी अगर कोई दुकानदार या प्रतिष्ठान खुले रखता है तो उसके खिलाफ प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है.

प्रशासन की ओर से विगत दिनों तीन दुकानों को सीज किए जाने सहित एक दर्जन के कारीब दुकानों पर कार्य करने वाले श्रमिक और दुकानों के स्वामियों को गिरफ्तार किए जाने की कार्रवाई की जा चुकी है. इसी के तहत मंगलवार को मकराना उपखण्ड अधिकारी सैय्यद शीराज अली जैदी के द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हुए दुकानदारों को दुकाने बंद करने की हिदायत दी गई.

पढ़ेंः गहलोत सरकार को चेतावनी, प्रदेश में कभी भी बंद हो सकती है एंबुलेंस सेवा...

एसडीएम 3 बजे के बाद शहर के दौरे पर रहे. कुछे एक दुकानों के स्वामी दुकाने बंद करते हुए पाए गए तो कुछ दुकानों में साफ सफाई का कार्य किया जा रहा था. इसके साथ ही एसडीएम ने सभी दुकानदारों को हिदायत देते हुए तय समयानुसार दुकानों को बंद करने को कहा.

मकराना के गौडा बास क्षेत्र की सब्जी मण्डी में ठेले लगाकर सब्जी का बेचान करने वाले सब्जी विक्रेताओं को भी हिदायत दी कि वे एक स्थान पर खड़े रहकर सब्जी का बेचान नहीं करे और शहर भर में घूम-घूम कर सब्जी बेचे. साथ ही सब्जी का बेचान करते समय दो गज की सामाजिक दूरी बनाये रखें.

एसडीएम की ओर से दिये गये निर्देशों की पालना नहीं करने वाले सब्जी विक्रेताओं पर कुछ सख्ती भी करनी पड़ी, जिसके बाद ही यह सब्जी विक्रेता यहां से रवाना हो सके. एसडीएम के द्वारा शहर भर में दौरा किए जाने के बाद ही मकराना में 4 बजे तक अधिकांश मार्गों पर सन्नाट पसर गया.

पढ़ेंः पायलट की 'घर वापसी' के बाद BJP पर बरसे गहलोत, कहा- हमारे साथियों ने धज्जियां उड़ा दी...

एसडीएम ने शहर के नदी चौक, मेवलिया बड, गौडा बास इमाम चौक, चमनपुरा, आदर्श नगर, मंगलाना रोड़, जूसरी रोड़, माताभर रोड़, बाईपास रोड़, गुणावती रोड़, दो मस्जिद रोड़, पुलिया क्षेत्र, बोरावड़ रोड़ सहित अनेक स्थानों का दौरा करते हुए दुकानों को बंद करवाया और क्षेत्र वासियों को मुंह पर मास्क लगाने की हिदायत दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.