नागौर. अक्टूबर 2018 को कोलाकता में शहीद हुए मोहनराम मूंड के गांव निमोद में मंगलवार को शहीद की प्रतिमाम का अनावरण समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने शिरकत करते हुए शहीद की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित किए.
समारोह में बीएसएफ और सेना के जवानों ने शहीद के सम्मान में सशस्त्र सलामी दी. शहीद के परिजनों और ग्रामीणों के साथ जिले भर से आए लोगों ने शहीद मोहनराम को पुष्पांजलि अर्पित की. समारोह में डीडवाना विधायक चेतन डूडी भी मौजूद रहे.
समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि भारत विविधता में एकता वाला देश है. यहां अलग-अलग धर्म, सम्प्रदाय और मान्यताओं वाले लोग रहते हैं. लेकिन देश पर कोई भी बुरी नजर उठाकर देखता है तो देशवासी एकजुट होकर मुंह तोड़ जवाब देना और दुश्मन के दांत खट्टे करना जानते हैं.
पढ़ें- कोटा में अन्नदाता पर कुदरत का कहर, अचानक हुई बारिश से किसानों के जींस भीगे, लाखों का नुकसान
स्थानीय ग्रामीणों और डीडवाना विधायक चेतन डूडी की मांग पर सचिन पायलट ने निमोद के मुख्य चौराहे से शहीद स्मारक तक करीब तीन किमी लंबी सड़क बनवाने की भी घोषणा की. बता दें कि निमोद गांव के मोहनराम मूंड 1987 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे. बीएसएफ में करीब 32 साल तक सेवा देने के बाद पिछले साल 25 अक्टूबर को कोलकाता के पास उन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया था.