ETV Bharat / state

कोरोना से जंग के बीच नागौर में 192 ANM और 152 GNM की पोस्टिंग - कोरोना वायरस

नागौर में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अब और मजबूती से लड़ने में चिकित्सा विभाग को मदद मिलेगी. जिले में लंबे समय से चिकित्सा विभाग के रिक्त पदों पर अब भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है.

नागौर न्यूज, Rajasthan news
चिकित्सा विभाग में भर्ती प्रक्रिया शुरू
author img

By

Published : May 4, 2020, 3:53 PM IST

नागौर. कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग के बीच नागौर से राहत देने वाली खबर है. जिले में 192 एएनएम और 151 जीएनएम को नियुक्ति मिली हैं. ये दोनों ही पद लंबे समय से बड़ी संख्या में रिक्त चल रहे थे.अब नई नियुक्तियां मिलने से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद मिलेगी.

चिकित्सा और नर्सिंगकर्मियों के बड़ी संख्या में पद रिक्त होने की समस्या से जूझ रहे नागौर में रिक्त पदों पर भर्ती होगी. कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग के बीच सरकार ने नागौर जिले में 192 एएनएम और 151 जीएनएम को नियुक्ति दी है. इससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मजबूती से लड़ने में मदद मिलेगी.

चिकित्सा विभाग में भर्ती प्रक्रिया शुरू

सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि जिले में 192 एएनएम और 151 जीएनएम को पोस्टिंग सरकार ने दी है. इन सबके दस्तावेजों की जांच कर इन्हें ज्वाइन करवाने की प्रक्रिया चल रही है. इसके बाद इन्हें जिलेभर में अलग-अलग जगह पर पदस्थापित किया जाएगा. जिले में चिकित्सा और नर्सिंगकर्मियों के बड़ी संख्या में पद रिक्त होने से आम दिनों में भी लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही थी. अब कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग के बीच इतनी बड़ी संख्या में एएनएम और जीएनएम को पोस्टिंग मिलने से इस लड़ाई को मजबूती से लड़ने में विभाग को मदद मिलने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें. नागौर: मनरेगा कार्यों के लिए सरकार से मिली मंजूरी, 31 हजार 404 श्रमिकों को मिलेगा फायदा

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो जिले में एएनएम के 1138 पद स्वीकृत हैं. जिनमें से 814 एएनएम अभी कार्यरत हैं. जबकि 324 पद रिक्त चल रहे हैं. अब 192 नई नियुक्ति मिलने से रिक्त पद 132 रह जाएंगे. इसी तरह जिले में जीएनएम के भी कई पद रिक्त हैं. ऐसे में 151 जीएनएम को नियुक्ति मिलने के बाद आमजन को काफी राहत मिलेगी.

नागौर. कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग के बीच नागौर से राहत देने वाली खबर है. जिले में 192 एएनएम और 151 जीएनएम को नियुक्ति मिली हैं. ये दोनों ही पद लंबे समय से बड़ी संख्या में रिक्त चल रहे थे.अब नई नियुक्तियां मिलने से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद मिलेगी.

चिकित्सा और नर्सिंगकर्मियों के बड़ी संख्या में पद रिक्त होने की समस्या से जूझ रहे नागौर में रिक्त पदों पर भर्ती होगी. कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग के बीच सरकार ने नागौर जिले में 192 एएनएम और 151 जीएनएम को नियुक्ति दी है. इससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मजबूती से लड़ने में मदद मिलेगी.

चिकित्सा विभाग में भर्ती प्रक्रिया शुरू

सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि जिले में 192 एएनएम और 151 जीएनएम को पोस्टिंग सरकार ने दी है. इन सबके दस्तावेजों की जांच कर इन्हें ज्वाइन करवाने की प्रक्रिया चल रही है. इसके बाद इन्हें जिलेभर में अलग-अलग जगह पर पदस्थापित किया जाएगा. जिले में चिकित्सा और नर्सिंगकर्मियों के बड़ी संख्या में पद रिक्त होने से आम दिनों में भी लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही थी. अब कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग के बीच इतनी बड़ी संख्या में एएनएम और जीएनएम को पोस्टिंग मिलने से इस लड़ाई को मजबूती से लड़ने में विभाग को मदद मिलने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें. नागौर: मनरेगा कार्यों के लिए सरकार से मिली मंजूरी, 31 हजार 404 श्रमिकों को मिलेगा फायदा

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो जिले में एएनएम के 1138 पद स्वीकृत हैं. जिनमें से 814 एएनएम अभी कार्यरत हैं. जबकि 324 पद रिक्त चल रहे हैं. अब 192 नई नियुक्ति मिलने से रिक्त पद 132 रह जाएंगे. इसी तरह जिले में जीएनएम के भी कई पद रिक्त हैं. ऐसे में 151 जीएनएम को नियुक्ति मिलने के बाद आमजन को काफी राहत मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.