ETV Bharat / state

Nawan Assembly Constituency : भाजपा प्रत्याशी विजय सिंह चौधरी का जोरदार स्वागत, भ्रष्टाचार को लेकर कही ये बड़ी बात - Politics in Nagaur

नागौर जिले के नावां विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर पूर्व विधायक विजय सिंह चौधरी पर विश्वास जताते हुए लगातार तीसरी बार टिकट दी है. भाजपा प्रत्याशी विजय सिंह का विधानसभा आगमन पर लोगों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर बड़ी बात कही.

BJP Mission Rajasthan
भाजपा प्रत्याशी विजय सिंह चौधरी का जोरदार स्वागत
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 23, 2023, 10:55 AM IST

कुचामनसिटी. राजस्थान वुधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की दूसरी सूची में नावां विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक विजय सिंह चौधरी को टिकट मिली है. टिकट मिलने के बाद दिल्ली से विधानसभा क्षेत्र नावां लौटे भाजपा प्रत्याशी विजय सिंह चौधरी का जोरदार स्वागत हुआ. कुचामन सिटी पहुंचने पर विजय सिंह चौधरी ने सबसे पहले अपने राजनीतिक गुरु और पूर्व विधायक वरिष्ठ भाजपा नेता स्वर्गीय हरीश कुमावत के निवास स्थान पर पहुंच कर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. साथ ही स्वर्गीय कुमावत की पत्नी पूर्व पालिका अध्यक्ष यशोदा कुमावत से आशीर्वाद लिया.

इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी विजय सिंह चौधरी भावुक नजर आए और कहा कि स्वर्गीय कुमावत की कमी हमें हमेशा महसूस होती रहेगी. इसके बाद विजय सिंह चौधरी कुचामन शहर के पुराने बस स्टैंड पहुंचे, जहां व्यापारी वर्ग और स्थानीय नागरिकों ने उनका स्वागत किया. पुराना बस स्टैंड से भाजपा कार्यालय तक लगातार लोग रास्ते में भाजपा उम्मीदवार विजय सिंह चौधरी का स्वागत करते रहे.

पढ़ें : Rajasthan Election : दीया कुमारी बोलीं- टिकट डिस्ट्रीब्यूशन पार्लियामेंट्री बोर्ड का फैसला, सीएम का चेहरा 'कमल'

इस दौरान विजय सिंह चौधरी ने भी उपस्थित जन समुदाय से आह्वान किया कि टिकट सिर्फ विजय सिंह को नहीं मिली है, बल्कि नावां-कुचामन के हर उस शख्स को मिली है जो कांग्रेस के कुशासन से परेशान है. हम सबको मिलकर इस भ्रष्टाचारी शासन को उखाड़ फेंकना है. इसके बाद वे अपने निवास स्थान पहुंचे. विजय सिंह ने सर्वप्रथम अपने पिता पूर्व विधायक स्वर्गीय रामेश्वर लाल चौधरी के प्रतिमा स्थल पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद चौधरी के निवास स्थान पर मौजूद विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने उनका स्वागत किया.

भाजपा प्रत्याशी विजय सिंह चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी के आलाकमान और केंद्रीय नेतृत्व का उन पर भरोसा जताने पर आभार जताया और कहा कि वह अपनी पार्टी का भरोसा टूटने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में राजस्थान में भी भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीतकर सरकार बनाएगी. वहीं, उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करेंगे.

स्थानीय मुद्दों पर भाजपा प्रत्याशी विजय सिंह चौधरी ने कहा कि भ्रष्टाचार से परेशान जनता आने वाले चुनाव में कांग्रेस को हराने का मानस बना चुकी है, क्योंकि स्थानीय विधायक ने विकास के नाम पर जनता से सिर्फ छलावा किया है और क्षेत्र में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. उन्होंने कहा कि भले ही नावां विधानसभा क्षेत्र से कई उम्मीदवारों ने भाजपा से टिकट की दावेदारी जताई थी, लेकिन अब जब उन्हें पार्टी ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है तो सभी उम्मीदवार एक जाजम पर हैं और सब मिलकर चुनाव में भाजपा को जीताने के लिए काम करेंगे.

कुचामनसिटी. राजस्थान वुधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की दूसरी सूची में नावां विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक विजय सिंह चौधरी को टिकट मिली है. टिकट मिलने के बाद दिल्ली से विधानसभा क्षेत्र नावां लौटे भाजपा प्रत्याशी विजय सिंह चौधरी का जोरदार स्वागत हुआ. कुचामन सिटी पहुंचने पर विजय सिंह चौधरी ने सबसे पहले अपने राजनीतिक गुरु और पूर्व विधायक वरिष्ठ भाजपा नेता स्वर्गीय हरीश कुमावत के निवास स्थान पर पहुंच कर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. साथ ही स्वर्गीय कुमावत की पत्नी पूर्व पालिका अध्यक्ष यशोदा कुमावत से आशीर्वाद लिया.

इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी विजय सिंह चौधरी भावुक नजर आए और कहा कि स्वर्गीय कुमावत की कमी हमें हमेशा महसूस होती रहेगी. इसके बाद विजय सिंह चौधरी कुचामन शहर के पुराने बस स्टैंड पहुंचे, जहां व्यापारी वर्ग और स्थानीय नागरिकों ने उनका स्वागत किया. पुराना बस स्टैंड से भाजपा कार्यालय तक लगातार लोग रास्ते में भाजपा उम्मीदवार विजय सिंह चौधरी का स्वागत करते रहे.

पढ़ें : Rajasthan Election : दीया कुमारी बोलीं- टिकट डिस्ट्रीब्यूशन पार्लियामेंट्री बोर्ड का फैसला, सीएम का चेहरा 'कमल'

इस दौरान विजय सिंह चौधरी ने भी उपस्थित जन समुदाय से आह्वान किया कि टिकट सिर्फ विजय सिंह को नहीं मिली है, बल्कि नावां-कुचामन के हर उस शख्स को मिली है जो कांग्रेस के कुशासन से परेशान है. हम सबको मिलकर इस भ्रष्टाचारी शासन को उखाड़ फेंकना है. इसके बाद वे अपने निवास स्थान पहुंचे. विजय सिंह ने सर्वप्रथम अपने पिता पूर्व विधायक स्वर्गीय रामेश्वर लाल चौधरी के प्रतिमा स्थल पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद चौधरी के निवास स्थान पर मौजूद विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने उनका स्वागत किया.

भाजपा प्रत्याशी विजय सिंह चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी के आलाकमान और केंद्रीय नेतृत्व का उन पर भरोसा जताने पर आभार जताया और कहा कि वह अपनी पार्टी का भरोसा टूटने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में राजस्थान में भी भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीतकर सरकार बनाएगी. वहीं, उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करेंगे.

स्थानीय मुद्दों पर भाजपा प्रत्याशी विजय सिंह चौधरी ने कहा कि भ्रष्टाचार से परेशान जनता आने वाले चुनाव में कांग्रेस को हराने का मानस बना चुकी है, क्योंकि स्थानीय विधायक ने विकास के नाम पर जनता से सिर्फ छलावा किया है और क्षेत्र में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. उन्होंने कहा कि भले ही नावां विधानसभा क्षेत्र से कई उम्मीदवारों ने भाजपा से टिकट की दावेदारी जताई थी, लेकिन अब जब उन्हें पार्टी ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है तो सभी उम्मीदवार एक जाजम पर हैं और सब मिलकर चुनाव में भाजपा को जीताने के लिए काम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.