नागौर. दिग्गज नेता ज्योति मिर्धा को भाजपा ने नागौर सीट से टिकट दिया है. शुक्रवार को मिर्धा ने अपना नामांकन दाखिल किया. इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान ज्योति मिर्धा ने नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल पर बड़ा हमला बोला और कहा कि सांसद हनुमान बेनीवाल आरएलपी के रूप में एक गिरोह का संचालन कर रहे हैं.
बता दें कि ज्योति मिर्धा जब से बीजेपी में आई हैं, तब से हनुमान बेनीवाल पर लगातार निशाना साध रही हैं. साथ ही जायल व खींवसर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को कई झटके भी ज्योति मिर्धा दे चुकी हैं. जायल में आरएलपी के एक बड़े धड़े को ज्योति मिर्धा ने बीजेपी में शामिल कर लिया. साथ ही खींवसर में आरएलपी के बड़े नेता रेवंतराम डांगा को भी बीजेपी ज्वाइन करवा दीं. परिणाम यह हुआ कि खींवसर से बीजेपी ने रेवंतराम डांगा को टिकट भी दे दिया.
हनुमान बेनीवाल के सामने बीजेपी ने रेवंतराम डांगा को ही चुनावी मैदान में उतार दिया है. इसमें सबसे अहम भूमिका ज्योति मिर्धा की रही. हनुमान बेनीवाल की भाषा शैली को लेकर भी उन्होंने कहा कि उनकी भाषा और मनमर्जी के कारण ही लोग उन्हें छोड़ रहे हैं.
बेनीवाल के खिलाफ एकजुट हो रहे तमाम लोग : मिर्धा ने कहा कि हनुमान बेनीवाल से नागौर जिले के लोग अब थक चुके हैं और लोग एकजुट हो रहे हैं. बीजेपी के नेताओं सहित तमाम लोग एकजुट होकर जिले में बेनीवाल से मुकाबला करेंगे. साथ ही मिर्धा ने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि नागौर में जो पुराना अस्पताल है, उसे सैटेलाइट अस्पताल के रूप में शुरू करवाना उनकी पहली प्राथमिकता है. साथ ही नागौर जिला मुख्यालय होने के बावजूद यहां अनेक तरह के विकास कार्यों की जरूरत है. ऐसा लगना चाहिए कि एक जिला मुख्यालय है. ऐसे में उनके ऐसे तमाम प्रयास रहेंगे. कई तरह के विकास कार्य करवाने की भी मंशा उन्होंने जाहिर की.