नागौर. राजस्थान की सियासत में इन दिनों कांग्रेस और भाजपा नेताओं में जहां सियासत को लेकर खींचतान मची हुई, तो वहीं एक भाजपा विधायक ऐसे भी हैं, जो सियासत की उठापटक से दूर अपनी फिटनेस से युवाओं को प्रेरणा दे रहे हैं. जिस उम्र में लोगों को चलना-फिरने में तकलीफ होने लगती है, उम्र के इस पड़ाव पर भी आकर विधायक जी की फिटनेस इतनी लाजवाब है कि वो एक मिनट में 28 पुश अप लगा लेते हैं. बीते दिनों विधायक का वीडियो जब सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ, तो देखते ही देखते वायरल होने लगा और लोग विधायक को फिटनेस गुरू तक कहने लगे हैं.
-
68 साल की उम्र में भी खुद को फिट एवं युवा रखने की कोशिश करता हूँ,आज ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर था,एक खेत में युवाओं को आर्मी भर्ती की तैय्यारी करते देख थोङी पुश-अप लगा ली,उम्र का असर तो इंसान पर आता ही है लेकिन कोशिश यही रहती है की खुद को थोङा और फिट करुं।
— Ruparam Murawtiya (@mlaruparam) June 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पहला सुख-निरोगी काया🙏 pic.twitter.com/ygCyDpaT8r
">68 साल की उम्र में भी खुद को फिट एवं युवा रखने की कोशिश करता हूँ,आज ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर था,एक खेत में युवाओं को आर्मी भर्ती की तैय्यारी करते देख थोङी पुश-अप लगा ली,उम्र का असर तो इंसान पर आता ही है लेकिन कोशिश यही रहती है की खुद को थोङा और फिट करुं।
— Ruparam Murawtiya (@mlaruparam) June 13, 2021
पहला सुख-निरोगी काया🙏 pic.twitter.com/ygCyDpaT8r68 साल की उम्र में भी खुद को फिट एवं युवा रखने की कोशिश करता हूँ,आज ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर था,एक खेत में युवाओं को आर्मी भर्ती की तैय्यारी करते देख थोङी पुश-अप लगा ली,उम्र का असर तो इंसान पर आता ही है लेकिन कोशिश यही रहती है की खुद को थोङा और फिट करुं।
— Ruparam Murawtiya (@mlaruparam) June 13, 2021
पहला सुख-निरोगी काया🙏 pic.twitter.com/ygCyDpaT8r
जी हां! आप सही समझ रहे हैं, बात हो रही है नागौर जिले के मकराना से भाजपा विधायक रुपाराम मुरावतिया की. 68 वर्ष की आयु में विधायक रुपाराम एक मिनट में 25 से 30 पुश अप लगा लेते हैं. इतना ही नहीं वे नियमित रूप से फुटबाल खेलते हैं तथा युवाओं को फुटबाल के नियमों की जानकारी देते हुए अनुशासन से खेलने की हिदायत भी देते रहते हैं. शहर के रफी अहमद किदवाई स्टेडियम का बिना रुके चक्कर लगाना भी उनके फिटनेस कार्यक्रम में शामिल है. फुटबाल खेलने के दौरान विधायक जिस तरह से ग्राउंड पर दौड़ते है, उनके मुकाबले में साथ खेल रहे युवा भी हांफने लगते हैं.
विधायक की एक विशेषता यह भी है कि वे जब भी ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करते हैं और इस दौरान कहीं पर युवा खेलते हुए नजर आते हैं, तो वे हौसलाफजाई करते हुए खेलने के लिये रुक जाते हैं. विधायक की ओर से दी गई नसीहत को मानकर कई युवाओं ने अपने आपको चुस्त एवं दुरुस्त रखने का फैसला लिया है.