ETV Bharat / state

नागौर और नवगठित डीडवाना कुचामन जिले से मतदान दलों की रवानगी

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत नागौर और नव​गठित डीडवाना कुचामन जिले से मतदान दलों की रवानगी की गई है. प्रदेश में शनिवार को जनता अपने मताधिकार का उपयोग करेगी.

voting teams departs for voting day
जिले से मतदान दलों की रवानगी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 24, 2023, 5:07 PM IST

Updated : Nov 24, 2023, 8:50 PM IST

नव​गठित डीडवाना कुचामन जिले से मतदान दलों की रवानगी

नागौर/कुचामन: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत कल यानी शनिवार को प्रदेश में मतदान होना है. डीडवाना कुचामन जिले में पहली बार मतदान दलों की रवानगी 5 विधानसभा क्षेत्र के लिए हुई. वहीं नागौर व डीडवाना से जिले की 10 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान करवाने के लिए मतदान दल शुक्रवार को नागौर व डीडवाना से रवाना हुए. इससे पहले मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरित की गई.

नव सृजित जिले डीडवाना कुचामन से जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान दल डीडवाना के मॉडल स्कूल से उत्साह के साथ रवाना हुए. इससे पहले मतदान सामग्री का वितरण सुबह किया गया. नागौर में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित यादव और डीडवाना कुचामन में कलेक्टर सीताराम जाट ने सामग्री वितरण व्यवस्था का जायजा लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. अधिकारियों ने मतदान दलों के वाहन को हरी झण्डी दिखाकार रवाना करते हुए दलों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने मतदान दलों से मिलकर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने कहा.

पढ़ें: विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दलों की हुई रवानगी, 50% केंद्रों पर होगी वेब कैमरों की नजर

विधानसभावार बनाए गए काउंटर से मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों ने अपने-अपने मतदान केंद्र के लिए सामग्री प्राप्त की और अपने दल के साथ निर्धारित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए. उनके साथ सेक्टर अधिकारी भी रवाना हुए. दल के साथ एक-एक सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहेंगे. इस बार चुनाव में जिले की सभी 5 विधानसभा क्षेत्र में एक-एक मतदान केन्द्र दिव्यांग और एक-एक मतदान केन्द्र युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इसके लिए आज महिला और दिव्यांग कार्मिकों को भी मतदान दल के रूप में रवाना किया गया.

डीडवाना विधानसभा क्षेत्र के लिए 246 बूथों पर मतदान होंगे. जिसको लेकर अलग-अलग टीमों को रवाना किया है. वहीं लाडनूं विधानसभा के 240, मकराना की 252, नावां की 246 और परबतसर की 236 ईवीएम बूथों के लिए रवाना हुई. इस बार मतदान के बाद ईवीएम मशीन डीडवाना में जमा करवा जाएगी. ईवीएम मशीन को कड़ी सुरक्षा के साथ नागौर स्थित स्ट्रॉन्ग रूम भेजा जायगा. 1220 बूथ पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

पढ़ें: जरूरी खबर: आपके पास भी नहीं है वोटर ID कार्ड? इन दस्तावेजों के साथ डाल सकते हैं वोट

नागौर से मतदान दल रवाना: नागौर तथा डीडवाना-कुचामन जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान करवाने के लिए मतदान दल शुक्रवार को नागौर व डीडवाना से रवाना हुए. मतदान दलों की रवानगी भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक सनरीता हजरा, जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित यादव व पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस की मौजूदगी में हुई.

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित यादव की उपस्थिति में मतदान दलों को तृतीय प्रशिक्षण दिया गया और इसके पश्चात आवश्यक सामग्री का वितरण कर गंतव्य स्थलों के लिए रवाना किया गया. इस मौके पर अमित यादव ने मतदान दलों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया लोकतंत्र की बुनियाद है. इसके सफल संपादन में मतदान दल प्रथम पंक्ति की भूमिका में है. सभी कार्मिक निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से गंभीरता कार्य करते हुए इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता, आदर्श आचार संहिता प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी रिछपालसिंह बुरड़क भी मौजूद रहे.

पढ़ें: जयपुर के 19 विधानसभा क्षेत्रों में 3 जगहों से रवाना होंगे 4691 मतदान दल, यह है तैयारी

उत्साह के साथ रवाना हुई पोलिंग पार्टियां: विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को पूरे उत्साह के साथ मतदान दल अपने गंतव्य स्थलों के लिए रवाना हुए. बलदेव राम मिर्धा राजकीय महाविद्यालय से नागौर, खींवसर, जायल, मेड़ता तथा डेगाना विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान दलों की रवानगी हुई जबकि डीडवाना के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल से नावां, मकराना, परबतसर, लाडनूं तथा डीडवाना विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान दलों की रवानगी हुई.

जिले में कुल 2521 मतदान केन्द्रों पर होगी वोटिंग: जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित यादव ने बताया कि विधानसभा चुनाव-2023 के मतदान को लेकर जिले में 2521 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. जहां सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएं विकसित कर दी गई हैं. जिले में 2510 मुख्य मतदान केन्द्र तथा 11 सहायक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लाडनूं विधानसभा क्षेत्र में 240, डीडवाना में 246, जायल में 255, नागौर में 243, खींवसर में 264, मेड़ता में 268, डेगाना में 268, मकराना में 253, परबतसर में 237 तथा नागौर विधानसभा क्षेत्र में 247 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जहां 25 नवम्बर शनिवार की सुबह 6 से 7 बजे तक मतदाताओं द्वारा वोट डाले जाएंगे.

नव​गठित डीडवाना कुचामन जिले से मतदान दलों की रवानगी

नागौर/कुचामन: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत कल यानी शनिवार को प्रदेश में मतदान होना है. डीडवाना कुचामन जिले में पहली बार मतदान दलों की रवानगी 5 विधानसभा क्षेत्र के लिए हुई. वहीं नागौर व डीडवाना से जिले की 10 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान करवाने के लिए मतदान दल शुक्रवार को नागौर व डीडवाना से रवाना हुए. इससे पहले मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरित की गई.

नव सृजित जिले डीडवाना कुचामन से जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान दल डीडवाना के मॉडल स्कूल से उत्साह के साथ रवाना हुए. इससे पहले मतदान सामग्री का वितरण सुबह किया गया. नागौर में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित यादव और डीडवाना कुचामन में कलेक्टर सीताराम जाट ने सामग्री वितरण व्यवस्था का जायजा लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. अधिकारियों ने मतदान दलों के वाहन को हरी झण्डी दिखाकार रवाना करते हुए दलों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने मतदान दलों से मिलकर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने कहा.

पढ़ें: विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दलों की हुई रवानगी, 50% केंद्रों पर होगी वेब कैमरों की नजर

विधानसभावार बनाए गए काउंटर से मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों ने अपने-अपने मतदान केंद्र के लिए सामग्री प्राप्त की और अपने दल के साथ निर्धारित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए. उनके साथ सेक्टर अधिकारी भी रवाना हुए. दल के साथ एक-एक सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहेंगे. इस बार चुनाव में जिले की सभी 5 विधानसभा क्षेत्र में एक-एक मतदान केन्द्र दिव्यांग और एक-एक मतदान केन्द्र युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इसके लिए आज महिला और दिव्यांग कार्मिकों को भी मतदान दल के रूप में रवाना किया गया.

डीडवाना विधानसभा क्षेत्र के लिए 246 बूथों पर मतदान होंगे. जिसको लेकर अलग-अलग टीमों को रवाना किया है. वहीं लाडनूं विधानसभा के 240, मकराना की 252, नावां की 246 और परबतसर की 236 ईवीएम बूथों के लिए रवाना हुई. इस बार मतदान के बाद ईवीएम मशीन डीडवाना में जमा करवा जाएगी. ईवीएम मशीन को कड़ी सुरक्षा के साथ नागौर स्थित स्ट्रॉन्ग रूम भेजा जायगा. 1220 बूथ पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

पढ़ें: जरूरी खबर: आपके पास भी नहीं है वोटर ID कार्ड? इन दस्तावेजों के साथ डाल सकते हैं वोट

नागौर से मतदान दल रवाना: नागौर तथा डीडवाना-कुचामन जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान करवाने के लिए मतदान दल शुक्रवार को नागौर व डीडवाना से रवाना हुए. मतदान दलों की रवानगी भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक सनरीता हजरा, जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित यादव व पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस की मौजूदगी में हुई.

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित यादव की उपस्थिति में मतदान दलों को तृतीय प्रशिक्षण दिया गया और इसके पश्चात आवश्यक सामग्री का वितरण कर गंतव्य स्थलों के लिए रवाना किया गया. इस मौके पर अमित यादव ने मतदान दलों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया लोकतंत्र की बुनियाद है. इसके सफल संपादन में मतदान दल प्रथम पंक्ति की भूमिका में है. सभी कार्मिक निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से गंभीरता कार्य करते हुए इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता, आदर्श आचार संहिता प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी रिछपालसिंह बुरड़क भी मौजूद रहे.

पढ़ें: जयपुर के 19 विधानसभा क्षेत्रों में 3 जगहों से रवाना होंगे 4691 मतदान दल, यह है तैयारी

उत्साह के साथ रवाना हुई पोलिंग पार्टियां: विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को पूरे उत्साह के साथ मतदान दल अपने गंतव्य स्थलों के लिए रवाना हुए. बलदेव राम मिर्धा राजकीय महाविद्यालय से नागौर, खींवसर, जायल, मेड़ता तथा डेगाना विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान दलों की रवानगी हुई जबकि डीडवाना के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल से नावां, मकराना, परबतसर, लाडनूं तथा डीडवाना विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान दलों की रवानगी हुई.

जिले में कुल 2521 मतदान केन्द्रों पर होगी वोटिंग: जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित यादव ने बताया कि विधानसभा चुनाव-2023 के मतदान को लेकर जिले में 2521 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. जहां सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएं विकसित कर दी गई हैं. जिले में 2510 मुख्य मतदान केन्द्र तथा 11 सहायक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लाडनूं विधानसभा क्षेत्र में 240, डीडवाना में 246, जायल में 255, नागौर में 243, खींवसर में 264, मेड़ता में 268, डेगाना में 268, मकराना में 253, परबतसर में 237 तथा नागौर विधानसभा क्षेत्र में 247 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जहां 25 नवम्बर शनिवार की सुबह 6 से 7 बजे तक मतदाताओं द्वारा वोट डाले जाएंगे.

Last Updated : Nov 24, 2023, 8:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.