नागौर. जिले की 10 सीटों पर शांतिपूर्वक मतदान शुरू हो गया है. जिले में 10 सीटों के लिए 2521 बूथ हैं. मतदान शुरू होने के साथ नागौर के जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित यादव सहित चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारी निरीक्षण पर निकल गए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी ने सुबह-सुबह नागौर की कांकरिया स्कूल के बूथ केंद्र का निरीक्षण किया और यहां की स्थिति का जायजा लिया. मतदान शुरू होने के साथ ही मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित यादव ने बताया कि नागौर जिले के सभी बूथों पर मतदान शुरू हो गया है. सुबह-सुबह मॉक पोल के दौरान कुछ मशीनों में इश्यू आए थे, उन्हें दुरुस्त कर लिया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नागौर जिले में शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है. कानून-व्यवस्था कहीं गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए तमाम प्रकार के इंतजाम किए गए हैं.
पढ़ें: राजस्थान में 199 सीटों के लिए मतदान हो रहा है मतदान, सुबह 11 बजे तक 24.74 प्रतिशत पड़े वोट
उन्होंने कहा कि अगर आमजन को लगे कि कहीं गड़बड़ी हो रही है, तो वे कंट्रोल रूम पर इसकी सूचना दे सकते हैं. साथ ही प्रशासनिक टीम भी लगातार अलग-अलग बूथ पर जाकर निरीक्षण कर रही है. नागौर जिले की 10 विधानसभा में हैं 26 लाख 84 हजार 753 मतदाता हैं. 10 विधानसभा क्षेत्रों के 2521 मतदान केन्द्रों पर मतदान हो रहा है.