नागौर. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाने का मामला सामने आने के बाद नागौर के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया. इस आईडी से करनूं दलित उत्पीड़न मामले में आपत्तिजनक पोस्ट भी अपलोड की गई. इस मामले में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष की रिपोर्ट पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज हुआ है.
कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम सांगवा का कहना है कि प्रियंका गांधी महासचिव के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाई गई है. जिससे करनूं मामले को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट की गई है. इस आईडी से अखबारों की कटिंग भी शेयर की गई है. जिन पर आपत्तिजनक कमेंट भी किए गए हैं.
इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने एसपी डॉ. विकास पाठक से मुलाकात की और आपत्ति दर्ज करवाई. उन्होंने फेसबुक आईडी और उससे किए गए पोस्ट के स्क्रीन शॉट्स और लिखित रिपोर्ट कोतवाली थाने में पेश किए. थानाधिकारी अमराराम खोखर का कहना है कि कांग्रेस नेता राधेश्याम सांगवा की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में IPC और IT act की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और अनुसंधान चल रहा है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पढ़ें: नागौरः सार्वजनिक तालाब से पानी भरने को लेकर विवाद, आमने-सामने हुए 2 गांवों के लोग
इधर कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इसे पार्टी और प्रदेश सरकार की छवि खराब करने की साजिश बताया है. पार्टी नेताओं ने मांग की है कि जिस किसी ने भी इस करतूत को अंजाम दिया है. उसे जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाई जाए.