नागौर. प्रदेश में दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार का दौर थम गया है. इससे पहले प्रचार के आखिरी दिन प्रत्याशियों के साथ ही पार्टी के बड़े नेताओं ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी. नागौर से एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने 6 सभाएं की और कुचामन में रोड शो किया. तो वहीं बेनीवाल के समर्थन में नागौर में रोड शो हुआ, जिसमें पोकरण से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके महंत प्रताप पुरी भी मौजूद थे.
सभाओं में अपने संबोधन में हनुमान बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में भाजपा के 24 और वे खुद नागौर से जीतकर एनडीए के मिशन 25 पूरा करेंगे. उन्होंने वादा किया कि एक बार जीतकर दिल्ली पहुंचने के बाद नागौर के युवाओं और किसानों की भलाई के लिए पुरजोर तरीके से बात रखेंगे.
नागौर से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के समर्थन में डिप्टी सीएम सचिन पायलट और मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने परबतसर में सभा की. वहीं, जोधपुर से कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत ने डीडवाना में ज्योति मिर्धा के समर्थन में सभा की. परबतसर में जनसभा को संबोधित करते हुए पायलट ने कहा कि आज नागौर में किसानों की बात करने वाले नेता खूब घूम रहे हैं, लेकिन केवल कांग्रेस ही किसानों का भला कर सकती है. वहीं खाचरियावास ने कहा कि आने वाले समय में नागौर का एक भी गांव रोडवेज सेवा से वंचित नहीं रहेगा. वैभव गहलोत ने भी डीडवाना में कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील की.