ETV Bharat / state

नागौर लोकसभा सीट पर दिनभर की सियासी हलचल, देखिए एक खबर में - हनुमान बेनीवाल

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रत्याशियों के साथ ही दोनों पार्टी के बड़े नेताओं ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी. नागौर से एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने क्षेत्र में 6 सभाएं की और कुचामन में रोड शो किया. तो वहीं कांग्रेस के नेताओं ने ज्योति मिर्धा के समर्थन में अलग-अलग जगह जनसभा की.

विकास कुमार व्यास, रिपोर्टर
author img

By

Published : May 4, 2019, 10:01 PM IST

नागौर. प्रदेश में दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार का दौर थम गया है. इससे पहले प्रचार के आखिरी दिन प्रत्याशियों के साथ ही पार्टी के बड़े नेताओं ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी. नागौर से एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने 6 सभाएं की और कुचामन में रोड शो किया. तो वहीं बेनीवाल के समर्थन में नागौर में रोड शो हुआ, जिसमें पोकरण से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके महंत प्रताप पुरी भी मौजूद थे.

सभाओं में अपने संबोधन में हनुमान बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में भाजपा के 24 और वे खुद नागौर से जीतकर एनडीए के मिशन 25 पूरा करेंगे. उन्होंने वादा किया कि एक बार जीतकर दिल्ली पहुंचने के बाद नागौर के युवाओं और किसानों की भलाई के लिए पुरजोर तरीके से बात रखेंगे.

नागौर लोकसभा सीट पर दिनभर की सियासी हलचल, देखिए एक खबर में

नागौर से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के समर्थन में डिप्टी सीएम सचिन पायलट और मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने परबतसर में सभा की. वहीं, जोधपुर से कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत ने डीडवाना में ज्योति मिर्धा के समर्थन में सभा की. परबतसर में जनसभा को संबोधित करते हुए पायलट ने कहा कि आज नागौर में किसानों की बात करने वाले नेता खूब घूम रहे हैं, लेकिन केवल कांग्रेस ही किसानों का भला कर सकती है. वहीं खाचरियावास ने कहा कि आने वाले समय में नागौर का एक भी गांव रोडवेज सेवा से वंचित नहीं रहेगा. वैभव गहलोत ने भी डीडवाना में कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील की.

नागौर. प्रदेश में दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार का दौर थम गया है. इससे पहले प्रचार के आखिरी दिन प्रत्याशियों के साथ ही पार्टी के बड़े नेताओं ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी. नागौर से एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने 6 सभाएं की और कुचामन में रोड शो किया. तो वहीं बेनीवाल के समर्थन में नागौर में रोड शो हुआ, जिसमें पोकरण से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके महंत प्रताप पुरी भी मौजूद थे.

सभाओं में अपने संबोधन में हनुमान बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में भाजपा के 24 और वे खुद नागौर से जीतकर एनडीए के मिशन 25 पूरा करेंगे. उन्होंने वादा किया कि एक बार जीतकर दिल्ली पहुंचने के बाद नागौर के युवाओं और किसानों की भलाई के लिए पुरजोर तरीके से बात रखेंगे.

नागौर लोकसभा सीट पर दिनभर की सियासी हलचल, देखिए एक खबर में

नागौर से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के समर्थन में डिप्टी सीएम सचिन पायलट और मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने परबतसर में सभा की. वहीं, जोधपुर से कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत ने डीडवाना में ज्योति मिर्धा के समर्थन में सभा की. परबतसर में जनसभा को संबोधित करते हुए पायलट ने कहा कि आज नागौर में किसानों की बात करने वाले नेता खूब घूम रहे हैं, लेकिन केवल कांग्रेस ही किसानों का भला कर सकती है. वहीं खाचरियावास ने कहा कि आने वाले समय में नागौर का एक भी गांव रोडवेज सेवा से वंचित नहीं रहेगा. वैभव गहलोत ने भी डीडवाना में कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील की.

Intro:नागौर. लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार का दौर शनिवार शाम को थम गया। इससे पहले प्रचार के आखिरी दिन प्रत्याशियों से लेकर पार्टी के बड़े नेताओं ने पूरी ताकत झोंकी। एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने छह जगह सभाएं की। कुचामन में रोड शो किया। कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के समर्थन में उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने परबतसर में सभा की। वहीं, जोधपुर से कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत ने डीडवाना में ज्योति मिर्धा के समर्थन में सभा की।
इधर, भाजपा नेताओं ने हनुमान बेनीवाल के समर्थन में नागौर में रोड शो किया और वोट मांगे। रोड शो में पोकरण से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने चुके महंत प्रताप पूरी भी मौजूद थे।


Body:सभाओं में हनुमान बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में भाजपा के 24 और वे खुद नागौर से जीतकर एनडीए के मिशन 25 पूरा करेंगे। उन्होंने वादा किया कि एक बार जीतकर दिल्ली पहुंच जाए। इसके बाद नागौर के युवाओं और किसानों की भलाई के लिए पुरजोर तरीके से बात रखेंगे।
कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने परबतसर की सभा में कहा कि कांग्रेस ही सही मायने में किसानों की हितैषी है। सचिन पायलट ने कहा कि आज नागौर में किसान हित की बात करने वाले नेता खूब घूम रहे हैं। लेकिन वास्तव में केवल कांग्रेस ही किसानों का भला कर सकती है। प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि आने वाले समय में नागौर का एक भी गांव रोडवेज सेवा से वंचित नहीं रहेगा। जोधपुर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे वैभव गहलोत ने भी डीडवाना में कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति को जिताने की अपील की। प्रचार का शोर थमने के बाद अब प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करेंगे। आपको बता दें कि नागौर सीट पर 6 मई को मतदान होगा।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.