ETV Bharat / state

नागौर लोकसभा सीट से दिनभर की सियासी हलचल, जानें एक क्लिक में - हनुमान बेनीवाल

नागौर लोकसभा सीट पर हनुमान बेनीवाल और ज्योति मिर्धा ने जनसंंपर्क अभियान तेज कर दिया है. वहीं कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज भी अपने प्रत्याशियों के समर्थन में नागौर पहुंच रहे हैं.

नागौर में चुनावी हलचल
author img

By

Published : Apr 27, 2019, 9:37 PM IST

नागौर. राजस्थान की हॉट सीट में से एक नागौर लोकसभा सीट पर 6 मई को मतदान होना है. भाजपा और कांग्रेस ने क्षेत्र में चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने शनिवार को नागौर लोकसभा क्षेत्र के करीब 15 गांवों में सभाएं की और वोट मांगे.

नागौर में चुनावी हलचल

सुरक्षा के मद्देनजर जोधियासी गांव में पुलिस की मौजूदगी में ज्योति मिर्धा की सभा हुई. वहीं एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल भी नागौर विधानसभा क्षेत्र के गांवों के दौरे पर रहे. भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ ने कुचामन में राजपूत समाज के लोगों की बैठक ली. बैठक को हनुमान बेनीवाल ने फोन पर संबोधित किया.

लोकसभा सीट नागौर के ग्रामीण क्षेत्रों में सभा के दौरान ज्योति मिर्धा ने हनुमान बेनीवाल पर व्यक्तिगत टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि बेनीवाल बहन-बेटियों की इज्जत करना नहीं जानते हैं. अपने घमंड के कारण जो मुंह में आए बोल देते हैं. ऐसे में जनता अब उन्हें सबक सिखाने का मन बना चुकी है. ज्योति ने भाजपा पर भी निशाना साधा और कहा कि भाजपा ने धर्म और जाति के आधार पर समाज के ताने-बाने को खराब किया है.

वहीं हनुमान बेनीवाल ने अपनी सभाओं में कहा कि पुलवामा हमले के बाद युवाओं में राष्ट्रवाद की भावना बढ़ी है. भाजपा और आरएलपी के साथ प्रदेश का युवा एकजुट होकर मोदीजी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए लोकतंत्र के महायज्ञ में आहुति देगा. बेनीवाल ने दोहराया कि भाजपा और आरएलपी मिलकर प्रदेश की सभी 25 सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने ज्योति मिर्धा पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि अपनी हर सामने देखकर वह बौखला गई है.

भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने कुचामन में राजपूत समाज की बैठक को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज देश का हर वर्ग एक बार फिर मोदीजी को पीएम देखना चाहता है. नागौर में उन्होंने एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल को जिताने का आह्वान किया और इसके लिए जी जान से जुटने के लिए कहा.

नागौर. राजस्थान की हॉट सीट में से एक नागौर लोकसभा सीट पर 6 मई को मतदान होना है. भाजपा और कांग्रेस ने क्षेत्र में चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने शनिवार को नागौर लोकसभा क्षेत्र के करीब 15 गांवों में सभाएं की और वोट मांगे.

नागौर में चुनावी हलचल

सुरक्षा के मद्देनजर जोधियासी गांव में पुलिस की मौजूदगी में ज्योति मिर्धा की सभा हुई. वहीं एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल भी नागौर विधानसभा क्षेत्र के गांवों के दौरे पर रहे. भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ ने कुचामन में राजपूत समाज के लोगों की बैठक ली. बैठक को हनुमान बेनीवाल ने फोन पर संबोधित किया.

लोकसभा सीट नागौर के ग्रामीण क्षेत्रों में सभा के दौरान ज्योति मिर्धा ने हनुमान बेनीवाल पर व्यक्तिगत टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि बेनीवाल बहन-बेटियों की इज्जत करना नहीं जानते हैं. अपने घमंड के कारण जो मुंह में आए बोल देते हैं. ऐसे में जनता अब उन्हें सबक सिखाने का मन बना चुकी है. ज्योति ने भाजपा पर भी निशाना साधा और कहा कि भाजपा ने धर्म और जाति के आधार पर समाज के ताने-बाने को खराब किया है.

वहीं हनुमान बेनीवाल ने अपनी सभाओं में कहा कि पुलवामा हमले के बाद युवाओं में राष्ट्रवाद की भावना बढ़ी है. भाजपा और आरएलपी के साथ प्रदेश का युवा एकजुट होकर मोदीजी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए लोकतंत्र के महायज्ञ में आहुति देगा. बेनीवाल ने दोहराया कि भाजपा और आरएलपी मिलकर प्रदेश की सभी 25 सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने ज्योति मिर्धा पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि अपनी हर सामने देखकर वह बौखला गई है.

भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने कुचामन में राजपूत समाज की बैठक को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज देश का हर वर्ग एक बार फिर मोदीजी को पीएम देखना चाहता है. नागौर में उन्होंने एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल को जिताने का आह्वान किया और इसके लिए जी जान से जुटने के लिए कहा.

Intro:नागौर. राजस्थान की हॉट सीट में से एक नागौर लोकसभा सीट पर 6 मई को मतदान होगा। कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने शनिवार को नागौर लोकसभा क्षेत्र के करीब 15 गांवों में सभाएं की और वोट मांगे। सुरक्षा के मद्देनजर जोधियासी गांव में पुलिस की मौजूदगी में ज्योति मिर्धा की सभा हुई। जबकि एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल भी नागौर विधानसभा क्षेत्र के गांवों के दौरे पर रहे। इधर, भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ ने कुचामन में राजपूत समाज के लोगों की बैठक ली। इस बैठक को हनुमान बेनीवाल ने फोन पर संबोधित किया।


Body:गांवों में सभाओं के दौरान ज्योति मिर्धा ने हनुमान बेनीवाल पर व्यक्तिगत तौर पर निशाना साधा और कहा कि वह बहन-बेटियों की इज्जत करना नहीं जानते हैं। अपने घमंड के कारण जो मुंह में आए बोल देते हैं। ऐसे में जनता अब उन्हें सबक सिखाने का मन बना चुकी है। ज्योति ने भाजपा पर भी निशाना साधा और कहा कि भाजपा ने धर्म और जाति के आधार पर समाज के ताने-बाने को खराब किया है।
इधर, हनुमान बेनीवाल ने अपनी सभाओं में कहा कि पुलवामा हमले के बाद युवाओं में राष्ट्रवाद की भावना बढ़ी है। भाजपा और आरएलपी के साथ प्रदेश का युवा एकजुट होकर मोदीजी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए लोकतंत्र के महायज्ञ में आहुति देगा। उन्होंने दोहराया कि भाजपा और आरएलपी मिलकर प्रदेश की सभी 25 सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने ज्योति मिर्धा पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि अपनी हर सामने देखकर वह बौखला गई है।
भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने कुचामन में राजपूत समाज की बैठक को संबोधित किया और कहा कि आज देश का हर वर्ग एक बार फिर मोदीजी को पीएम देखना चाहता है। नागौर में उन्होंने एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल को जिताने का आह्वान किया और इसके लिए जी जान से जुटने के लिए कहा।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.