नागौर. बदमाशों का पीछा कर रही पुलिस की एक गाड़ी बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलटी खा (Police van Overturned in Nagaur) गई. हादसे में हेड कांस्टेबल सहित 5 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. सभी को रोल सरकारी अस्पताल में उपचार के बाद इलाज के लिए जेएलएन रेफर कर दिया है.
बाइक सवार को बचाते पुलिस की गाड़ी पलटी: एडिशनल एसपी राजेश मीणा ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस की गाड़ी बदमाशों का पीछा कर रही थी. तभी तेज रफ्तार से एक बाइक सवार बीच में आ गया. जिसको बचाने के चक्कर में पुलिस की गाड़ी पलटी खा गई. हादसे में गाड़ी में सवार पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. जिनका जेएलएन अस्पताल में उपचार जारी है.
पढ़ें. अपराधी को निंबाहेड़ा ला रही पुलिस वैन चित्तौड़गढ़ में पलटी, 6 घायल
मीणा ने बताया कि दो बदमाशों को पकड़ लिया गया है. वहीं एक और बदमाश की तलाश (5 Policeman injured in Nagaur Accident) की जा रही है. जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घायलों में रोल थाने के ओमप्रकाश, रतनाराम, कैलाश, अखाराम और प्रकाशराम शामिल हैं. ये सभी पुलिसकर्मी रोल थाने के हैं.
एटीएम की अदला-बदली पर एक्शन : एसपी और कलेक्ट्रेट के पास बुजुर्ग से एटीएम की अदला-बदली और 70 हजार रुपए विड्रो करने की शिकायत पर एसपी राममूर्ति जोशी ने एक्शन लेते हुए फुटेज के आधार पर कोतवाली पुलिस सहित जिले की पुलिस को अलर्ट कर दिया. रोल थाना इलाके की तरफ भागने की सूचना पर वहां पर नाकाबंदी भी की गई. लेकिन बदमाश नाकाबंदी से भी कार दौड़ते भाग निकले. जिसपर पुलिस की टीम उनका पीछा कर रही थी. फागली के पास गाड़ी को ओवर टेक करते हुए पुलिस ने कार सवार दो बदमाशों को पकड़ लिया. वहीं इस दौरान पीछा कर रही पुलिस की एक गाड़ी एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई. जिसमें चार कांस्टेबल और एक हेड कांस्टेबल घायल हो गए.