ETV Bharat / state

नागौर : नगर निगम ने की 2 प्लॅाट की 36 लाख में नीलामी - नागौर राजस्थान

नागौर जिले में पुराने अस्पताल के पास की जिस जमीन से नगर परिषद ने अतिक्रमण हटवाकर दो साल पहले भूमाफिया से मुक्त करवाया था. उस पर काटे गए प्लॉट की शुक्रवार को नीलामी की गई. यहां दो प्लॉट करीब 36 लाख रुपए में बेचे गए.

नागौर में प्लॉट नीलाम कर परिषद को हुई 82 लाख रुपए की आय
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 8:13 AM IST

नागौर. जिले के पुराने अस्पताल के पास नगर परिषद की ओर से शुक्रवार को दो प्लॉट की नीलामी बोली के माध्यम से की गई. इन दो प्लॉट की बिक्री से परिषद को करीब 36 लाख रुपए की आय हुई है. इस जमीन पर अब तक कुल चार प्लॉट खुली बोली के माध्यम से नीलाम किए गए हैं. जिससे परिषद को करीब 82 लाख रुपए मिल चुके हैं.

नागौर में प्लॉट नीलाम कर परिषद को हुई 36 लाख रुपए की आय

पढ़े - प्रदेश के एकमात्र भेड़ प्रजनन केंद्र को 'बंद' करने के मूड में सरकार

सभापति कृपाराम सोलंकी ने बताया कि इस जमीन को करीब दो साल पहले अतिक्रमण हटाकर भू-माफिया से मुक्त करवाया गया था. यहां 15 दिन पहले तीन भूखंड करीब 57 लाख रुपए में नीलाम किए गए थे. लेकिन बाद में दो भूखंडधारियों ने प्लॉट लेने से मना कर दिया. परन्तु आज दो भूखंडों की बोली फिर से लगाई गई. जिसके फलस्वरुप नगर परिषद को करीब 36 लाख रुपए मिले हैं.


सभापति का कहना है कि नगर परिषद की आय का एक मजबूत स्रोत जमीन की नीलामी है. जिससे मिलने वाले रुपए शहर में विकास कार्यों पर खर्च होते हैं. जानकारी के अनुसार, बीकानेर रोड पर भी अगले कुछ दिनों में नगर परिषद व्यावसायिक भूखंडों को नीलाम करने की तैयारी कर रहा है.

नागौर. जिले के पुराने अस्पताल के पास नगर परिषद की ओर से शुक्रवार को दो प्लॉट की नीलामी बोली के माध्यम से की गई. इन दो प्लॉट की बिक्री से परिषद को करीब 36 लाख रुपए की आय हुई है. इस जमीन पर अब तक कुल चार प्लॉट खुली बोली के माध्यम से नीलाम किए गए हैं. जिससे परिषद को करीब 82 लाख रुपए मिल चुके हैं.

नागौर में प्लॉट नीलाम कर परिषद को हुई 36 लाख रुपए की आय

पढ़े - प्रदेश के एकमात्र भेड़ प्रजनन केंद्र को 'बंद' करने के मूड में सरकार

सभापति कृपाराम सोलंकी ने बताया कि इस जमीन को करीब दो साल पहले अतिक्रमण हटाकर भू-माफिया से मुक्त करवाया गया था. यहां 15 दिन पहले तीन भूखंड करीब 57 लाख रुपए में नीलाम किए गए थे. लेकिन बाद में दो भूखंडधारियों ने प्लॉट लेने से मना कर दिया. परन्तु आज दो भूखंडों की बोली फिर से लगाई गई. जिसके फलस्वरुप नगर परिषद को करीब 36 लाख रुपए मिले हैं.


सभापति का कहना है कि नगर परिषद की आय का एक मजबूत स्रोत जमीन की नीलामी है. जिससे मिलने वाले रुपए शहर में विकास कार्यों पर खर्च होते हैं. जानकारी के अनुसार, बीकानेर रोड पर भी अगले कुछ दिनों में नगर परिषद व्यावसायिक भूखंडों को नीलाम करने की तैयारी कर रहा है.

Intro:नागौर में पुराने अस्पताल के पास जिस जमीन को नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाकर दो साल पहले भूमाफिया से मुक्त करवाया था। उस पर काटे गए प्लॉट की शुक्रवार को नीलामी की गई। यहां दो प्लॉट करीब 36 लाख रुपए में बिके हैं। हालांकि, अब तक यहां कुल चार प्लॉट बेचे गए हैं। जिससे परिषद को करीब 82 लाख रुपए की आय हुई है।


Body:नागौर. यहां पुराने अस्पताल के पास नगर परिषद की ओर से शुक्रवार को दो प्लॉट की नीलामी खुली बोली के माध्यम से की गई। इन दो प्लॉट की बिक्री से परिषद को करीब 36 लाख रुपए की आय हुई है। इस जमीन पर अब तक कुल चार प्लॉट खुली बोली के माध्यम से नीलाम किए गए हैं। जिससे परिषद को करीब 82 लाख रुपए मिले हैं।
सभापति कृपाराम सोलंकी ने बताया कि इस जमीन को करीब दो साल पहले अतिक्रमण हटाकर भू-माफिया से मुक्त करवाया गया था। यहां 15 दिन पहले तीन भूखंड करीब 57 लाख रुपए में नीलाम किए गए थे। लेकिन बाद में दो भूखंड धारियों ने प्लॉट लेने से मना कर दिया। इस पर दो भूखंडों की आज बोली लगाई गई। जिससे नगर परिषद को करीब 36 लाख रुपए मिले हैं।


Conclusion:सभापति का कहना है कि नगर परिषद की आय का एक मजबूत स्रोत जमीन की नीलामी है। जिससे मिलने वाले रुपए शहर में विकास कार्यों पर खर्च होते हैं। जानकारी के अनुसार, बीकानेर रोड पर भी अगले कुछ दिनों में नगर परिषद व्यावसायिक भू खंडों की नीलामी की तैयारी कर रही है।
.....
बाइट- कृपाराम सोलंकी, सभापति, नगर परिषद, नागौर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.