ETV Bharat / state

राष्ट्रीय पक्षी मोर सहित अन्य पक्षियों की अकाल मौत दुखदः हिम्मताराम भांभू, पदम श्री पुरस्कार विजेता - राजस्थान हिंदी न्यूज

राजस्थान के कई जिलों में इन दिनों राष्ट्रीय पक्षी मोर सहित अन्य पक्षियों की प्राकृतिक रूप से मौत के मामले सामने आ रहे हैं. नागौर जिले में भी नए साल की शुरुआत से ही पक्षियों के मरने की जानकारी लगातार मिल रही है. पक्षियों के मरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. नागौर जिले की बात की जाए तो अब तक 95 राष्ट्रीय पक्षी मोर के अलावा 53 पक्षियों ने दम तोड़ दिया है. मरने वाले में 35 कौए, कबूतर और अन्य पक्षी शामिल हैं.

राजस्थान में बर्ड फ्लू, Outbreak of bird flu in Rajasthan
नागौर में भी पक्षियों की मौत
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 2:03 PM IST

नागौर. राजस्थान के कई जिलों में इन दिनों राष्ट्रीय पक्षी मोर सहित अन्य पक्षियों की प्राकृतिक रूप से मौत के मामले सामने आ रहे हैं. नागौर जिले में भी नए साल की शुरुआत से ही पक्षियों के मरने की जानकारी लगातार मिल रही है. पक्षियों के मरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार पक्षियों के मरने की खबर मिलने के साथ ही अब जिला प्रशासन की चिंता भी बढ़ गई है.

नागौर में भी पक्षियों की मौत

अगर नागौर जिले की बात की जाए तो अब तक 95 राष्ट्रीय पक्षी मोर के अलावा 53 पक्षियों ने दम तोड़ दिया है. मरने वाले में 35 कौए, कबूतर और अन्य पक्षी शामिल हैं. प्रदेश के कुछ जिलों में पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू से होने की पुष्टि हो चुकी है, वहीं नागौर जिले में भी बर्ड फ्लू की दस्तक की आशंका होने के चलते आमजन में भी खौफ का माहौल है.

यह भी पढ़ेंः

नागौर के उप वन संरक्षक ज्ञान चंद ने बताया कि जिले के मकराना के कालवा में सबसे पहले मृत अवस्था में कौओं के मिलने की बात सामने आई थी. इसके बाद पशुपालन विभाग की सहायता से कौओं की मौत का कारण जानने के लिए मृत कौओं के सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजे गए. सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही राष्ट्रीय पक्षी मोर सहित अन्य पक्षियों के मौत के कारणों के बारे में कुछ कहा जा सकेगा.

यह भी पढ़ेंः

पदम श्री पुरस्कार से सम्मानित पर्यावरण प्रेमी हिम्मताराम भांबू ने भी राष्ट्रीय पक्षी मोर सहित अन्य पक्षियों की अकाल मौत हो जाने पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि मरने वाले पक्षियों की मौत के कारणों को जानने के लिए वन विभाग में पशुपालन विभाग के की ओर से उनके सैंपल भोपाल भेजे गए हैं. सैंपल की रिपोर्ट आने के साथ ही मौत के कारणों का खुलासा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रेमियों के लिए पक्षियों की मौत की खबर दुखदाई है.

नागौर. राजस्थान के कई जिलों में इन दिनों राष्ट्रीय पक्षी मोर सहित अन्य पक्षियों की प्राकृतिक रूप से मौत के मामले सामने आ रहे हैं. नागौर जिले में भी नए साल की शुरुआत से ही पक्षियों के मरने की जानकारी लगातार मिल रही है. पक्षियों के मरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार पक्षियों के मरने की खबर मिलने के साथ ही अब जिला प्रशासन की चिंता भी बढ़ गई है.

नागौर में भी पक्षियों की मौत

अगर नागौर जिले की बात की जाए तो अब तक 95 राष्ट्रीय पक्षी मोर के अलावा 53 पक्षियों ने दम तोड़ दिया है. मरने वाले में 35 कौए, कबूतर और अन्य पक्षी शामिल हैं. प्रदेश के कुछ जिलों में पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू से होने की पुष्टि हो चुकी है, वहीं नागौर जिले में भी बर्ड फ्लू की दस्तक की आशंका होने के चलते आमजन में भी खौफ का माहौल है.

यह भी पढ़ेंः

नागौर के उप वन संरक्षक ज्ञान चंद ने बताया कि जिले के मकराना के कालवा में सबसे पहले मृत अवस्था में कौओं के मिलने की बात सामने आई थी. इसके बाद पशुपालन विभाग की सहायता से कौओं की मौत का कारण जानने के लिए मृत कौओं के सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजे गए. सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही राष्ट्रीय पक्षी मोर सहित अन्य पक्षियों के मौत के कारणों के बारे में कुछ कहा जा सकेगा.

यह भी पढ़ेंः

पदम श्री पुरस्कार से सम्मानित पर्यावरण प्रेमी हिम्मताराम भांबू ने भी राष्ट्रीय पक्षी मोर सहित अन्य पक्षियों की अकाल मौत हो जाने पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि मरने वाले पक्षियों की मौत के कारणों को जानने के लिए वन विभाग में पशुपालन विभाग के की ओर से उनके सैंपल भोपाल भेजे गए हैं. सैंपल की रिपोर्ट आने के साथ ही मौत के कारणों का खुलासा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रेमियों के लिए पक्षियों की मौत की खबर दुखदाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.