नागौर. राजस्थान की सबसे हॉट मानी जानी वाली लोकसभा सीटों में एक नागौर लोकसभा सीटों पर एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल 53 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं उनके कांग्रेस उम्मीदवार ज्योति मिर्धा दूसरे नंबर है.
लोकसभा सीट नागौर में मतदान गत 6 मई को हुआ था. यहां 62.17 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी. 2014 लोकसभा चुनाव के आंकड़ों के मुताबिक नागौर संसदीय सीट मतदाताओं की कुल संख्या 16,78,662 हैं. जिसमें से 8,86,731 पुरुष और 7,91,931 महिला मतदाता हैं.
यहां से कांग्रेस ने युवा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा पर एक बार फिर से दांव लगाया है. वहीं इस बार हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी के एनडीएम में शामिल होने से मुकाबला कांटे का है. मतगणना के शुरुआती रुझान इस बात का साफ संकेत दे रहे हैं कि हनुमान बेनीवाल अजेय बढ़त की ओर बढ़ रहे हैं. नागौर में अब तक 6 राउंड की मतगणना हो चुकी है. हनुमान बेनीवाल को 195147 मत मिले हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा को 136235 वोट मिले हैं.
माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2019 के ये रुझान एक बार फिर से कांग्रेस को निराश करने वाले हैं. इससे पहले कांग्रेस का सशक्त गढ़ माना जाने वाला नागौर मोदी लहर में चपेट में आकर ढह गया था. कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा 75,218 मतों से बीजेपी के सीआर चौधरी से चुनाव हार गई थी. वहीं इस बार लोकसभा चुनाव में टिकट वितरण के समय पार्टी में विरोध के स्वर उठे थे, लेकिन मिर्धा परिवार का दबदबा हावी रहा और ज्योति के नाम पर ही मुहर लग गई.