ETV Bharat / state

नागौर: 60 और 78 ऑक्सिजन सॅच्युरेशन, बेहतर उपचार और हौसले से दी कोरोना को मात

नागौर जिला कलेक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी की पहल पर राजकीय चिकित्सा संस्थानों में कोरोना पाॅजिटिव मरीज जो कि ठीक हो चुके हैं, उन्हें निरोगता का शुभकामना पत्र देकर सकारात्मक मुहिम के साथ छुट्टी दी जा रही है.

nagore latest news  rajasthan latest news
60 और 78 ऑक्सिजन सॅच्युरेशन ने बेहतर उपचार और हौसले से दी कोरोना को मात
author img

By

Published : May 18, 2021, 10:53 PM IST

नागौर. जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की पहल पर राजकीय चिकित्सा संस्थानों में वे कोरोना पॉजिटिव मरीज जो अब स्वस्थ हो चुके हैं, उन्हें निरोगता का शुभकामना पत्र दिए जाने की सकारात्मक मुहिम जारी है. बता दें कि पंडित जेएलएन अस्पताल के कोविड डेडिकेटेड वार्ड में बेहतर चिकित्सा सुविधा पाकर अपने हौसले की बदौलत ठीक हो चुके कोरोना मरीजों को घर विदा करते वक्त चिकित्सकीय स्टॉफ ने निरोगता का शुभकामना पत्र भेंट किया.

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. शंकरलाल ने बताया कि आसोप के पास स्थित सेंदणी गांव निवासी रामकंवरी, उम्र 60 वर्ष का ऑक्सीजन सैच्युरेशन भर्ती किए जाने वाले दिन 3 मई को 60 और जिले के मकराना उपखण्ड क्षेत्र की राणीगांव निवासी देवीसिंह, उम्र 68 वर्ष का ऑक्सीजन सैच्युरेशन 11 मई को भर्ती किए जाने वाले दिन 78 पाया गया.

पढ़ें: कोरोना महामारी : भूख से होने वाली मौत पर कैसे लगे रोक ?

इन्हें कोविड वार्ड में ऑक्सीजन सहित अन्य आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाई गई. वहीं, रामकंवरी और देवीसिंह ने बेहतर चिकित्सा सुविधा वार्ड में नियुक्त स्टॉफ की ओर से राउण्ड द क्लॉक नियमित केयर टेकिंग और मजबूत हौंसले की बदौलत कोरोना जैसी महामारी को हरा दिया.

राजस्थान : दो से ढाई माह के दो बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए

देशभर में कोरोना की दूसरी लहर के भारी कहर बरपाने के दौरान आने वाले दिनों में कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावनाएं भी जाहिर की जा रही हैं. कहा जा रहा है कि तीसरी लहर में छोटे बच्चे भी संक्रमण का शिकार होंगे, लेकिन नागौर में तो कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ही बच्चों के संक्रमित होने के मामले सामने आने लगे हैं. नागौर जिले में कोरोना संक्रमण की चपेट में अब मासूम भी आने लगे हैं.

नागौर. जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की पहल पर राजकीय चिकित्सा संस्थानों में वे कोरोना पॉजिटिव मरीज जो अब स्वस्थ हो चुके हैं, उन्हें निरोगता का शुभकामना पत्र दिए जाने की सकारात्मक मुहिम जारी है. बता दें कि पंडित जेएलएन अस्पताल के कोविड डेडिकेटेड वार्ड में बेहतर चिकित्सा सुविधा पाकर अपने हौसले की बदौलत ठीक हो चुके कोरोना मरीजों को घर विदा करते वक्त चिकित्सकीय स्टॉफ ने निरोगता का शुभकामना पत्र भेंट किया.

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. शंकरलाल ने बताया कि आसोप के पास स्थित सेंदणी गांव निवासी रामकंवरी, उम्र 60 वर्ष का ऑक्सीजन सैच्युरेशन भर्ती किए जाने वाले दिन 3 मई को 60 और जिले के मकराना उपखण्ड क्षेत्र की राणीगांव निवासी देवीसिंह, उम्र 68 वर्ष का ऑक्सीजन सैच्युरेशन 11 मई को भर्ती किए जाने वाले दिन 78 पाया गया.

पढ़ें: कोरोना महामारी : भूख से होने वाली मौत पर कैसे लगे रोक ?

इन्हें कोविड वार्ड में ऑक्सीजन सहित अन्य आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाई गई. वहीं, रामकंवरी और देवीसिंह ने बेहतर चिकित्सा सुविधा वार्ड में नियुक्त स्टॉफ की ओर से राउण्ड द क्लॉक नियमित केयर टेकिंग और मजबूत हौंसले की बदौलत कोरोना जैसी महामारी को हरा दिया.

राजस्थान : दो से ढाई माह के दो बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए

देशभर में कोरोना की दूसरी लहर के भारी कहर बरपाने के दौरान आने वाले दिनों में कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावनाएं भी जाहिर की जा रही हैं. कहा जा रहा है कि तीसरी लहर में छोटे बच्चे भी संक्रमण का शिकार होंगे, लेकिन नागौर में तो कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ही बच्चों के संक्रमित होने के मामले सामने आने लगे हैं. नागौर जिले में कोरोना संक्रमण की चपेट में अब मासूम भी आने लगे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.