ETV Bharat / state

नागौर एसपी ने ली क्राइम समीक्षा बैठक, केस ऑफिसर स्कीम के तहत 122 मामलों को किया चयनित

नागौर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. विकास पाठक ने गुरुवार को जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम बैठक ली. जहां पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में कई मामलों को केस ऑफिसर स्कीम के तहत चयनित किया गया है और पुलिस की कोशिश है कि इन मामलों में पीड़ित को जल्द से जल्द न्याय मिले. लेकिन अपराधियों के पेशी पर नहीं आने के चलते कोर्ट से इन मामलों में तारीख पर तारीख मिलती जा रही है.

नागौर में क्राइम समीक्षा बैठक, Crime review meeting in Nagaur
नागौर एसपी ने ली क्राइम समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 10:54 PM IST

नागौर. जिले में आनंदपाल गैंग, राजू ठेठ गैंग सहित कई और हार्डकोर अपराधियों के कई मुकदमे विचाराधीन है. जिनकी पेशी नागौर जिले के विभिन्न कोर्ट में होती है. लेकिन मुकदमें को लंबा खींचने के लिए ज्यादार अपराधी ट्रायर पर उपस्थित नहीं होते है.

नागौर जिला पुलिस ने केस ऑफिसर स्कीम के तहत ऐसे में कई मुकदमों को चयनित कर रखा है. जिनका इस स्कीम के तहत जल्द से जल्द निपटारा हो सके. लेकिन हार्डकोर क्रिमिनलों के पेशियों के दौरान ट्रायल पर नहीं आने से यह मुकदमे लंबे खींचते जा रहे हैं.

नागौर एसपी ने ली क्राइम समीक्षा बैठक

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. विकास पाठक ने गुरुवार को जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम समीक्षा बैठक ली. जहां पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में कई मामलों को केस ऑफिसर स्कीम के तहत चयनित किया गया है और पुलिस की कोशिश है कि इन मामलों में पीड़ित को जल्द से जल्द न्याय मिले.

पढ़ें. गहलोत सरकार को चुभता भगवा रंग, हाथ धोकर पीछे पड़ी है : पूर्व शिक्षा मंत्री देवनानी

लेकिन हार्डकोर अपराधियों के पेश नहीं होने के चलते कोर्ट से तारीख पर तारीख मिलती जा रही है. इस चर्चा के दौरान नागौर एसपी विकास पाठक ने अपने जिले भर के अधिकारियों से कहा कि वह इन मामलों को लेकर संबंधित न्यायालय के न्यायाधीश से भी मुलाकात करेंगे.

एसपी ने कहा कि कोशिश की जाएगी कि जिन 122 मामलों को केस ऑफिसर स्कीम के तहत चयनित किया गया है. उनमें 18 हार्डकोर अपराधियों की पेशी किसी भी तरह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत हो सके. वहीं, क्राइम बैठक के दौरान एएसपी नागौर राम कुमार, एएसपी डीडवाना नितेश आर्य के साथ जिलेभर के वृत्ताधिकारी और थाना अधिकारी मौजूद रहे.

नागौर. जिले में आनंदपाल गैंग, राजू ठेठ गैंग सहित कई और हार्डकोर अपराधियों के कई मुकदमे विचाराधीन है. जिनकी पेशी नागौर जिले के विभिन्न कोर्ट में होती है. लेकिन मुकदमें को लंबा खींचने के लिए ज्यादार अपराधी ट्रायर पर उपस्थित नहीं होते है.

नागौर जिला पुलिस ने केस ऑफिसर स्कीम के तहत ऐसे में कई मुकदमों को चयनित कर रखा है. जिनका इस स्कीम के तहत जल्द से जल्द निपटारा हो सके. लेकिन हार्डकोर क्रिमिनलों के पेशियों के दौरान ट्रायल पर नहीं आने से यह मुकदमे लंबे खींचते जा रहे हैं.

नागौर एसपी ने ली क्राइम समीक्षा बैठक

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. विकास पाठक ने गुरुवार को जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम समीक्षा बैठक ली. जहां पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में कई मामलों को केस ऑफिसर स्कीम के तहत चयनित किया गया है और पुलिस की कोशिश है कि इन मामलों में पीड़ित को जल्द से जल्द न्याय मिले.

पढ़ें. गहलोत सरकार को चुभता भगवा रंग, हाथ धोकर पीछे पड़ी है : पूर्व शिक्षा मंत्री देवनानी

लेकिन हार्डकोर अपराधियों के पेश नहीं होने के चलते कोर्ट से तारीख पर तारीख मिलती जा रही है. इस चर्चा के दौरान नागौर एसपी विकास पाठक ने अपने जिले भर के अधिकारियों से कहा कि वह इन मामलों को लेकर संबंधित न्यायालय के न्यायाधीश से भी मुलाकात करेंगे.

एसपी ने कहा कि कोशिश की जाएगी कि जिन 122 मामलों को केस ऑफिसर स्कीम के तहत चयनित किया गया है. उनमें 18 हार्डकोर अपराधियों की पेशी किसी भी तरह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत हो सके. वहीं, क्राइम बैठक के दौरान एएसपी नागौर राम कुमार, एएसपी डीडवाना नितेश आर्य के साथ जिलेभर के वृत्ताधिकारी और थाना अधिकारी मौजूद रहे.

Intro:नागौर जिले में आनंदपाल गैंग, राजू ठेठ गैंग के सहित कई और हार्डकोर अपराधियों के कई मुकदमे विचाराधीन है । इन मुकदमों की पेशी नागौर जिले के विभिन्न कोर्ट में होती है ।Body: जानकारी के मुताबिक हार्डकोर क्रिमिनल, मुकदमों को लंबा खींचने की खातिर ज्यादातर ट्रायल पर उपस्थित नहीं होते हैं। ऐसे में वह मुकदमे जिनको, नागौर जिला पुलिस ने केस ऑफिसर स्कीम के तहत चयन कर रखा है और इस स्कीम में मुकदमों को जल्द अपने अंजाम तक पहुंचाने की पुलिस की कोशिश रहती है लेकिन हार्डकोर क्रिमिनल के पेशियों के दौरान ट्रायल पर नहीं आने से यह मुकदमे भी लंबे खींचते पर जा रहे हैं । नागौर जिला पुलिस के कई अधिकारियों ने आज नागौर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ विकास पाठक की क्राइम बैठक के दौरान यह चर्चा की । पुलिस अधिकारियों का कहना है नागौर जिले में पुलिस ने कई मुकदमे केस ऑफिसर स्कीम के तहत चयनित कर रखे हैं और पुलिस की कोशिश है कि इन मामलों में पीड़ित को जल्द से जल्द न्याय मिले लेकिन हार्डकोर अपराधी ज्यादातर मामलों में कुछ न कुछ वजह के चलते पेशियों पर मौजूद नहीं रहते हैं । इस वजह से इन मामलों में भी कोर्ट से तारीख पर तारीख मिलती जा रही है। इस चर्चा के दौरान नागौर एसपी विकास पाठक ने अपने जिले भर के अधिकारियों से कहा कि वह इन मामलों को लेकर संबंधित न्यायालय के न्यायाधीश से भी मुलाकात करेंगे और कोशिश भी की जाएगी कि 122 मामलों को केस ऑफिसर स्कीम के तहत पुलिस ने चयनित कर रखा है 18 हार्डकोर अपराधियो की पेशी किसी भी तरह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत भी हो सके ताकि इन मुकदमों के फैसले जल्द से जल्द मिल पाए । Conclusion:क्राइम बैठक में एएसपी नागौर राम कुमार,एएसपी डीडवाना नितेश आर्य, के साथ जिलेभर के वृत्ताधिकारी और थाना अधिकारी मौजूद रहे

बाईट विकास पाठक SP नागौर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.