नागौर. शहर में पदभार संभालने के बाद एसपी श्वेता धनकड़ सोमवार को पहली बार डीडवाना पहुंची. जहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. साथ ही अपराध की प्रवृत्ति के बारे में जानकारी जुटाई.
डीडवाना थाना इलाके के थानु गांव में एक होटल संचालक पर फायरिंग की घटना के संबंध में भी एसपी ने पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली और इस मामले के आरोपियों की जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए.
पढ़ें- नागौर: पैसे के विवाद में होटल संचालक पर फायरिंग, गंभीर हालत में जयपुर रेफर
वहीं मीडिया से बातचीत में एसपी श्वेता धनकड़ ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान मानसिक तनाव, प्रसन्नता की कमी और धैर्य के अभाव में लॉकडाउन खुलने के बाद आपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है. इसके साथ ही बारिश में बुवाई का सीजन होने और जमीन के आपसी विवाद के चलते भी मारपीट और हत्या के मामले बढ़े हैं.
उनका कहना है कि जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए टास्क फोर्स बनाकर काम किया जाएगा. उनका यह भी कहना है कि अपराध के ग्राफ में कमी लाना और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कानूनी रूप से सजा दिलवाना उनकी प्राथमिकता है. जिससे दूसरे लोगों को इससे सबक मिल सके.
पढ़ें- सीकर: थानाधिकारी पर घर में घुसकर बालिका से बदतमीजी और शराब पीने का आरोप
डीडवाना में एसपी श्वेता धनकड़ ने एएसपी संजय गुप्ता, सीओ गणेशाराम और अन्य पुलिस अधिकारियों की बैठक ली और संगठित अपराध के मामलों में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने एएसपी संजय गुप्ता से थानु गांव में होटल संचालक पर फायरिंग मामले की भी पूरी जानकारी ली और बदमाशों को पकड़ने के लिए अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिए कि बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.