ETV Bharat / state

नागौर: विवाहिता समेत 2 बच्चों का हुआ पोस्टमार्टम, तीसरे बच्चे की हालत नाजुक - post mortem

नागौर में तीन बच्चों के साथ महिला ने कीटनाशक पी लिया था. घटना में दो बच्चों की मौत हो गई थी. मंगलवार को पुलिस ने दाे बच्चों और महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन मौजूद रहे.

Post-mortem of 2 children including marriage
विवाहिता समेत 2 बच्चों का हुआ पोस्टमार्टम
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 1:36 PM IST

नागौर. जिले से पांचौड़ी थाना क्षेत्र के खारी कर्मसोता गांव में सोमवार शाम को एक विवाहिता ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर अपने तीन बच्चों के साथ कीटनाशक पी लिया था. इससे विवाहिता और उसके दो मासूम बच्चों की मौत हो गई थी.

विवाहिता समेत 2 बच्चों का हुआ पोस्टमार्टम

नागौर जेएलएन अस्पताल में पाचौड़ी थाना पुलिस की मौजूदगी मे तीनों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम हुआ. थानाधिकारी निसार खान ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. गंभीर हालत में चारों को नागौर के जेएलएन अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान विवाहिता और उसके पुत्र व पुत्री की मौत हो गई है. खारी कर्मसोता गांव के रहने वाले ओमप्रकाश नायक मजदूरी के लिए गए थे तो पत्नी कानी देवी ने 6 साल के बेटे राकेश, 5 साल के सोनू और 3 साल की बेटी उर्मिला के साथ कीटनाशक पी लिया था. जिससे चारों की हालत बिगड़ गई थी.

यह भी पढ़ें: सीकरः विवाहिता की हत्या कर शव जलाने का मामला, पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उन्हें लेकर नागौर के जेएलएन अस्पताल पहुंचे, जहां उपचार के दौरान कानी देवी और उसके दो बच्चों की मौत हो गई. जबकि एक बच्चे का उपचार चल रहा है. पोस्टमार्टम के बाद तीनों मृतकों के शव परिजनों के सुपर्द कर दिए गए हैं. पाचौड़ी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

खेल बना मौत का कारण, छोटे भाई ने बड़े भाई की ले ली जान...

जोधपुर के प्रताप नगर थाना इलाके के सरगरा कॉलोनी में सोमवार दोपहर दो भाइयों के बीच क्रिकेट खेलते-खेलते विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने अपने बड़े भाई के सिर पर डंडे से वार कर दिया, जिस पर बड़ा भाई गंभीर घायल हो गया. इस पर तत्परता दिखाते हुए घायल को निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मंगलवार को मृतक का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा.

नागौर. जिले से पांचौड़ी थाना क्षेत्र के खारी कर्मसोता गांव में सोमवार शाम को एक विवाहिता ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर अपने तीन बच्चों के साथ कीटनाशक पी लिया था. इससे विवाहिता और उसके दो मासूम बच्चों की मौत हो गई थी.

विवाहिता समेत 2 बच्चों का हुआ पोस्टमार्टम

नागौर जेएलएन अस्पताल में पाचौड़ी थाना पुलिस की मौजूदगी मे तीनों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम हुआ. थानाधिकारी निसार खान ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. गंभीर हालत में चारों को नागौर के जेएलएन अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान विवाहिता और उसके पुत्र व पुत्री की मौत हो गई है. खारी कर्मसोता गांव के रहने वाले ओमप्रकाश नायक मजदूरी के लिए गए थे तो पत्नी कानी देवी ने 6 साल के बेटे राकेश, 5 साल के सोनू और 3 साल की बेटी उर्मिला के साथ कीटनाशक पी लिया था. जिससे चारों की हालत बिगड़ गई थी.

यह भी पढ़ें: सीकरः विवाहिता की हत्या कर शव जलाने का मामला, पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उन्हें लेकर नागौर के जेएलएन अस्पताल पहुंचे, जहां उपचार के दौरान कानी देवी और उसके दो बच्चों की मौत हो गई. जबकि एक बच्चे का उपचार चल रहा है. पोस्टमार्टम के बाद तीनों मृतकों के शव परिजनों के सुपर्द कर दिए गए हैं. पाचौड़ी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

खेल बना मौत का कारण, छोटे भाई ने बड़े भाई की ले ली जान...

जोधपुर के प्रताप नगर थाना इलाके के सरगरा कॉलोनी में सोमवार दोपहर दो भाइयों के बीच क्रिकेट खेलते-खेलते विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने अपने बड़े भाई के सिर पर डंडे से वार कर दिया, जिस पर बड़ा भाई गंभीर घायल हो गया. इस पर तत्परता दिखाते हुए घायल को निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मंगलवार को मृतक का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.