मकराना (नागौर). क्षेत्र में गुरुवार को मकराना पुलिस थाने में नकली सामान बनाने, बेचने और सप्लाई करने का मामला दर्ज हुआ है. मकराना पुलिस ने हजारों रूपये की कीमत का सामान भी जब्त किया है.
थाना से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी मनीष जिंदल, स्पीड सर्च एंड सेक्रेटरी नेटवर्क चंडीगढ़ ने मकराना थाना उपस्थित होकर बताया, कि प्रार्थी ने मकराना मार्केट का सर्वे किया तो कंचन इंटरप्राइजेज रेलवे स्टेशन रोड का मालिक दीपक कुमार बजाज और उषा कंपनी के चिन्ह लगे नकली सामान सप्लाई करते हुए और बेचता हुआ पाया गया. ऐसे में अगर इस दुकान की रेड की जाए तो दुकान पर बजाज और उषा कंम्पनी के नकली मार्क के लगे हुए चूल्हे, सिलाई मशीन बरामद हो सकते हैं. प्रार्थी ने बताया, कि आरोपी दिनेश कुमार सोनी उषा इंटरनेशनल एलटीडी और बजाज इलेक्ट्रॉनिक के नाम से नकली समान बनाने और बेचने के साथ ही सप्लाई कर रहा था.
पढ़ेंः Resident strike: 40 मरीजों के ऑपरेशन टालने पड़े, हद तो तब हो गई जब 1 मरीज ने दम तोड़ दिया
इस शिकायत के आधार पर मकराना थाना अधिकारी जितेन्द्रसिंह चारण ने दबिश दी और नकली सामान बरामद किया. पुलिस ने धारा 420 आईपीसी और कॉपीराइट एक्ट की धारा 63 और 65 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.