ETV Bharat / state

नागौरः दुकान में दबिश देकर पुलिस ने नकली सामान किया जब्त - nagore news

नागौर के मकराना में पुलिस ने एक दुकान पर दबिश देकर नकली सामान बरामद किया है. मुखबिर ने सूचना दी थी, कि कंचन इंटरप्राइजेज रेलवे स्टेशन रोड का मालिक दीपक कुमार सोनी बजाज और उषा कंपनी के चिन्ह लगाकर नकली सामान बेच रहा था.

दुकान में दबिश देकर पुलिस ने नकली सामान किया जब्त,  Police seized fake goods by raiding shop
दुकान में दबिश देकर पुलिस ने नकली सामान किया जब्त
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 4:53 PM IST

मकराना (नागौर). क्षेत्र में गुरुवार को मकराना पुलिस थाने में नकली सामान बनाने, बेचने और सप्लाई करने का मामला दर्ज हुआ है. मकराना पुलिस ने हजारों रूपये की कीमत का सामान भी जब्त किया है.

दुकान में दबिश, नकली सामान जब्त

थाना से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी मनीष जिंदल, स्पीड सर्च एंड सेक्रेटरी नेटवर्क चंडीगढ़ ने मकराना थाना उपस्थित होकर बताया, कि प्रार्थी ने मकराना मार्केट का सर्वे किया तो कंचन इंटरप्राइजेज रेलवे स्टेशन रोड का मालिक दीपक कुमार बजाज और उषा कंपनी के चिन्ह लगे नकली सामान सप्लाई करते हुए और बेचता हुआ पाया गया. ऐसे में अगर इस दुकान की रेड की जाए तो दुकान पर बजाज और उषा कंम्पनी के नकली मार्क के लगे हुए चूल्हे, सिलाई मशीन बरामद हो सकते हैं. प्रार्थी ने बताया, कि आरोपी दिनेश कुमार सोनी उषा इंटरनेशनल एलटीडी और बजाज इलेक्ट्रॉनिक के नाम से नकली समान बनाने और बेचने के साथ ही सप्लाई कर रहा था.

पढ़ेंः Resident strike: 40 मरीजों के ऑपरेशन टालने पड़े, हद तो तब हो गई जब 1 मरीज ने दम तोड़ दिया

इस शिकायत के आधार पर मकराना थाना अधिकारी जितेन्द्रसिंह चारण ने दबिश दी और नकली सामान बरामद किया. पुलिस ने धारा 420 आईपीसी और कॉपीराइट एक्ट की धारा 63 और 65 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मकराना (नागौर). क्षेत्र में गुरुवार को मकराना पुलिस थाने में नकली सामान बनाने, बेचने और सप्लाई करने का मामला दर्ज हुआ है. मकराना पुलिस ने हजारों रूपये की कीमत का सामान भी जब्त किया है.

दुकान में दबिश, नकली सामान जब्त

थाना से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी मनीष जिंदल, स्पीड सर्च एंड सेक्रेटरी नेटवर्क चंडीगढ़ ने मकराना थाना उपस्थित होकर बताया, कि प्रार्थी ने मकराना मार्केट का सर्वे किया तो कंचन इंटरप्राइजेज रेलवे स्टेशन रोड का मालिक दीपक कुमार बजाज और उषा कंपनी के चिन्ह लगे नकली सामान सप्लाई करते हुए और बेचता हुआ पाया गया. ऐसे में अगर इस दुकान की रेड की जाए तो दुकान पर बजाज और उषा कंम्पनी के नकली मार्क के लगे हुए चूल्हे, सिलाई मशीन बरामद हो सकते हैं. प्रार्थी ने बताया, कि आरोपी दिनेश कुमार सोनी उषा इंटरनेशनल एलटीडी और बजाज इलेक्ट्रॉनिक के नाम से नकली समान बनाने और बेचने के साथ ही सप्लाई कर रहा था.

पढ़ेंः Resident strike: 40 मरीजों के ऑपरेशन टालने पड़े, हद तो तब हो गई जब 1 मरीज ने दम तोड़ दिया

इस शिकायत के आधार पर मकराना थाना अधिकारी जितेन्द्रसिंह चारण ने दबिश दी और नकली सामान बरामद किया. पुलिस ने धारा 420 आईपीसी और कॉपीराइट एक्ट की धारा 63 और 65 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Intro:दबिश देकर पुलिस ने नकली सामान जब्त किया
नकली समान बनाने, बेचने तथा सप्लाई करने का मामला मकराना पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। प्रकरण दर्ज किये जाने के साथ ही मकराना पुलिस ने हजारों रूपये की कीमत का सामान भी जब्त किये जाने की कार्रवाही की है।
बाईट:- 1, जितेन्द्रसिंह चारण थाना अधिकारी मकराना
Body:मकराना थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी मनीष जिंदल पुत्र सुरेंद्र जिंदल निवासी स्पीड सर्च एंड सेक्रेटरी नेटवर्क चंडीगढ़ ने मकराना थाना उपस्थित होकर बताया कि प्रार्थी मकराना मार्केट का सर्वे किया तो कंचन इंटरप्राइजेज रेलवे स्टेशन रोड का मालिक दीपक कुमार सोनी गैस चुला, बजाज तथा सिलाई मशीन, रॉड हीटर, उषा कंपनी के रूम मीटर सप्लाई तथा बेचता हुआ पाया गया और नकली मार्का के लगे हुए सामान बेच रहा था। अगर इस दुकान की रेड की जाए तो दुकान पर उसका बजाज व ऊषा कंम्पनी के नकली मार्का के लगे हुए चूल्हें, सिलाई मशीन, बरामद हो सकते हैं। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी दिनेश कुमार सोनी ने ऊषा इंटरनेशनल एलटीडी व बजाज इलेक्ट्रॉनिक के नाम से नकली समान नकली समान बनाने को बेचने सहित सप्लाई कर रहा था। Conclusion:इस शिकायत के आधार पर मकराना थाना अधिकारी जितेन्द्रसिंह चारण मय जाब्ते के दबिश देने उक्त प्रतिष्ठान पर पहुंचे जहां पर पुलिस ने काफी मात्रा में नकली सामान को बरामद किये जाने की कार्रवाही की। वही पुलिस ने धारा 420 आईपीसी एवं कॉपीराइट एक्ट की धारा 63 एवं 65 तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.