नागौर. नागौर पुलिस ने लूट व हनी ट्रैप के प्रकरण में कार्रवाई करते हुए पांच माह से फरार तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया (Nagaur police arrested accused of loot case) है. आरोपियों ने पांच माह पहले श्रवणराम को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर 90 हजार रुपए लूट लिए थे.
जानकारी के अनुसार पांच माह पहले मुण्डघसोई निवासी श्रवणराम किसी काम से लूणवा गया हुआ था. शाम को जब वो घर आ रहा था, तो रास्ते में कालूराम व उसकी पत्नी कमला और अन्य तीन साथियों ने उसको रास्ते में ही रोक लिया और उसकी बाइक की चाबी निकाल ली और उसके साथ मारपीट करने लगे. आरोपियों ने श्रवणराम को चाकू, छुरा व बन्दूक से धमकाया और उसे छेड़छाड़ व दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर उससे 90 हजार रुपए छीन लिए. अपने साथ हुई लूट के बाद पीड़ित ने मारोठ थाने में मामला दर्ज करवाया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी और आखिर मारोठ पुलिस को मामले में सफलता मिली है. मामले में पुलिस ने सुंदर, श्योजीराम और सन्तोष उर्फ गलूड़ी को गिरफ्तार कर लिया है.