नागौर. कोतवाली पुलिस ने चेनार सरपंच योगेश सोलंकी उसके साथी पंकज भाटी के खिलाफ शिकंजा कस दिया है. सरपंच योगेश सोलंकी व उसके साथी पंकज भाटी को IG अजमेर के निर्देश पर गिरफ्तार किया गया है. कोर्ट ने दोनों को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. ताऊसर रोड पर एक दिन पहले जहां दोनो को फिल्मी अंदाज में अजमेर आईजी एस सेंगथिर की स्पेशल टीम ने नागौर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सट्टेबाजी मामले में संलिप्तता के आधार पर उठाया था और अब कोतवाली पुलिस ने सरपंच और उसके साथी के खिलाफ चलती कार में ऑनलाइन सट्टा चलाने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
पढे़ं: ज्ञानदेव आहूजा ने CM Ashok Gehlot पर लगाए गंभीर आरोप, सुनिए क्या कहा...
मामले की जांच नागौर एडिशनल एसपी राजेश मीणा को सौंपी गई है. सरपंच योगेश सोलंकी व उसके साथी पंकज भाटी को कोतवाली पुलिस ने न्यायधीश के समक्ष पेश किया है और 2 दिन के रिमांड पर लिया है. जांच के दौरान अब नागौर पुलिस के साइबर एक्सपर्ट सरंपच के मोबाइल का डाटा खंगाल रहे है.
दूसरी और मंगलवार रात को मामले को लेकर सरपंच के पिता, परिजन और समर्थकों ने कोतवाली थाने के बाहर हंगामा भी किया और इस दौरान उन्होंने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए. मामले की जानकारी देते हुए एएसपी राजेश मीणा ने बताया कि योगेश सोलंकी के खिलाफ पूर्व में ऑनलाइन सट्टा चलाने और बुकी का काम करने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं. इसके मद्देनजर सरपंच की रेंज ऑफिस अजमेर से निगरानी की जा रही थी. इनपुट के आधार पर मंगलवार को रेंज की स्पेशल पुलिस टीम ने नागौर शहर में कार्रवाई कर योगेश सोलंकी व उसके साथी पंकज भाटी को पकड़ा और पूछताछ की थी. दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 3/4 गैंबलिंग एक्ट, आईपीसी की धारा 420, 120, 66 आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है.