ETV Bharat / state

नागौरः नव निर्वाचित सभापति समरीन भाटी ने कहा- पर्दानशी महिला भी जन सेवा के कार्यों को करती है - Makrana City Council

नागौर जिले मकराना नगर परिषद की नव निर्वाचित सभापति समरीन भाटी ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र की यही खूबसुरती है कि एक पर्दानशी महिला भी बड़े से बड़े पद पर पहुंचकर जन सेवा के कार्यो को करती है. उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में सब को समानता का अधिकार प्राप्त है.

Pardanashi woman also performs public service functions, nagore news, नागौर न्यूज
पर्दानशी महिला भी जन सेवा के कार्यों को करती है
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 8:54 PM IST

मकराना (नागौर) जिले मकराना नगर परिषद की नव निर्वाचित सभापति समरीन भाटी ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि भारतीय लोकतंत्र की यही खूबसुरती है कि एक पर्दानशी महिला भी बड़े से बड़े पद पर पहुंचकर जन सेवा के कार्यो को करती है.

पर्दानशी महिला भी जन सेवा के कार्यों को करती है

वहीं कहा कि गृहकर लगाये जाने को लेकर सरकार की ओर से पूर्ववर्ती बोर्ड के समय जो आदेश दिये गये थे उन्हे लागू कर पाना बोर्ड की सहमति पर है. पूर्व में भी बोर्ड की बैठकों में गृहकर का विरोध किया गया था और जब तक बोर्ड की सहमति नहीं होती गृहकर यहां पर लगाना संभव नहीं है. उन्होने एक सवाल के जवाब में कहा कि मकराना में आवारा साण्डों और गायों की समस्या काफी है, इस समस्या के समाधान को लेकर गो शाला संचालकों से वार्ता कर गायों को गो शाला पहुंचाये जाने की कार्रवाई की जायेगी. वहीं उन्होंने कहा कि शहर के प्रमुख मार्गों पर पेड़ पौधे लगाये जाने का कार्य भी नगर परिषद की ओर से किया जायेगा.

पढ़ेंः कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान करने पहुंचे बीजेपी और कांग्रेस के पार्षद

इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था भी करवाई जायेगी. उन्होने बताया कि नगर परिषद के बोर्ड की नियमित रूप से बैठक आयोजित की जाएगी. शहर के विकास कार्यों को लेकर चर्चाएं की जायेगी और शहर का विकास गति से करवाया जायेगा. सभापति समरीन भाटी ने यह भी बताया कि मकराना के गुवाड क्षेत्र में 40 वर्षो के बाद किसी पार्षदों को सभापति बनने का गौरव प्राप्त हुआ है. नगर परिषद के प्रथम सभापति मरहूम गुलाम मुस्ताफ यहां से पार्षद का चुनाव जीतकर ही सभापति बने थे और इन्होने जिस प्रकार से शहर के विकास में योगदान दिया था उसे आज भी यहां की जनता भूल नहीं पाई है.

मकराना (नागौर) जिले मकराना नगर परिषद की नव निर्वाचित सभापति समरीन भाटी ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि भारतीय लोकतंत्र की यही खूबसुरती है कि एक पर्दानशी महिला भी बड़े से बड़े पद पर पहुंचकर जन सेवा के कार्यो को करती है.

पर्दानशी महिला भी जन सेवा के कार्यों को करती है

वहीं कहा कि गृहकर लगाये जाने को लेकर सरकार की ओर से पूर्ववर्ती बोर्ड के समय जो आदेश दिये गये थे उन्हे लागू कर पाना बोर्ड की सहमति पर है. पूर्व में भी बोर्ड की बैठकों में गृहकर का विरोध किया गया था और जब तक बोर्ड की सहमति नहीं होती गृहकर यहां पर लगाना संभव नहीं है. उन्होने एक सवाल के जवाब में कहा कि मकराना में आवारा साण्डों और गायों की समस्या काफी है, इस समस्या के समाधान को लेकर गो शाला संचालकों से वार्ता कर गायों को गो शाला पहुंचाये जाने की कार्रवाई की जायेगी. वहीं उन्होंने कहा कि शहर के प्रमुख मार्गों पर पेड़ पौधे लगाये जाने का कार्य भी नगर परिषद की ओर से किया जायेगा.

पढ़ेंः कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान करने पहुंचे बीजेपी और कांग्रेस के पार्षद

इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था भी करवाई जायेगी. उन्होने बताया कि नगर परिषद के बोर्ड की नियमित रूप से बैठक आयोजित की जाएगी. शहर के विकास कार्यों को लेकर चर्चाएं की जायेगी और शहर का विकास गति से करवाया जायेगा. सभापति समरीन भाटी ने यह भी बताया कि मकराना के गुवाड क्षेत्र में 40 वर्षो के बाद किसी पार्षदों को सभापति बनने का गौरव प्राप्त हुआ है. नगर परिषद के प्रथम सभापति मरहूम गुलाम मुस्ताफ यहां से पार्षद का चुनाव जीतकर ही सभापति बने थे और इन्होने जिस प्रकार से शहर के विकास में योगदान दिया था उसे आज भी यहां की जनता भूल नहीं पाई है.

Intro:मकराना नगर परिषद की नव निर्वाचित सभापति समरिन भाटी ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र की यही खुबशुरती है कि एक पर्दानशी महिला भी बडे से बडे पद पर पहुंचकर जन सेवा के कार्यो को करती है। भारतीय संविधान में सब को समानता का अधिकार प्राप्त है। भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता को बनाये रखने में महिलाओं को अहम योगदान रहा है। पर्दा करना भी भारतीय संस्कृति का ही हिस्सा है।

बाईट:- 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7 समरिन भाटी नव निर्वाचित सभापति नगर परिषद मकराना

Body:नव निर्वाचित सभापति समरिन भाटी मंगलवार को पत्रकारों से मुखातिब हो रही थी। उन्होने कहा कि गृहकर लगाये जाने को लेकर सरकार की ओर से पूर्ववर्ती बोर्ड के समय जो आदेश दिये गये थे उन्हे लागू कर पाना बोर्ड की सहमति पर है। पूर्व में भी बोर्ड की बैठकों में गृहकर का विरोध किया गया था और जब तक बोर्ड की सहमति नहीं होती गृहकर यहां पर लगाना संभव नहीं है। उन्होने एक सवाल के जवाब में कहा कि मकराना में आवारा साण्डों एवं गायों की समस्या काफी है, इसे समस्या के समाधान को लेकर गो शाला संचालकों से वार्ता की जाकर गायों को गो शाला पहुंचाये जाने की कार्रवाही की जायेगी। साथ ही आवारा घुम रहे साण्डों के निये एक नन्दीशाला का निर्माण भी करवाया जायेगा। शहर के सौन्दर्यकारण को लेकर भी उन्होने कहा कि नगर परिषद के पास भूमि का अभाव है, ऐसे में शहर के दानदाताओं एवं सरकार से भूमि उपलब्ध करवाये जाने हेतु आग्रह किया जायेगा ताकि यहां पर एक सार्वजनिक पार्क का निर्माण हो। शहर के प्रमुख मार्गो पर पेड पौधे लगाये जाने का कार्य भी नगर परिषद की ओर से किया जायेगा। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर समुचित प्रकाश की व्यवस्थ भी करवाई जायेगी। उन्होने बताया कि नगर परिषद के बोर्ड की नियमित रूप से बैठके आयोजित की जाकर शहर के विकास कार्यो को लेकर चर्चाएं की जायेगी और शहर का विकास गति से करवाया जायेगा। इसमें किसी भी प्रकार से भेद भाव नहीं रखा जायेगा। मकराना शहर को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाना ही मुख्य लक्ष्य है। उन्होने कहा कि उनके पिता कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मकराना जाकिर हुसैन गैसावत की ओर से विधायक रहते हुए 2008 से 2013 तक जिस प्रकार के विकास के नये आयाम स्थापित किये थे उसी के अनुरूप विकास कार्यो को गति दी जायेगी। Conclusion:सभापति समरिन भाटी ने यह भी बताया कि मकराना के गुवाड क्षेत्र में 40 वर्षो के बाद किसी पार्षदों को सभापति बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। नगर परिषद के प्रथम सभापति मरहूम गुलाम मुस्ताफ यहां से पार्षद का चुनाव जीतकर ही सभापति बने थे और इन्होने जिस प्रकार से शहर के विकास में योगदान दिया था उसे आज भी यहां की जनता भूल नहीं पाई है। ठीक इसी प्रकार गुवाड क्षेत्र से ही मकराना के विकास के कार्यो को गति प्रदान की जायेगी। इसके लिये स्थानीय निवासी हाजी मुख्त्यार अहमद गहलोत, मंजूर अहमद गहलोत सहित स्थानीय नागरिकों से मशविरा किया जायेगा और सभी की मंशा के अनुरूप ही विकास के कार्यो को करवाये जाने की योजनाएं तैयार की जायेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.