मकराना (नागौर) जिले मकराना नगर परिषद की नव निर्वाचित सभापति समरीन भाटी ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि भारतीय लोकतंत्र की यही खूबसुरती है कि एक पर्दानशी महिला भी बड़े से बड़े पद पर पहुंचकर जन सेवा के कार्यो को करती है.
वहीं कहा कि गृहकर लगाये जाने को लेकर सरकार की ओर से पूर्ववर्ती बोर्ड के समय जो आदेश दिये गये थे उन्हे लागू कर पाना बोर्ड की सहमति पर है. पूर्व में भी बोर्ड की बैठकों में गृहकर का विरोध किया गया था और जब तक बोर्ड की सहमति नहीं होती गृहकर यहां पर लगाना संभव नहीं है. उन्होने एक सवाल के जवाब में कहा कि मकराना में आवारा साण्डों और गायों की समस्या काफी है, इस समस्या के समाधान को लेकर गो शाला संचालकों से वार्ता कर गायों को गो शाला पहुंचाये जाने की कार्रवाई की जायेगी. वहीं उन्होंने कहा कि शहर के प्रमुख मार्गों पर पेड़ पौधे लगाये जाने का कार्य भी नगर परिषद की ओर से किया जायेगा.
पढ़ेंः कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान करने पहुंचे बीजेपी और कांग्रेस के पार्षद
इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था भी करवाई जायेगी. उन्होने बताया कि नगर परिषद के बोर्ड की नियमित रूप से बैठक आयोजित की जाएगी. शहर के विकास कार्यों को लेकर चर्चाएं की जायेगी और शहर का विकास गति से करवाया जायेगा. सभापति समरीन भाटी ने यह भी बताया कि मकराना के गुवाड क्षेत्र में 40 वर्षो के बाद किसी पार्षदों को सभापति बनने का गौरव प्राप्त हुआ है. नगर परिषद के प्रथम सभापति मरहूम गुलाम मुस्ताफ यहां से पार्षद का चुनाव जीतकर ही सभापति बने थे और इन्होने जिस प्रकार से शहर के विकास में योगदान दिया था उसे आज भी यहां की जनता भूल नहीं पाई है.