ETV Bharat / state

चार साल तक आपस में लड़ते रहे गहलोत-पायलट, अब छह महीने बचे हैं तब पिटारा खोला है-संजीव बालियान - नागौर की लंबे समय से की जा रही मांग पूरी हुई

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान गुरुवार को राजस्थान के नागौर जिले के दौरे पर थे. उन्होंने यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सचिन पायलट के विवाद पर तल्खी दिखाई. साथ की मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों का भी बखान किया.

nagaur gehlot Pilot kept fighting for 4 years
चार साल तक आपस में लड़ते रहे गहलोत-पायलट
author img

By

Published : Jun 22, 2023, 8:53 PM IST

Updated : Jun 22, 2023, 10:27 PM IST

अब छह महीने बचे हैं तब पिटारा खोला है-संजीव बालियान

नागौर. यहां राजस्थान के नागौर दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि चार साल तक आपस में लड़ते रहे अशोक गहलोत और सचिन पायलट. अब छह महीने बचे हैं तब पिटारा खोला है. साथ ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जुबानी हमला बोला. इसके अलावा उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल कि उपलब्धियां भी गिनाईं.

नागौर की लंबे समय से की जा रही मांग पूरी हुईः केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विकास कार्यों के साथ-साथ हर मोर्चे पर देश मजबूत हुआ है. विदेश नीति, आंतरिक सुरक्षा हुई है मजबूत. केंद्रीय मत्सय एवं पशुपालन मंत्री संजीव बालियान ने नागौर के बीजेपी ऑफिस में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान में 4 साल तक गहलोत व पायलट आपस में लड़ते रहे और अब जब केवल 6 महीने बचे हैं, तब अशोक गहलोत ने अपना पिटारा खोला है. उन्होंने जो घोषणाएं की हैं वह काम कैसे पूरे होंगे. वहीं बालियान ने मोदी सरकार के 9 साल के दौरान नागौर जिले में जो विकास के कार्य केंद्र सरकार ने करवाएं हैं. उनके बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नागौर में जो लंबे समय से मांग की जा रही थी. उस मांग को मोदी सरकार ने पूरा किया है.

ये भी पढ़ेंः सीएम गहलोत के बयान पर पीयूष गोयल का पलटवार, बोले-पहले अपने बेटे और विधायकों का भ्रष्टाचार देखें

पूरे जिले में बिछाया गया सड़कों जालः संजीव बालियान ने आगे कहा कि नागौर में मेडिकल कॉलेज बन रहा है. पूरे जिले में सड़कों का जाल बिछाया गया है. नागौर में केंद्रीय विद्यालय भी खोला गया है. साथ ही विश्वभर में भारत की मजबूत हुई छवि को लेकर भी बालियान ने जिक्र किया. दुनियांभर में भारत की ताकत नजर आ रही है. हर मोर्चे पर हमारा देश मजबूत हुआ है. संजीव बालियान ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान देश की विदेश नीति मजबूत हुई है. जिसका असर भी देखने को मिला है. आज दुनियां भारत का लोहा मानती है. आंतरिक सुरक्षा के मामले में भी मोदी सरकार ने मजबूती से काम किया और देश आंतरिक रूप से भी सुरक्षित हुआ है.

पहलवानों को किया संतुष्टः पहलवानों द्वारा बृजभूषण शरण सिंह पर जो आरोप लगाए उस पर भी मीडिया ने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान से सवाल पूछा. जिस पर उन्होंने कहा कि पहलवानों ने गृहमंत्री और खेल मंत्री से मुलाकात की. पहलवानों की बातों को सरकार ने सुना, इस मामले में पहलवान अब संतुष्ट हैं.

अब छह महीने बचे हैं तब पिटारा खोला है-संजीव बालियान

नागौर. यहां राजस्थान के नागौर दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि चार साल तक आपस में लड़ते रहे अशोक गहलोत और सचिन पायलट. अब छह महीने बचे हैं तब पिटारा खोला है. साथ ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जुबानी हमला बोला. इसके अलावा उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल कि उपलब्धियां भी गिनाईं.

नागौर की लंबे समय से की जा रही मांग पूरी हुईः केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विकास कार्यों के साथ-साथ हर मोर्चे पर देश मजबूत हुआ है. विदेश नीति, आंतरिक सुरक्षा हुई है मजबूत. केंद्रीय मत्सय एवं पशुपालन मंत्री संजीव बालियान ने नागौर के बीजेपी ऑफिस में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान में 4 साल तक गहलोत व पायलट आपस में लड़ते रहे और अब जब केवल 6 महीने बचे हैं, तब अशोक गहलोत ने अपना पिटारा खोला है. उन्होंने जो घोषणाएं की हैं वह काम कैसे पूरे होंगे. वहीं बालियान ने मोदी सरकार के 9 साल के दौरान नागौर जिले में जो विकास के कार्य केंद्र सरकार ने करवाएं हैं. उनके बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नागौर में जो लंबे समय से मांग की जा रही थी. उस मांग को मोदी सरकार ने पूरा किया है.

ये भी पढ़ेंः सीएम गहलोत के बयान पर पीयूष गोयल का पलटवार, बोले-पहले अपने बेटे और विधायकों का भ्रष्टाचार देखें

पूरे जिले में बिछाया गया सड़कों जालः संजीव बालियान ने आगे कहा कि नागौर में मेडिकल कॉलेज बन रहा है. पूरे जिले में सड़कों का जाल बिछाया गया है. नागौर में केंद्रीय विद्यालय भी खोला गया है. साथ ही विश्वभर में भारत की मजबूत हुई छवि को लेकर भी बालियान ने जिक्र किया. दुनियांभर में भारत की ताकत नजर आ रही है. हर मोर्चे पर हमारा देश मजबूत हुआ है. संजीव बालियान ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान देश की विदेश नीति मजबूत हुई है. जिसका असर भी देखने को मिला है. आज दुनियां भारत का लोहा मानती है. आंतरिक सुरक्षा के मामले में भी मोदी सरकार ने मजबूती से काम किया और देश आंतरिक रूप से भी सुरक्षित हुआ है.

पहलवानों को किया संतुष्टः पहलवानों द्वारा बृजभूषण शरण सिंह पर जो आरोप लगाए उस पर भी मीडिया ने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान से सवाल पूछा. जिस पर उन्होंने कहा कि पहलवानों ने गृहमंत्री और खेल मंत्री से मुलाकात की. पहलवानों की बातों को सरकार ने सुना, इस मामले में पहलवान अब संतुष्ट हैं.

Last Updated : Jun 22, 2023, 10:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.