नागौर. जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी व पुलिस अधीक्षक श्वेता धनकड़ ने रविवार को डीडवाना के बांगड़ अस्पताल में कोविड़ मरीजों के लिए उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके पश्चात जन अनुशासन पखवाड़ा के दौरान चल रहे वीकेंड कर्फ्यू का निरीक्षण करते हुए शहर का रूट मार्च किया.
पढ़ें: Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 15809 नए मामले, कुल आंकड़ा पहुंचा 514437
अतिरिक्त जिला कलेक्टर रिछपाल सिंह बुरड़क ने बताया कि नागौर जिला व पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ ने बांगड़ अस्पताल में कोविड व्यवस्थाओं के संबंध में निरीक्षण किया. उन्होने कोविड रोगियों की देखभाल व उपचार के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए जरूरी निर्देश दिए. इस दौरान जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने अस्पताल के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का भी निरीक्षण किया. अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेण्डर की संख्या, ऑक्सीजन व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली. मौजूद चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि प्लांट से रोजाना 20 डी टाइप के सिलेंडर का लगातार उत्पादन हो रहा है. इसके अतिरिक्त दो ऑक्सीजन मैनिफोल्ड रूम की व्यवस्था भी है जिनसे 8-8 सिलेंडर ऑक्सीजन सीधे वेंटिलेटर को दी जाने की सुविधा है.
इसके बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर रिछपाल सिंह बुरड़क, उपखण्ड अधिकारी हनुमाराम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता, पुलिस उपअधीक्षक गोमाराम सहित अधिकारियों आदि की टीम के साथ शहर के प्रमुख मार्गो पर रूट मार्च किया. एडीएम रिछपाल सिंह बुरड़क ने बताया कि बांगड़ अस्पताल में अपने स्तर की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं. उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन की कमी या व्यवस्था के अभाव में किसी भी रोगी को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.