नागौर. जिले के सदर थाना क्षेत्र (Nagaur Sadar Thana) के अमरपुरा गांव में रुपयों के लेन-देन में हत्या का मामला सामने आया है. दो भाइयों के बीच रुपयों के लेन-देन को लेकर बीती रात कहासुनी हुई और इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे पर लाठी से वार किया. इस बीच सिर पर अंदरुनी चोट लगने से 23 वर्षीय सीताराम जाट गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
मामले में सीओ विनोद कुमार ने बताया कि मृतक सीताराम के साथ उसके भाई की रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था. इस बीच दोनों भाइयों ने एक-दूसरे पर लाठी से वार किया, जिसमें गंभीर रूप से जख्मी हुए सीताराम की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें - पति ने पत्नी और नवजात को उतारा मौत के घाट, यह है कारण
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं, हत्यारे पोकरराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.