नागौर. जिले के लाडनूं विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक और युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष मुकेश भाकर होम क्वॉरेंटाइन हो गए हैं. दरअसल लाडनूं से पंजाब गए एक दर्जन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद विधायक मुकेश भाकर और उनके समर्थकों को भी होम क्वॉरंटाइन किया गया है.
विधायक मुकेश भाकर ने एहतियात के तौर पर कोरोना जांच भी करवाई है, जिसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है. हालांकि विधायक मुकेश भाकर का कहना है कि, वो पूरी तरह स्वस्थ हैं और एहतियात के तौर पर उन्होंने अपनी जांच कराकर खुद को होम क्वॉरेंटाइन किया है. मुकेश भाकर के साथ उनके 26 साथियों का भी लाडनू में टेस्ट किया गया है और उन्हें भी एहतियात के रूप में क्वॉरेंटाइन किया गया है.
पढ़ेंः जोधपुर: बोरून्दा थानाधिकारी की लापरवाही ने ली कंमाडो की जान, हत्या का मामला दर्ज
बता दें कि, तीन दिन पहले लाडनूं से पंजाब भेजे गए लोगों को विधायक मुकेश भाकर और उनके समर्थकों ने भोजन कराया था. जब वो लोग पंजाब पहुंचे तो उनमें से 10 से ज्यादा लोगों की कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, कांग्रेस मुकेश भाकर ने मंगलवार को युवा कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर मास्क पहनो इंडिया अभियान का शुभारंभ भी किया था.