ETV Bharat / state

Shocking News: कुचामन में नवजात को छोड़कर फरार हुई 'मां' - हेड कांस्टेबल सुंदर सिंह डोगीवाल

कुचामन शहर में नवजात बच्चा मिलने का मामला सामने आया है. फिलहाल बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल में चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है.

mother absconds leaving newborn baby
mother absconds leaving newborn baby
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 19, 2023, 10:18 AM IST

कुचामनसिटी. मां कोई शब्द नहीं, बल्कि बच्चे के लिए पूरी दुनिया होती है, लेकिन अगर वो ही मां बच्चे को बीच मझधार में छोड़ दे तो फिर आप उसे क्या कहेंगे? कुचामन शहर से एक ऐसा ही वाकया सामने आया है, जहां एक 'मां' अपने नवजात बच्चे को एक घर के सामने छोड़कर चली गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल सुंदर सिंह डोगीवाल ने बताया कि बुधवार रात को लुहारिया मोहल्ले के कलकती कोठी स्थित एक मकान के गेट के पास से एक नवजात बच्चा बरामद हुआ है, जिसे कोई वहां छोड़कर चला गया था.

वहीं, बच्चे के रोने की आवाज सुनकर मकान के लोग बाहर आए तो उन्होंने बच्चे को कपड़े में लिपटा पाया. इसके बाद पूरे मोहल्ले में शोर मच गई और आसपास के लोग वहां एकत्रित हो गए, जिन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को अपने कब्जे में लेकर उसे उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया. फिलहाल बच्चा शिशु रोग वार्ड में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. हरीश ढाका की निगरानी में है और बताया गया कि वो पूरी तरह से स्वस्थ है.

इसे भी पढ़ें - डूंगरपुर : जन्म के 24 घंटों के भीतर ही नवजात को छोड़कर चली गई मॉं

अज्ञात मां तो अपने कलेजे के टुकड़े को छोड़ चली गई, लेकिन यहां कई लोग बच्चे को अपने साथ रखने को तैयार हैं. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. हरीश ढाका ने बताया कि बच्चे को गुरुवार सुबह पुलिस सुरक्षा में शिशु गृह नागौर भेज दिया जाएगा. चिकित्सक ने बताया कि बच्चे का जन्म 10 से 12 घंटे पहले का हुआ है. फिलहाल बच्चा पूरी तरह से नॉर्मल है. वहीं, राजकीय जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. प्रह्लाद बाजिया ने कहा कि राजस्थान सरकार की ओर से प्रदेश के कई अस्पतालों में पालने लगवाए गए हैं, ताकि कोई मासूमों को कचरे के ढेर या खुले में न फेंके. कुचामन के जिला अस्पताल में लगे पालना गृह में भी 12 नवजात अब तक मिल चुके हैं, लेकिन ये बच्चा पालने में नहीं, बल्कि सड़कों व अन्य स्थानों पर फेंक मिले थे.

कुचामनसिटी. मां कोई शब्द नहीं, बल्कि बच्चे के लिए पूरी दुनिया होती है, लेकिन अगर वो ही मां बच्चे को बीच मझधार में छोड़ दे तो फिर आप उसे क्या कहेंगे? कुचामन शहर से एक ऐसा ही वाकया सामने आया है, जहां एक 'मां' अपने नवजात बच्चे को एक घर के सामने छोड़कर चली गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल सुंदर सिंह डोगीवाल ने बताया कि बुधवार रात को लुहारिया मोहल्ले के कलकती कोठी स्थित एक मकान के गेट के पास से एक नवजात बच्चा बरामद हुआ है, जिसे कोई वहां छोड़कर चला गया था.

वहीं, बच्चे के रोने की आवाज सुनकर मकान के लोग बाहर आए तो उन्होंने बच्चे को कपड़े में लिपटा पाया. इसके बाद पूरे मोहल्ले में शोर मच गई और आसपास के लोग वहां एकत्रित हो गए, जिन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को अपने कब्जे में लेकर उसे उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया. फिलहाल बच्चा शिशु रोग वार्ड में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. हरीश ढाका की निगरानी में है और बताया गया कि वो पूरी तरह से स्वस्थ है.

इसे भी पढ़ें - डूंगरपुर : जन्म के 24 घंटों के भीतर ही नवजात को छोड़कर चली गई मॉं

अज्ञात मां तो अपने कलेजे के टुकड़े को छोड़ चली गई, लेकिन यहां कई लोग बच्चे को अपने साथ रखने को तैयार हैं. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. हरीश ढाका ने बताया कि बच्चे को गुरुवार सुबह पुलिस सुरक्षा में शिशु गृह नागौर भेज दिया जाएगा. चिकित्सक ने बताया कि बच्चे का जन्म 10 से 12 घंटे पहले का हुआ है. फिलहाल बच्चा पूरी तरह से नॉर्मल है. वहीं, राजकीय जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. प्रह्लाद बाजिया ने कहा कि राजस्थान सरकार की ओर से प्रदेश के कई अस्पतालों में पालने लगवाए गए हैं, ताकि कोई मासूमों को कचरे के ढेर या खुले में न फेंके. कुचामन के जिला अस्पताल में लगे पालना गृह में भी 12 नवजात अब तक मिल चुके हैं, लेकिन ये बच्चा पालने में नहीं, बल्कि सड़कों व अन्य स्थानों पर फेंक मिले थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.