मकराना (नागौर). सोमवार को मकराना नगर परिषद में जिला प्रभारी, वन और पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने क्षेत्र के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान मंत्री ने कहा, कि जनता को राहत पहुंचाने का काम समय पर होना चाहिए और जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से कराने की जिम्मेदारी अधिकारियों की है.
सुखराम विश्नोई ने ये भी कहा, कि अधिकारियों की ये जिम्मेदारी है, कि वे ये तय करें, कि सरकार की हर योजना का लाभ पात्र जन को ही मिले. मंत्री ने दो टूक कहा, कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होने मकराना शहर में पेयजल, चिकित्सा, शिक्षा और सड़कों की जानकारी ली और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. मकराना नगर परिषद की नवनिर्वाचित सभापति समरीन भाटी ने भी मंत्री से मुलाकात की और शहर की विभिन्न समस्याएं रखीं. सुखराम विश्नोई ने इन समस्याओं पर जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया है.
विधानसभा में उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, कि गहलोत सरकार ने गरीबों के लिए मुफ्त दवा योजना लागू की है, जिसे दूसरे प्रदेशों की सरकारें भी लागू कर रहीं हैं. इन योजनाओं की वजह से राजस्थान का देश ही नहीं दुनिया में भी एक अलग मुकाम स्थापित हुआ है. लिहाजा सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए.
पढ़ें: VIRAL VIDEO: कांग्रेस नेत्री रंजू रामावत की फिसली जुबान, राहुल गांधी को लेकर दिया ये बड़ा बयान
वहीं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने भी क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को बैठक में प्रमुखता से उठाया और अधिकारियों को इनका समाधान करने को कहा. उन्होंने अधिकारियों से ये भी कहा, कि जो भी पेडिंग कार्य हैं, उनका जल्द निपटारा किया जाए.