ETV Bharat / state

वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने ली समीक्षा बैठक, जन समस्याओं के जल्द समाधान के निर्देश - nagour makrana meeting news

मकराना नगर परिषद कार्यालय में वन और पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने मकराना क्षेत्र के सभी विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. उन्होंने अधिकारियों को जनहित से जुड़े कामों को प्राथमिकता से समय पर पूरा करने के निर्देश दिए. मंत्री ने दो टूक कहा, कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

नागौर मंत्री विश्नोई बैठक, nagour Minister Vishnoi meeting
वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने ली समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 7:49 PM IST

मकराना (नागौर). सोमवार को मकराना नगर परिषद में जिला प्रभारी, वन और पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने क्षेत्र के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान मंत्री ने कहा, कि जनता को राहत पहुंचाने का काम समय पर होना चाहिए और जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से कराने की जिम्मेदारी अधिकारियों की है.

वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने ली समीक्षा बैठक

सुखराम विश्नोई ने ये भी कहा, कि अधिकारियों की ये जिम्मेदारी है, कि वे ये तय करें, कि सरकार की हर योजना का लाभ पात्र जन को ही मिले. मंत्री ने दो टूक कहा, कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होने मकराना शहर में पेयजल, चिकित्सा, शिक्षा और सड़कों की जानकारी ली और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. मकराना नगर परिषद की नवनिर्वाचित सभापति समरीन भाटी ने भी मंत्री से मुलाकात की और शहर की विभिन्न समस्याएं रखीं. सुखराम विश्नोई ने इन समस्याओं पर जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया है.

विधानसभा में उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, कि गहलोत सरकार ने गरीबों के लिए मुफ्त दवा योजना लागू की है, जिसे दूसरे प्रदेशों की सरकारें भी लागू कर रहीं हैं. इन योजनाओं की वजह से राजस्थान का देश ही नहीं दुनिया में भी एक अलग मुकाम स्थापित हुआ है. लिहाजा सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए.

पढ़ें: VIRAL VIDEO: कांग्रेस नेत्री रंजू रामावत की फिसली जुबान, राहुल गांधी को लेकर दिया ये बड़ा बयान

वहीं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने भी क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को बैठक में प्रमुखता से उठाया और अधिकारियों को इनका समाधान करने को कहा. उन्होंने अधिकारियों से ये भी कहा, कि जो भी पेडिंग कार्य हैं, उनका जल्द निपटारा किया जाए.

मकराना (नागौर). सोमवार को मकराना नगर परिषद में जिला प्रभारी, वन और पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने क्षेत्र के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान मंत्री ने कहा, कि जनता को राहत पहुंचाने का काम समय पर होना चाहिए और जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से कराने की जिम्मेदारी अधिकारियों की है.

वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने ली समीक्षा बैठक

सुखराम विश्नोई ने ये भी कहा, कि अधिकारियों की ये जिम्मेदारी है, कि वे ये तय करें, कि सरकार की हर योजना का लाभ पात्र जन को ही मिले. मंत्री ने दो टूक कहा, कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होने मकराना शहर में पेयजल, चिकित्सा, शिक्षा और सड़कों की जानकारी ली और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. मकराना नगर परिषद की नवनिर्वाचित सभापति समरीन भाटी ने भी मंत्री से मुलाकात की और शहर की विभिन्न समस्याएं रखीं. सुखराम विश्नोई ने इन समस्याओं पर जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया है.

विधानसभा में उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, कि गहलोत सरकार ने गरीबों के लिए मुफ्त दवा योजना लागू की है, जिसे दूसरे प्रदेशों की सरकारें भी लागू कर रहीं हैं. इन योजनाओं की वजह से राजस्थान का देश ही नहीं दुनिया में भी एक अलग मुकाम स्थापित हुआ है. लिहाजा सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए.

पढ़ें: VIRAL VIDEO: कांग्रेस नेत्री रंजू रामावत की फिसली जुबान, राहुल गांधी को लेकर दिया ये बड़ा बयान

वहीं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने भी क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को बैठक में प्रमुखता से उठाया और अधिकारियों को इनका समाधान करने को कहा. उन्होंने अधिकारियों से ये भी कहा, कि जो भी पेडिंग कार्य हैं, उनका जल्द निपटारा किया जाए.

Intro:मकराना नगर परिषद कार्यालय में सोमवार को जिला प्रभारी, वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्रोई ने मकराना उपखण्ड क्षेत्र के अधिकारियों की एक बैठक ली। Body:बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री बिश्रोई ने कहा कि जनता को राहत पहुंचाने का कार्य अधिकारियों द्वारा समय पर किया जावे। जन हित के कार्यो को प्राथमिकता से करवाये जाने का दायित्व अधिकारियों का है और वे अपने कर्तव्यों से कभी भी विमुख नहीं रहे। जनता की समस्याओं के समाधान को लेकर सार्थक प्रयास करे तथा सरकार की हर योजना का लाभ पात्र जन को मिले इसका विशेष ध्यान रखा जावें। कार्य में लापरवाही कभी भी सहन नहीं की जायेगी। उन्होने कहा कि सरकार गरीब एवं जरूरतमंदों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाती है औ इन योजनाओं की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब इनका लाभ लोगों को मिले। मंत्री बिश्रोई ने मकराना शहर में पेयजल, चिकित्सा, शिक्षा, सडक़ों की दशा आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। वही मकराना नगर परिषद की नवनिर्वाचित सभापति समरीन भाटी के द्वारा मंत्री के समक्ष शहर की विभिन्न समस्याओं को रखा तथा इनके समाधान की मांग की। Conclusion:इस पर मंत्री ने शीघ्र ही कार्रवाही करने का भरोसा दिलाया। इसी प्रकार प्रदेश की विधानसभा में उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कार्य प्रणाली की भूरी भूरी प्रशसा करते हुए कहा कि सरकार ने गरीबों को मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाई है। आज हमारे मुख्यमंत्री गहलोत की मुफ्त दवा योजना को देश के अन्य प्रदेशों की सरकारे भी बढे चाव से लागू कर रही है। इन योजनाओं की वजह से राजस्थान प्रदेश का देश ही नहीं दुनिया में भी एक अलग मुकाम स्थापित हुआ है। सरकार की योजनाओं की क्रियान्विती में किसी भी प्रकार से लापरवाही नहीं बरती जावें। वही कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मकराना जाकिर हुसैन गैसावत ने भी मकराना से जुडी विभिन्न समस्याओं को बैठक में प्रमुख्ता से उठाया तथा अधिकारियों से इनके समाधान के लिये कहा। साथ ही उन्होने मंत्री से भी आग्रह किया कि मकराना की ज्वलंतशील समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जावें ताकि यहां की जनता का सरकार पर विश्वास बना रहे। उन्होने अधिकारियों से कहा कि जो भी पेडिंग कार्य है उनका शीघ्र निस्तारण किया जावें। इस मौके पर नगर परिषद के उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी, उपखण्ड अधिकारी सैय्यद शीराज अली, तहसीलदार दिनेश शर्मा, डिप्टी सुरेश कुमार, सी आई जितेन्द्रसिंह चारण, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता गोपीचंद वर्मा, नगर परिषद के आयुक्त संतलाल मक्कड़, पंचायत समिति के विकास अधिकारी उगमाराम डूडी, पार्षद इफ्तेखारूद्दीन, मेहन्दी हसन गैसावत, नोरतमल सिंगोदिया, शाहनवाज उर्फ शानू गहलोत, पूर्व पार्षद मंसूर चौधरी, उमर सिसोदिया सहित अदि मौजूद रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.